Posts

Showing posts from October, 2021

नहीं मिलता

नहीं मिलता  मुकद्दर मुझे ज़िंदगी का मेरी अब तो बालिग हो चला हूं मैं नहीं मिलता वापिस मुझे खोया हुआ रुतबा मेरा बेहूदा मज़ाक बनकर रह गई शख्सियत मेरी नहीं मिलता मुझे खोजने पर भी मक़सद मेरा खुदा भी अब मुझमें दिलचस्पी लेता नहीं करता हूं फ़रियाद पर वो मेरी कभी सुनता नहीं....

मुस्कुराहट से तुम्हारी

मुस्कुराहट से तुम्हारी मेरी ज़िंदगी में नूर है और, ये नूर मुझे जिंदगी में अपनी अच्छा लगने लगा है...

रात ने पर फैलाए

रात ने पर फैलाए बस भरनी उड़ान बाकी है रात थोड़ा ठहर जा अभी  तेरे सपनों का आकाश खाली करना बाकी है उड़ना  तू अपने पर फैलाए बादलों के ऊपर जहां से दिखता  पूरा ब्रम्हांड है होगी मुलाक़ात तेरी चंदा मामा और  तारो से जो आसान तेरी उड़ान करेंगे जगमगा कर  रोशन तेरा जहान करेंगे सवेरा होते ही लौट आना  नही तो सूरज चाचू परेशान करेंगे।

My ABAB Poem

Playing is my hobby Scoring is my skill Practice makes me perfect That's why i always win

In my hometown,

In my hometown, where soil still smells of hard work. Where childhood still dances in the streets without music. Where greenery is visible in the fields even today. I still feel the fresh air there in my breath. Used to play where in childhood that deserted ground still exists today. I remember every moment of my hometown, whose faint memory is still in my mind.

तुम्हारा साथ मिल जाता

तुम्हारा साथ मिल जाता अगर मुझे हमदम मेरे तो सफ़र ज़िंदगी का मेरी सुहाना होता, मिल जाती अगर मोहोब्बत तुम्हारी तो मैं तुम्हारा दीवाना होता, भर देता तुम्हारे दिल में इतनी मोहोब्बत अपनी के तुम्हारी बेवजह मुस्कुराने की वजह आज मैं होता।

The sky is busy tonight.

The sky is busy tonight. The sky is also completely empty today, it seems that the preparations for some upcoming festival are going on, the night is also taking full time to get ready, the moon is also absent with the stars today, the sky will also be lit up with sparkling lights because Deepawali is approaching.

I wake up early when

I wake up early when the whole world is asleep, I leave home with my life under the shadow of the stars, I run here and there to measure the distance of my success from my goal, sweating hard every morning And I start getting tired of life.

A writer is someone who

Inspires his readers with his thoughtful words. A writer writes his imagination in his own words, which he feels while writing and sees and understands the world from his perspective, and author compels the readers to think about.

संवाद ज़रूरी है

हर मसला सुलझ जायेगा ज़िंदगी का पर करनी हमे एक दूसरे से बात ज़रूरी है, रिश्ता बरक़रार रहेगा बस हमारे दर्मियां गलतफेमी को मिटाना ज़रूरी है, अटूट रिश्ते के लिए हमे एक दूसरे के दिल के जज़्बात समझना ज़रूरी है, जिंदगी इम्तेहान लेती है हमेशा पर एक दूसरे पर करना विश्वास ज़रूरी है, सुख दुःख लगा रहेगा साथी ज़िंदगी में बस एक दूसरे की मुस्कान बनना ज़रूरी है...

क्या ढूँढते हो बाज़ारों में

क्या ढूँढते हो बाज़ारों में ये सवाल हर शख्स मुझसे पूछने लगा है ढूंढता हूं अपना सुकून ज़िंदगी का सुना है बिकने लगा है आजकल बाज़ारों में कतार में लगा हूं भीड़ बहुत है कहीं मेरी क़िस्मत का सुकून खरीद न ले कोई एक शख्स बैठा है अपने गमों को लेकर जिसका मिलता नही खरीददार कोई नही पूछे जो अगर कोई तुमसे, क्या ढूँढते हो बाज़ारों में तो कहना खुशियां मेरी.....

Sundays are meant for

Sundays are meant for not relaxation or not for enjoyment, rather life gives us a day to think about our future. Life never lets us take rest, it wants us to always make good use of our free time and make our life meaningful. Many people waste it on useless things.

पानी को बह जाना है,

पानी को बह जाना है, आंखों से अच्छा लगता है जीवन में दुःख को आकर गुजरना ही पड़ता है खामोश रहने ज़िंदगी चलती नही  समय के साथ ख़ुद को बदलना पड़ता है समय रुकता  नही कभी किसी के लिए जीवन को हमेशा आगे बढ़ते  रहना पड़ता है वैसे ही समय को बहते जाना और हाथो  से फिसलते रहना अच्छा लगता है और हमें दुःख में भी हमेशा मुस्कुराना पड़ता है ....

My 334 poem

Whenever I wander  In my life,  Then hope finds me

गिला करके भी क्या होगा

गिला करके भी क्या होगा जो बिसर गया उसे याद करके व्यर्थ में अपना धैर्य गवाने से क्या होगा मिटाने चाहते हो अगर अपने जीवन का अंधेरा तो मन में आशा का दीपक जलाओ खामखा ख़ुद को जलाने से क्या होगा.....

क्या चाहिए तुझे मेरे दिल

क्या चाहिए तुझे मेरे दिल सुन रहा हूं मैं खामोशी को तेरी तड़प तेरी जानता हूं बेचैन क्यों है दर्द मैं तेरा पहचानता हूं क्यों मुझ पर तू ऐतबार करता नही पूछो तो बताता नहीं, कभी राज़ अपने दिल के दिल में रखने लगा है शायद  मुझको समझने लगा है तू......

किसी के काम आ जाओ

किसी के काम आ जाओ आगे रखो इंसानियत को हमेशा जीवन में कभी तो बेनाम आ जाओ भुला कर अपने मज़हब के बैर को  कभी तो किसी का रोशन  जहान कर दो पुकार दिल  की किसी की सुनकर बिना मोल फर्ज़ को आगे रख कभी बेदाम आ जाओ...

अभी अभी तो मिले थे

वो मुझसे और मोहोब्बत मुझसे बेपनाह कर बैठे, पल दो पल में ही अपनी मोहोब्बत का दरिया मेरे नाम कर बैठे, मैंने तो अभी तक उनको ठीक से जाना भी नही और वो हैं के अपनी सुबह और शाम मुझे समझ बैठे, अभी अभी तो मिले थे हम उनसे और वो मुझ नाचीज को अपना खुदा समझ बैठे, पूछते है क्या तुम भूल गए उन्हे क्या पता के अब वो मेरी हर दुआ की फ़रियाद बन बैठे....

Friendship that last have one thing in common:

Friendship that last have one thing in common: Trusting each other and caring about others more than yourself, never hearing anything wrong about your friend, and willing to fight for each other's respect.

If love had arms,

If love had arms, When sorrow come close to me, he would drive it away with his hands Before going on my wrong path, he used to hold my hand and pull me with his hands, whenever I cry, he hugs me tightly and love wipes my tears with his hands and caresses me on his shoulder.

Morning is that friend

Morning is that friend who always starts my day with new hope. Before I get up, I find her waiting at the door of the house. she running with me everyday and infuses energy in me and makes me feel fresh.

सुन तो सकते हो

सुन तो सकते हो अनकहे अल्फाज़ मेरे दिल के क्यों मुझको इतना तरसाते हो करनी नही है बात अगर मुझसे तो मेरी इन आंखों को तो पढ़  सकते हो, छुपे है मेरे दिल में  जज़्बात कई उनको समझ तो सकते हो शर्माना छोड़कर कम से कम पकड़कर हाथ मेरा अपनी  मोहोब्बत का इज़हार तो कर सकते हो....

वो कोई और नहीं

वो कोई और नहीं मेरा अज़ीज़ है जो मेरे दिल के बहुत करीब है बेजुबान है पर समझदार बहुत है जिसको याद  मेरी गैरमौजूदगी में आती बहुत है लगता बहुत  ही प्यारा है जो मुझको जान से प्यारा है एक यही है जो मेरी खामोशी को समझता है बाकी सब तो तकलीफ देते है.....

When the night gets darker,

When the night gets darker, I look outside and see nothing but darkness all around. There is silence in the night, strange strange sounds are heard very clearly. Somewhere an unknown shadow is seen far away, as soon as it comes near it starts disappearing from the eyes. My body trembles with fear, my breath becomes cold, and I start running in reverse.

जिस गली से हुआ गुज़र तेरा,

जिस गली से हुआ गुज़र तेरा कदमों के तेरे निशा वहां आज  भी है ढूंढता हूं तुझको हर गली और हर जगह जहां तेरी खुशबू आज भी है मिलता नही मुझको पता तेरा शायद तुमको मुझसे नफ़रत आज भी है भूलता नही  तुझे भुलाने पर क्योंकि तेरी सांसों  की महक मेरी सांसों में आज भी है दिखते नही निशा तेरे होंठों के किसी  को जो मेरे होंठों पर आज भी है  बेपनाह मोहोब्बत करते हो मुझसे  जो मेहसूस होती मुझको आज भी है  भटकती है रूह तेरी अक्सर जिसको  इंतज़ार मेरे लौट आने का आज भी है.....

My Poem

Whenever i'm free so i sit down to write when the drops of my words meet each other so the world of my words become.

रात भर दुआ माँगी,

रात भर दुआ माँगी मैंने खुदा से अपने क्योंकि दिन में वो मेरी कभी सुनता  नहीं, माँगा है दुआ में सुकून अपना जो हर दफा मुझे मिलता नही, शायद रूठा हुआ है वो मुझसे और खता मेरी मुझे याद नहीं....

All my roads lead to

All my roads lead to me to a new journey of my life which I love to walk. These roads tell me the address of my destination and I always keep moving forward, I enjoy my journey and reach my destination.

You still burn inside me.

Somewhere in the corner of my heart and I still feel its warmth. Your memories have burnt to smoke and your promises are still burning my heart. I am happy but my heart is also sad when every morning I find ashes in my bed.

लिख रही है चाँदनी,

ख्वाइशों को अपनी कोरे दिल के कागज़ पर लिखती और मिटाती है ख्वाइशों को अपनी  हर बार थोड़ी गुमसुम है मगर आंखें उसकी  बात करती है जो बयां उसकी तड़पती हर रात  करती है बनाकर रात को अपना आईना उससे  कई मर्तबा बात करती है टूट जाते तारे भी जब  पूरी उसकी कोई फ़रियाद होती है।

प्यास ले आई हमें

प्यास ले आई हमें खुद ब खुद दरिया के पास हाथों की ओहखली बनाकर  ज़रा थोड़ी सी प्यास बुझा लूं फिसलता रहा पानी हथेली से मेरी हर दफा प्यास मेरी बढ़ने लगी समझ आया मुझे बहुत यत्नों के बाद पूरे दरिया को समेट लूं अपनी हथेली पर ये मेरे बस की बात नहीं मैं भी प्यासा रह गया और  अधूरी रह गई मेरी प्यास भी.....

My 14 word life poem

Don't be silly and don't shy  in life that's the way make  you different.

Whenever i feel

Whenever i feel My opponents are making fun of me after seeing my thin body. I end up by defeating, I give them a befitting reply.

Home feels like home when

Home feels like home when the mother-in-law considers the daughter-in-law as her daughter. So there will be no debate and the house will not feel like home but a paradise where there will be only happiness.

Creep (noun)

Whenever I feel peace in my life, only then misery starts creeping towards me.

मुझसे कहना चाहिए था

मुझसे कहना चाहिए था एक बार उन्हें यूं मौसम की तरह बदलने की ज़रूरत क्या थी फेंक देते निकालकर दिल अपना जिस्म से अपने मोहोब्बत को मेरी सारे  आम बेइज्जत करने की  ज़रूरत क्या थी....

कुछ घाव ऐसे होते हैं,

कुछ घाव ऐसे होते हैं जो बहुत गहरे होते है दिखते नही कभी किसी को पर रूह को मेरी पूरा  झांझोढ़ देते है जबभी  लगाता है कोई मरहम  मेरे घावों पर तो बहने खून लगता है क्योंकि अक्सर मरहम लागने वाले  घाव को मेरे खुरेद देते है......

सब यही कहते हैं,

सब यही कहते हैं खुश रहाकर जिंदगी में अपनी क्यों मायूस होता है बेवजह  ज़िंदगी में ये सब तो लगा ही रहता है मुसकुराते रहो ज़िंदगी  में अपनी क्योंकि बुरा समय  हमेशा दरवाज़े पर दस्तक नही देता जब आप ज़िंदगी में अपनी खुश रहना सीख जाते है।

If I could travel back in time,

If I could travel back in time, I would want to correct my mistake for which I blame and regret myself to this day.

सामना करना आना चाहिए,

सामना करना आना चाहिए हर परिस्थिति का इंसान को बस उसको खून में अपने उबाल रखना पड़ता है, डर को भगाने के लिए इंसान को कलेजा शेर का रखना पड़ता है, चुप रहने से कुछ नही होता अपनी चुप्पी को दहाड़ में बदलना पड़ता है, वापिस हो जाता है भय भी उल्टे पाऊं जब उसको हौंसला बुलंद आपका दिखता है, हालात कैसे भी हों, पर वक्त को अपने हमे खुद बदलना पड़ता...

Love taught me,

How to create relation with pain. Love taught me how to smile even when feel sad. Love taught me how to make each other feel closer even when we are far away. 

When you really fall for someone,

When you really fall for someone, in the eyes of others, then for whom you did all this, respect for you starts growing in the eyes of that person. Then that person starts giving you more importance than himself.

Conversation

"Good night." "so early?" "Yes, because you make me restless by talking lovingly to me, that's why I want to sleep."

The things we end up remembering are

The things we end up remembering are the lessons we learn from that incident, if we had known earlier, that might not have happened.

तेरी परख न हो सकी,

तेरी परख न हो सकी ए क़िस्मत मेरी तुझे पाकर खुशी का मेरी ठिकाना न रहा अब सोचता हूं के काश  मैं तुझको परख लेता  एक दफा पता चल जाता  मुझे ए क़िस्मत मेरी के  तुझमें चमक कितनी है।

ख़ुद ही उलझ गया हूं,

ख़ुद ही उलझ गया हूं, अपनी उलझनों को सुलझाते सुलझाते, अब तो उलझने मेरी मुझसे बंद कमरे में बातें करने लगी है।

दिल के किसी कोने में,

दिल के किसी कोने में, एक अंजान आवाज़ आती है मेरे कानों में शायद कोई शख्स दस्तक दिल पर मेरे दे रहा है बड़ी मुश्किलों से संभाला है खुद को अब टूट कर बिखरने हिम्मत बची नही मुझमें दिल कोने कोने में ढूंढा मैंने उस शख्स को लगता है अभी भी दिल की एक अंजान दुनिया  की खिड़की खुली है, और वो शख्स वहां से मेरे  ख्यालों में आया जाया करता है...

अब से नहीं होगा,

अब से नहीं होगा, ऐतबार मुझे किसी शख्स पर दोबारा लोग भरोसा सा जीत कर पीठ पीछे से  वार करने लगें हैं और खुदको दुनियां की  नज़रों में मेरा हमदर्द दिखाते है।

ख़ुद ही उलझ गए हैं,

ख़ुद ही उलझ गए हैं, वो अपनी बनाई उलझनों में जो अक्सर कोशिश करते थे मेरी उलझनों को बढ़ाने की खुदा का शुक्र है मेरी उलझने सुलझने लगी है रहमत उसकी जब मुझपर बरसने लगी अब वो लोग ख़ामोश रहने लगे है  और मुझे कहते तो हैं सुलझ गए हैं!...

When parents become old,

When parents get old, childishness starts to show in them. They like to be kids with kids. Sometimes they like not to listen to us like children. When I sit next to him, I like to listen to him. Like he has taken care of me from childhood till now, in the same way I like to be his support now.

My 3 Line Love Poem

When you are with me. So seeing our love. The world begins to smolder.

थम जाता है हर तूफ़ान,

थम जाता है हर तूफ़ान जब उसको मेरा बुलंद हौंसला दिखता है, मुझको आता देख हवा का रुख साथ मेरे बहने लगता है, बढ़ता हूं जब निरंतर आगे वक्त भी कुछ सहमा सहमा सा लगता है, टल जाती है सारी बलाएं भी जब उनको आंखों मेरी कुछ कर दिखाने का सपना दिखता है, जब अंदर से जागता है इंसान, तो वक्त भी बदला बदला  सा लगता है।

हर सुबह ज़िन्दगी है नई,

हर सुबह ज़िन्दगी है नई लगता मंज़र भी बहुत प्यारा है, आज मुझको अपने सपनों को अपने घर लेकर जाना है, करूंगा कोशिश जी जान से जबतक मिलेगी नही मुझे खुशियां मेरी क्योंकि हर  सुबह रौशनी है नई और  नई उम्मीद लेकर अपने घर जाना है...

हर सुबह ज़िन्दगी है नई,

हर सुबह ज़िन्दगी है नई तो लगता मुझे मेरा सफ़र पुराना क्यों है, नई है कश्ती मेरी और नया आसमान है फिरभी लगता मुझे ठहरा हुआ समंदर का पानी क्यों है, जहन में कुछ सवाल है मेरे जिनका कभी मिलता नही जवाब मुझे ऐसा क्यों है, सोचता रहता हूं सपनों को लेकर आंखों में अपनी हर सुबह रौशनी है नई तो मेरे जीवन में अंधेरा क्यों है...

किसी की बेरुख़ी से तंग आकर

किसी की बेरुख़ी से तंग आकर क्या तुम मुस्कुराना छोड़ दोगे बैचेन करता है अगर वो शख्स तुम्हे तो क्या तुम उसकी याद  में रातभर तड़पना छोड़ दोगे मिलता है अगर वो शख्स राहों  में तुम्हारी तो क्या तुम गुजरना  उन राहों से छोड़ दोगे...

My own mistakes taught me

My own mistakes taught me that never give up and keep learning something new from me every time, one day you will definitely be successful.

It's not easy to.... But....

It's not easy to Manipulating your problems every time. But You can't even ignore them.

फिर क्यों रोना,

फिर क्यों रोना क़िस्मत को अपनी जब  बदल पाना उसको को मेरे  बस की बात नहीं क्या  करूं जब मेरे दिल के  नही समझता जज़्बात  कोई करता हूं बातें अपनी  खामोशी से जब पूछता ही नही मेरा हाल कोई फिर  क्यों रोना ज़िंदगी में जब  नही देता मेरा साथ कोई।

Tonight when my head hits the pillow,

Tonight when my head hits the pillow, it takes me to the city of dreams, where everything is made up of my imagination. The moon swings on my finger, I sit above the clouds and count all the stars. I make the sky my blanket, and I lost in my dream world.

आसमाँ से पूछना था,

राज़ खूबसूरती का कहां से लाता है इतने तारे जो खूबसूरत उसे बनाते है रोशन करके आसमाँ को उसमे चार चांद लगाते है बिखरे रहते है मोतियों जैसे पूरे आसमाँ में टीम टीमाकर चांद को बहुत चिड़ाते हैं रोशन कर आसमाँ को रोशनी से अपनी रात को बड़ा मन  मोहोक और हसीन बनाते है देखकर इतने सुंदर आसमाँ को आश्चर्य में हम पड़ जाते है।

Winter arrives like

Winter arrives like the season of love which brings me closer to you, I like winter season because I get warmth from your love in it.

छुप जाते हैं,

छुप जाते हैं, अक्सर वो मुझे देखकर उनको मुझे इस तरह से सताना अच्छा लगता है, ओझल होकर आंखों से मेरी उन्हे मेरी बैचेनी को बढ़ाना अच्छा लगता है, मुझे आंखें बंद करके उन्हे ढूंढना अच्छा लगता है, जब मिल जाते हैं वो मुझको तो लिपटकर मुझसे  उनका बेइंतेहा मुस्कुराना अच्छा लगता है।

When I close my eyes,

When I close my eyes, a strange thought comes to my mind. Who am I, what is my existence, this question comes again and again in my mind, I start looking for answers to my questions, time starts passing through me, then somewhere a golden ray starts appearing, when I see that ray I feel relaxed, slowly my eyes open, when I start getting answers to my questions.

क्या कभी देखा है,

क्या कभी देखा है, मैंने देखा है लोगो को शुक्रिया अदा करते ऊपर वाले का खाने की शुरूरत करने से पहले, क्या कभी किसी इंसान को किसान का शुक्रिया अदा करते देखा है कभी, जो रोज मेहनत कर पसीने से सींचता है धरती को उपजाऊ बनाता है, खैतो मैं बैलों के साथ काम कर उसमे अनाज उगाता है, तपता है सूरज की गर्मी दिनभर और बारिश न हो तो प्यासा रह जाता है, खाता है मेहनत की सुखी रोटी आंसुओं को पीकर अपना दिन गुजार लेता है, मिलता नही उसको सही मोल जब उसकी मेहनत का तो मन को अपने मार लेता है, भूखा रहता है जब जब फ़सल उसकी बर्बाद होती है, रोता है वो क़िस्मत को जब पूरी नहीं उसकी फ़रियाद होती है, बेबस होकर हालात के आगे वो अपना जीवन त्याग देता है, बनकर रह जाती मौत उसकी एक वाकया खबरों में कहीं, क्या कभी कोई उसके पीछे के कहानी पर ध्यान देता है, मैंने तो देखा क्या कभी आपने भी देखा है। कृपया एक पल का समय निकाल कर अपने देश के किसानों का भी शुक्रिया अदा करे क्योंकि भगवान के बाद एक वही है जो कभी किसी को भूखे पेट नही सुलाता अगर वो न हो तो भूखा सारा संसार रह जाएगा।

Respect in 7 words

Always praise your parents for their struggles.

ये अकेला सफ़र,

ये अकेला सफ़र,  मेरी ज़िंदगी का मुझे साथ लेकर चलने लगा है चलते चलते अंजान रास्तों पर मेरा सफ़र मेरी  ख़ामोशी से बात अपने दिल की करने लगा  पकड़कर हाथ मेरा सफ़र मेरा आगे बढ़ता रहा छूने अपने ख्वाइशों के आसमां को उड़ने लगा है पहचानने लगा है मेरा सफ़र मंजिलों को मेरी  ढूंढने लगा रास्ता खुद ब खुद मुझे मंज़िल तक मेरी पहुंचाने लगा है चलता रहेगा कारवां मेरा  और मेरे सफ़र का और वो भी उम्रभर...

Love without communication is like

Love without communication is like two sides of a coin that live together, but never see and meet each other. Love without any medium of communication is full of struggle and a yearning. It is just like living with one hope in mind and spending your whole life waiting for each other.

Love without communication is like

Love without communication is like loving our fantasies, which stay with us in our thoughts but we can never face it for the rest of our life.

सब्र किया मैंने

सब्र किया मैंने खामोशी से गमों का प्याला खाली किया मैंने जुबां पर अपनी आने ना दिया नाम उस  शख्स का जो गुरुर था मेरा रुसवा किया हर बार मुझे बिखर सा गया हूं मैं टूटकर फिरभी हंसते हुए हाथो से उनके ज़हर पिया मैंने...

और एक दिन गुज़र गया

और एक दिन गुज़र गया इंतज़ार करते करते रोशनी का ज़िंदगी हर लम्हा गुज़र रही है आहिस्ता आहिस्ता मेरी उम्र घट रही जाने कब आयेगी खुशी ज़िंदगी में मेरी रोशनी बनकर थक गया हूं ज़िंदगी  को बहलाते फुसलाते अब तो आंखों से बरसाने पानी लगा है दिल को इत्मीनान दिलाते दिलाते और एक दिन गुज़र गया मेरा पर रौशनी मेरी आंखों की अब तक ना मिली मुझे......

The greatest lesson i have learnt from writing is,

The greatest lesson i have learnt from writing is that it doesn't matter what you write but your writing matters, your words need to be meaningful. Feel free to write your imagination and try to find the author hidden within you.

The most beautiful gift of nature is,

The most beautiful gift of nature is a pleasant morning whenever I see this beautiful sight of nature I fall in love with nature. A pleasant morning brings with it different colors of nature. Just like the green trees and plants that make my eyes feel relaxed, the blue color of the sky signifies ambition, the yellow color of the sun lights the lamp of hope in me, the red and pink colors of flowers fill me with love, these I am surprised to see all the colours. The scent of the wet soil in the morning along with the cool breeze fills me with freshness. When i hear the sweet chirping of birds, my heart starts humming.

Even after a tiring day,

Even after a tiring day, I still have a lot of work to do. I have to think about my future, there are still many arrangements left to do to make my tomorrow better. Some wishes of my heart are yet to be fulfilled.

Even after a tiring day,

Even after a tiring day, I want to hold you tightly in my arms. Come a little closer to me and take away all my tiredness with your love, kiss me with your rosy pink lips, refresh  my tired evening a little bit.

It is better to leave when

It is better to leave when When someone takes advantage of your straightforwardness. You should not go where your innocence is made fun of. It is better not to go there, where you are humiliated again and again, the person with whom all this happens, breaks up.

यही अपनी कमाई है,

यही अपनी कमाई है जो खुद को तकलीफ देकर मैंने कमाई है,  जनाब तो गुरूर किस बात का करें मेहनत की रोटी का तो स्वाद ही अलग होता है। सुकून है ज़िंदगी में मेरी शायद यही अपनी कमाई है।

तेरे बिना ये रात,

तेरे बिना ये रात  मुझे अधूरी सी लगती है। मौजूदगी तुम्हारी मुझे जिंदगी, में अपनी अच्छी लगती है।  बेचैन करती है ये रात मुझको हर लम्हा जब याद तुम्हारी मुझे  सताने लगती है। जब होते तुम  साथ मेरे तो मुझे मेरे चेहरे पर  अपनी मुस्कान अच्छी लगती है। बिना तेरे मुझे अपनी सांसें भी पराई सी लगती है।

My 2343 Story

When my  loneliness hurts me.   I talk to myself,  and forgets everything.

The Purest kind of love is,

The Purest kind of love is neither chemistry science nor like Newton's theory. Whoever falls on you like an apple and you fall in love with someone, no one knows when and how pure love comes in your life. Pure love comes in your life as a golden feeling and makes your life beautiful.

पल दो पल का याराना,

पल दो पल का याराना उनका और मेरा ज़िंदगी का किस्सा ही बनकर रह गया, दिखाई देता है अक्स उनका मुझे आज भी  आईने मे अपने जहन में खयाल उनका ही रहता है, मोहोब्बत होती अगर उनको भी मुझसे तो इश्क़ हमारा बुलंदी छू लेता....

आना जाना लगा रहेगा,

आना जाना लगा रहेगा तेरा ऐ मुसाफ़िर जबतक मिलती नही मंज़िल तुझे सफ़र करता रहता है तू हमेशा कभी तू क्यों ज़िंदगी में ज़रा सा भी थकता नही पुकारती है तेरी राह तुझको क्यों तू उनकी सुनता नहीं आना जाना लगा रहेगा तेरा ऐ मुसाफ़िर ज़िंदगी में कभी तू रुकना नही.....

If I were a metaphor

If I were a metaphor  I'd be a truth. I am invincible, I am never defeated. I am immortal, I never die, I'm invisible, nobody can cut me, I am for eternity, I have no end, I am a stone's line, no one can erase me, the time can change, but i never change, I'm the truth, no one can deny me.

सुकून मेरा खो सा गया है,

सुकून मेरा खो सा गया है पर न जाने क्यों तेरे कंधे पर, जब सिर रखता हूं तो, मैं सब कुछ भूल जाता हूं....

इक परिंदे सी ये ज़िन्दगी,

इक परिंदे सी ये ज़िन्दगी, उड़ती है मन में गगन को छूने की आस लिए भटकती रहती है दर बदर एक छोटे से आशियाने का आंखों में ख़्वाब लिए तय कर लेती है मीलों तक का सफ़र चुटकी में ख्वाइशों को अपनी पंख  लगाकर ज़िंदगी मेरी यहाँ वहाँ उड़ रही...

Life is like a bird.

Life is like a bird. Whose purpose of life is only to keep flying in the open sky. Do not imprison him in the cage of your misery because he suffocates and he torments day and night in the cage. Release him to fly in the open sky because he has the courage to touch the heights of the sky. Imprisoned in a cage, he loses his confidence and forgets to fly.

If night were a thief, it would

If night were a thief, it would be steal my happiness or my dreams of life. Maybe she doesn't know that I don't have anything special that she can steal. He finds nothing under my pillow except my sorrows. If she looks around, she would have found a shining chest kept in a dark corner, when she open it, she would find nothing but my loneliness. she had to go empty handed with remorse.

A letter to the moonlight,

If you come, then bring my peace with you, which is lost somewhere. Bring with you my immense love, which lights up my life, I will imprison you in these eyes, even if you want to go, you will not be able to return.

To the moonlight that is visiting me tonight,

To the moonlight that is visiting me tonight, As a gift, I want to give my loving heart to you. Before the arrival, I want to decorate my courtyard with flowers. I want to lay stars in her path, so that the journey from the sky to the earth becomes easy for her and and I want to spend the whole night looking at her.

तेरे हाथों की मेंहदी का रंग,

तेरे हाथों की मेंहदी का रंग मेरी जिंदगी पर भी चढ़ने लगा है, मोहोब्बत में तेरी मैं बेवजह मुस्कुराने जो लगा हूं...

रचा ली मेंहदी मैंने,

रचा ली मेंहदी मैंने तेरे नाम  की अपने हाथों पर देखते है, मोहोब्बत तुम्हारी मेरे हाथों पर कितनी खिलती है.....

Love finds you when

Love finds you when you start feeling incomplete in life. Love finds the good in you despite having millions of flaws in you. Love holds your hand and removes the emptiness of your life and you start loving yourself.

मेंहदी लगा के हाथों पर,

मेंहदी लगा के हाथों पर, जो तुम इतना इतरा रही हो, मेरी ही मोहब्बत का रंग है जो, तुम्हारे हाथों पर दिखने लगा है।

दिल पर दस्तक देने वाले,

दिल पर दस्तक देने वाले, लोग अक्सर अंजान होते है लेकर आते है अपने साथ अपनी बेशुमार मोहोब्बात  पर मेरे सपनों में आने से हर दफा इनकार करते है, क्या पसंद है मुझको वो दिल की बात मेरी हर बार  जान लेते हैं, बताओ ज़रा ख्यालों से निकल कर मेरे क्या तुम दिल में भी आओगे!

अज़माना छोड़ दो

अज़माना छोड़ दो क़िस्मत को अपनी  करना सीखो मेहनत ज़िंदगी में रखो भरोसा खुद पर जीवन में हार पाना तुम्हारा मुश्किल हो जायेगा।

3 Things I Took For Granted In Life

3 Things I Took For Granted In Life  It hurts a lot when dreams are broken. Who never give up, always win. Giving happiness to others gives peace of mind.

वक़्त निकल जाने से पहले

वक़्त निकल जाने से पहले ज़िंदगी की कश्ती को साहिल किनारे ले चल ओ मांझी कहीं कश्ती हमारी बीच भंवर में ना रह जाए। लहरे शोर मचा रही है  खींचकर अपनी ओर  हमे बुला रही है शायद याद  हमको हमारे हर गुनाह करा  रही है....

जाने क्यों लोग,

जाने क्यों लोग, अक्सर भूल जाते है अच्छाइयों को मेरी, बस मेरे गुनाहों को ही क्यों याद रखते है। जानता हूं इंसान हैं ये सब कोई खुदा नहीं, जो मेरे अच्छे कर्मों का हिसाब रखें.....

Fear walks out of the door when

Fear walks out of the door when there is hope around. My fear start trembling when it senses the presence of hope and When fear sees the hand of hope in my hands, it runs away.

If my life were a movie

If my life were a movie, it would be full of tragedy of my life, it would have a drama queen, love affair and father like a villain, my entry would be bang and then there would be some goons thrashing, climax The scene would happen and I would get thrashed and I would bleed. The name of the film would have been Main Bechara Dil Ka Mara.

The sky is a blanket

The sky is a blanket that hovers over our heads all the time. Preserves our environment, which plays with us every season. The sky changes its form every season and every moment, making us feel surprised.

Although the world is quiet,

Although the world is quiet, it does not mean that everything is going well. It can also mean that everyone is praying to God to make their tomorrow better, waiting for the situation to change, so that life becomes happy as before.

चाँद तुम वादा करो

चाँद तुम वादा करो दुःख अपना मुझसे साझा करो ले आयेंगे होंठो पर मुस्कान तुम्हारे भरोसा हम पर थोड़ा ज्यादा करो तरस गया हूं दीदार को तुम्हारे  इंतज़ार में अपने ना तड़पाया करो भर दूंगा झोली तुम्हारी खुशियों से बस एक बार इशारा तो करो....

तुझे नाराज़ नहीं ऐ ज़िंदगी,

तुझे नाराज़ नहीं ऐ ज़िंदगी, टूट कर बिखर गया हूं मैं, बस थोड़ा सा वक्त दे मुझे , खुद को समेटना चाहता हूं....

Comfort (noun)

It is comforting when every morning  I find my life smiling.

ख़ाली पड़े रहे

ख़ाली पड़े रहे  वो प्याले इश्क़ के  दर्द जिसमें बेशुमार मिला प्यासे रह गए हम दोनों मोहब्बत करके जब भी मिला प्याला तो खाली मिला....

काम भी करो, विश्राम भी करो

काम भी करो, विश्राम भी करो जीवन को अपने हर पल हैरान करो आज की मेहनत, कल का सुकून है अपने वक्त का सही इस्तेमाल करो लक्ष्य भेद जीत पर अपना नाम करो चलता रहेगा कारवां यूंही परिश्रम का पंख लगाकर हौसलों से उड़ान भरो.....

One of the greatest lessons i have learnt in life is:

One of the greatest lessons i have learnt in life is: Whose does not value the relationship, It's better to stay away from him. Another is :  Never get involved in the fights of others, otherwise you will have to face the consequences.

When the moon is absent,

When the moon is absent, the night started feeling restless, kept looking for the moon here and there behind the clouds. The lack of moonlight began to disturb all the stars, losing its existence even its stars started disappearing, then everyone would have spent the night without the moon.

आँखों में ख़्वाब ये किसका है,

आँखों में ख़्वाब ये किसका है जो मेरे ख्यालों में बस जाता है दिखता नहीं वो शख्स मुझे पर अक्स उसका अंजान सा लगता है पूछती हूं जब उससे पहचान उसकी तो बड़ा हैरान परेशान सा दिखता है पूछती हूं जब मैं उससे उसका नाम  तो मेरे दिल की दीवार पर अपनी  मोहोब्बत का पैगाम लिखता है...

Life without friends is like

Life without friends is like a mirrorless life, friends are like a mirror that connects you to yourself. Life without friends seems like an incomplete picture in which there is no color, friends make our colorless world colorful and life beautiful.

My 423 Love Poem

Love always discover us when we  want dispell it

If my heart could speak, it'd say

If my heart could speak, it'd say that it is not necessary that the heart of a person who is pleasing to the eyes should also be beautiful, love the one who loves you, hold the hand that never leaves you. Love the one who wipes the tears and doesn't give.

काँटे की तरह चुभ जाता है, इश्क़

काँटे की तरह चुभ जाता है, इश्क़ बंद आंखों से नज़र आता है, इश्क़ दर्द मीठा-मीठा दे जाता है, इश्क़ अक्सर बेवजह यूंही तड़पाता है, इश्क़ रोज़ ख्वाबों में मिलना आता है, इश्क़ ज़रूरत पड़ने पर काम आता है, इश्क़ कभी हसंता तो कभी रुलाता है, इश्क़ बात बात पर रूठ जाता है, इश्क़ रूठे हुए को प्यार से मनाता है, इश्क़, सोए हुए को नींद से जगाता है, इश्क़ एक दूजे के क़दर करना सिखाता है, इश्क़ गलती करने पर मासूम बन जाता है, इश्क़ खुली आंखों से सपने देखना सिखाता है, इश्क़ किसी के इंतज़ार में जीना सिखाता है, इश्क़ खामोशी को पढ़ना सिखाता है, इश्क़ त्याग करना सिखाता है, इश्क़ दूर रहकर भी अपनी याद दिलाता है, इश्क़ प्यार में झुकना सिखाता है, इश्क़ मेहसूस तो होती है चुभन इश्क़ की, अक्सर पर ज़ख़्म नज़र नहीं आता है...

When I fall Short of Words,

When I fall Short of Words, My existence becomes speechless, searches for words passing here and there, in the hope that they may be found. When I ask someone to know about my words, it tells me the place of their mind, maybe some people are angry with me, who often do not mention me even once in their words.

जब मेरे पास शब्दों की कमी होती है,

जब मेरे पास शब्दों की कमी होती है, तो बेजुबान हो जाता है अस्तित्व मेरा, ढूंढता फिरता है शब्दों को यहां वहां से गुजरता हुआ इस आस में के शायद मिल जाए। जब पूछता हूं किसी से पता अपने शब्दों का तो बताता है ठिकाना उनका जहन मेरा, शायद कुछ खफा हैं वो मुझसे जो अक्सर करते नही अपनी बातों में एक दफा भी जिक्र मेरा......

You're like the sun.

You're like the sun. You give me a new hope to live every day, like a new ray of sun. Your love infuses energy in me. Your shining face removes the darkness of my life and I wish that my life always shines like your smile. You are sunshine and you have become essential to my life.

ख़ूबसूरत है ये जहाँ,

ख़ूबसूरत है ये जहाँ, मौसम भी बहुत सुहाना है भरकर तुम्हे आगोश में अपने एक मीठा सा गीत गुनगुनाना है बैठकर इस खुले आसमां के नीचे करनी तुमसे बातें बहुत हैं और  ढूंढती है निगाहें मेरी खुशी को खुदा जाने के मेरी खुशी  और तुम हो कहाँ!

The darkness isn't afraid of,

The darkness isn't afraid of coming close to me, my fear of loneliness draws him towards me. Darkness surrounds me and despair takes hold of me. I start to torment my loneliness, and my silence begins to take my life. When I call my happiness darkness always turns happiness way. Darkness is not afraid of me coming close to me, my fear pulls it to me.

ना करो मुझसे इतनी मोहोब्बत,

ना करो मुझसे इतनी मोहोब्बत के मैं तुम्हारे अक्स की छवि बन जाऊं,  देखता हूं जब जब ख़ूबसूरत चेहरा तुम्हारा सोचता हूं के कहीं कवि मैं न बन जाऊं....

जज़्बात मेरे दिल के,

जज़्बात मेरे दिल के समझ लेते एक बार अगर तो, तुम्हें मुझसे मोहोब्बत हो जाती मेरे अलविदा कहने से पहले....

आज भी वहींं बैठा हूं,

आज भी वहींं बैठा हूं इंतज़ार में तुम्हारे, जहां तुमने मुझसे वादा किया था लौट आने का...

सफ़र-ए-मंज़िल में हूं,

सफ़र-ए-मंज़िल में हूं तलाशने अपनी खुशी देखते है कब तक खफा रहती है वो मुझसे...

मैं शायर हूं तुम,

मैं शायर हूं तुम मेरी ग़ज़ल बन जाओ, हो सके तो मेरे जीने वजह बन जाओ।

पहले बेपरवाह था,

पहले बेपरवाह था मैं ज़िंदगी में अपनी, मोहोब्बत ने तुम्हारी अब आवारा भी बना दिया।

Fireflies remind me of,

Fireflies remind me of that no matter how big the troubles may be, a small lamp of hope can dispel darkness. It doesn't matter if you are small, but what matters is your belief in yourself.

My 2 line life story

When life starts going well then my misfortune starts putting obstacles in it.

Before and after falling in love

Before falling in love Your life is quite an simple. After falling in love Your life becomes complicated.

Before and after falling in love

Before falling in love You are look like bill gates. After falling in love You become a coolie who raises tantrums along with stuff.

चैन नहीं, आराम नहीं

चैन नहीं, आराम नहीं तुम्हारे बिना मेरी कोई  सुबह और शाम नहीं  हर पल तुम्हे याद करना  काम कोई आसान नहीं तुम्हे देखने से ज्यादा  मेरे लिए ज़रूरी कोई  बात नहीं मोहोब्बत में तुम्हारी बेचैन रहता हूं चैन मेरा छीन कर मन ही  मन बहुत मुसकुराते हो तड़पाते हो मुझको रातभर  सपने में जब तुम आते हो जब पकड़ता हूं तुम्हारा  तो क्यों इतना शरमाते हो दीवाना बनाकर मुझको  अपनाvबड़े इतरा के कहते हो  मुझे प्यार करने के अलावा  तुमको क्या कोई काम नहीं...नहीं...

If Sunday were a person,

He would be called the god of laziness, sleeping and eating comfortably all day, lying down, relaxing in bed all day, and not bathing too often. Now we are follow him happily into our life.

3 Habits That Changed My Life

My daily reading habit makes my thinking better. Habit of daily exercise keeps me fit. Habit of never giving up in life make me confident.

प्यार का पौधा लगाना

प्यार का पौधा लगाना तुम इंसा को जीने की  एक नई राह दिखाना  बताना उन्हें अहमियत कुदरत की उन्हें उनकी गलतियों से अवगत कराना  लगाकर पौधा इस धरा पर प्रकृति को ख़ूबसूरत बनाना समझाना सांसों का दुख  उनको और सुख की साँस पाना...

Sleep and I are like,

Sleep and I are like opposite to each other. When I try to sleep, sleep bothers me. Keeps irritating me always doesn't let me sleep and keeps me awake all night. All the time I feel sleepy, it wants to sleep but I don't sleep intentionally, I like to disturb my sleep. Our fights went on with each other all day and all night.

तुम इस तरह आना,

तुम इस तरह आना, जैसे ढलती है शाम धीरे धीरे आना मेरे ख्वाबों में एक खूबसूरत एहसास बनकर रहना मेरे दिल में एक सुनेहरी याद बनकर बस जाना मेरी ज़िंदगी में धीरे धीरे हमेशा के लिए  जैसे होले से आँखों में उतरती है रौशनी...

When I saw you again,

Your face looks like a blooming rose , your eyes started talking to my eyes, the smile on your face captivated me, slowly brought me closer to you. When I saw you, I felt like my search was over.

तुम इस तरह आना

तुम इस तरह आना लेकर आस ज़िंदगी की जो खुबसुरत मेरा जहान करे जो गोद में रोए सुबह शाम मेरा घर का सूना आंगन  आबाद करे तरसु जिसकी एक झलक को वो अपनी तोतली जुबां जिसकी मेरा  गुणगान करे देख झलक उसकी मेरा दिल मुस्कान भरे.....

Solitude in 7 words

When your dreams die and you alive.

Nothing is more important than

Nothing is more important than self-respect in our life. It hurts a lot if someone hurts our self-respect. It seems as if we have no value in their eyes, we are torn apart completely and we separate ourselves from the world, but still our self-respect does not allow us to live peacefully throughout life.

एक एक सांस अपनी,

एक एक सांस अपनी खुदा से उधार मांगी है करना ज़रूरी ज़िंदगी में एक काम बाकी है अकेला छोड़ आया हूं कुछ अपनो को पीछे करना उनके लिए अभी कुछ इंतजाम बाकी है चुकाना है कर्ज किसी  का तो किसी का अभी उतारना एहसान बाकी है मायूस किया जिन्होंने  मुझे ज़िंदगी में मेरी बताने उनके कुछ नाम बाकी है  एक एक सांस अपनी मांगी है उधार खुदा से अभी खुद की खुद से करानी पहचान बाकी है, मांगता रहूंगा माफी खुदा से अपनी हर खता की जबतक जिस्म में मेरे  जान बाकी है........

जबसे होश संभाला है,

जबसे होश संभाला है उदास रहने लगा हूं, मुझे जब याद आता है मेरा बचपन तो हमेशा, बेवजह मुस्कुराता मिलता है मुझे यादों में मेरी....

If the books could speak,

It would tell about the hard work of the author's many nights that he spent awake while writing the story and all the struggles of the writer's life and the moments that the author felt while writing it .

हारना असंभव है,

हारना असंभव है, तेरी जीत की कोई सुबह शाम नहीं निकल तो गया है तू रण में जीत पाना  तुझे औरो के लिए बात आसान नहीं लड़ रहा है जिससे तू वो दिखते आम नहीं झुका सकता है पर्वत को हौंसला तेरा अगर बुलंद हो जीत तेरी होकर रहेगी कैद कर सकता है सूरज को भी मुट्ठी में यदि मानव में साहस है...

Life knocks on my door and says

Life knocks on my door and says you're seems very tired but the journey is not over yet, gather courage and keep your spirits high in life, get up and start walking, your path is waiting for you. I will never let you down in life.

Where there is darkness,

Where there is darkness, there may be sunrise, when you feel anxious and light the lamp of hope with your smile, you will surely find some way out of there.

Night tells me not to

Night tells me not to hide from the dark, don't be afraid to losing yourself rather befriend it. Be like a shining star and make the whole sky sparkle with your light and dazzle everyone's eyes.

मुद्दतें गुज़रीं,

मैं गिरकर संभालता ठोकर लगने पर वक्त गुजरता रहा उम्र मेरी ढलने लगी खुद को ना बदल सका वक्त के साथ  हो गया मशरुफ उलझनों में अपनी इस  कदर के कभी खुद के बारे में सोचने का  वक्त ना मिला एक अरसा बीत गया है खुद से रूबरू हुए अब तो मेरा अक्स  भी मुझे अंजान समझने लगा है।

मोहोब्बत में तुम्हारी हम,

मोहोब्बत में तुम्हारी हम, प्यासे के प्यासे ही रह गए, ज़रा कुछ सीखो बादलों से, बरस पड़ता है जब उसका, दिल करता है धरती की, प्यास बुझाने के लिए......

प्यार वो शहर है

जो किसी की कल्पनाओं से भी ज्यादा खुबसूरत होता है हर किसी  यहां उसका सच्चा प्यार मिल जाता है  हर तरफ प्यार के पंछी उड़ते फिरते है हर गली और चौबारे पर प्यार ही प्यार  दिखाई देता है हर जगह बहता है प्यार यहां की हवाओं में भी जो प्यार का  एहसास कराता है।

प्यार वो शहर है

जहां जब कभी किसी का  प्यार भरा दिल टूटता है तो  उसकी चींख तक सुनाई  नहीं देती.....

Love is a city

Where everyone comes with a dream of love in their eyes and becomes anonymous in its beauty and dazzle. Everyone keeps looking for his true love, someone gets his love and someone's hands remain empty. Here every day someone's heart is broken and shattered, then someone finds love for him.

When life gives you lemons

So all those lemons should be pickled, maybe it will bring some flavor to life.

सबसे मुश्किल होता है,

सबसे मुश्किल होता है ना समझ दिल को समझ पाना, बहुत मुश्किल होता है उसके जज़्बातों पर काबू रख पाना, हो जाती मोहोब्बत इसको हर खूबसूरत चीज़ से बेइंतेहा, करता है ज़िद उसको पाने की बहलाने से बहलता नहीं कभी, बात मेरी सुनता नहीं दिल मेरा ख्वाईशे इसकी बढ़ने लगी हैं, कभी कभी मुश्किल होता है मेरे लिए पूरा कर पाना....

फ़रियाद खुदा से मांगी है,

फ़रियाद खुदा से मांगी है, बस कबूल होनी बाकी है, देखना हैं खुदा को मेरी फ़रियाद,  खूबसूरत कितनी लगती है.....

One of the toughest things i had to do in my life:

One of the toughest things i had to do in my life:  That was I hurt myself. It was no easy task for me. My heart cried a lot and shouted at me but I did not listen to one. I didn't have any other way, I strangled my happiness with my own hands because if I didn't do it, I would probably lose myself for the rest of my life.

दस बातें मुझसे सीखो

पहली बात : काम भावना त्याग दो दूसरी बात : अपने क्रोध को पीना सीखो तीसरी बात : जीवन में लोभ मत करो चौथी बात : मोह माया छोड़ दो पांचवीं बात : मत डरो गौरव को खोने से छठी बात : छोड़ दो ईर्ष्या करना दूसरो से सातवीं बात : अपने मन पर काबू रखो आठवीं : अपने ज्ञान के सागर को बढ़ाओ नौवीं बात : चित्त को खुद पर हावी मत होने दो दसवीं बात : अहंकार मत करो ज़िंदगी में कभी तभी तुम अपने जीवन में राम बन पाओगे.....

Dear Dr. Kalam,

Dear Dr. Kalam, India has a lots of gems in it but no one as like you and You're precious of us. You're became pride of our nation when world named you 'Missile Man'. Your contribution always given India a better future. Your researches and your knowledge makes our future brighter. You're a idealism for us in our life. Feel glad to write something about you.

Victory in 1 line

Always keep moving towards your life goals and then your failure will never touch you.

Being alone doesn't mean

Being alone doesn't mean that I am alone in life, it means I am busy to making new plans for my life and I do not want to share them with anyone because people are often mean, who can not see anyone happy, that's why I choose to be alone for a while so that I can change my tomorrow and make it better than I am today.

रात बिगड़ती क्यों है मुझ पर

रात बिगड़ती क्यों है मुझ पर तेरे बिन रूह मेरी तड़पती क्यों है लेती है जब अंगड़ाइयां मोहब्बत मेरी करवट्टे बदलते बदलते बिस्तर पे रातभर तेरी सांसें मेरी सांसों से झगड़ती क्यों है मोहोब्बत में तेरी इस क़दर निकलती है मेरे जिस्म से मेरी जान क्यों है बाहों में लेकर अपनी मुझे कसलो ज़रा लगता है थोड़ा थोड़ा पिघलने लगी हूं मैं कर देती बेचैन मुझे मोहोब्बत तेरी ना जाने क्यों ख़ामोश हो जाती हूं आहिस्ता आहिस्ता तेरी मोहोब्बत अक्सर करती मुझे बेजान क्यों है।

Love stories often begin with

Love stories often begin with denial and slowly he has to change his refusal to yes. Because there is some goodness in every person, which we can never see with closed eyes, but when we come to know about his goodness, then we fall in love with that person.

दिल को कौन समझाए

दिल को कौन समझाए इश्क़ करना मेरी बस की बात नही चाहना किसी को शिद्द्दत से आसान नहीं होता बहुत दर्द सहना पड़ता है मोहोब्बत में ताह उम्र उसी का होकर रहना पड़ता दिल टूटता और बिखरता है कई मर्तबा इसकी हिफाज़त करना मेरे बस बात नहीं बहते हैं आंसू धारा बनकर इन आंखों से मेरी उन्हे रोक पाना अपने हाथो से शयाद खुदा के बस की बात नहीं पर नादान दिल को कौन समझाए इश्क़ करना हर किसी के बस की बात नहीं....

My 5324 story

My thinking of life feels  makes me stronger and i want to think better.

साथ रहने का मौक़ा मिला है

साथ रहने का मौक़ा मिला है हमे अवसर मिला है टूटे  रिश्तों को फिरसे जोड़ने का  निकाल फेंकनी है अपने दिल से कड़वाहट सारी एक बार उन्हे प्रेम से गले लगाकर खड़े रहेगें एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर त्योहारों का हो रहा शुभारंभ दीए भी जलेंगे और मिठाई भी खायेंगे एक दूसरे के  संग मिलकर जश्न मनाएंगे....

Having you in my life is like

Having you in my life is like a Tom and Jerry who fight and quarrel with each other, love and care for each other, between whom there is a process of quarreling. Can't stay away from each other and seem incomplete without each other.

Adam and Eve were the first ones to

Adam and Eve were the first ones to who invented mere babu ne thana thaya words. Now all of them puts watt of love.

Commitment to me is

Commitment to me is that I never hold back in the difficult times of my life and never give up on them, I fulfill what I decide once, I never run away from the fear of defeat, I face the challenges bravely. Thats are my commitment of life. What's yours.

कौन हिसाब रखे,

कौन हिसाब रखे  खुदा की रहमतों का, जब देता है सबको तो बेहिसाब देता है, छोटा पड़ जाता है दामन उस फ़कीर का भी जो दुआ सबको सुबह और शाम देता है, वो कभी हिसाब नहीं रखता मेरी मन्नतों का, हिसाब तो बंदे रखते उसके जो खर्चा  फरियादो पर होता है, हिसाब तो क़ीमत का रखा जाता है जनाब, जो देता है खुले हाथ  उसका रहमतों का, हिसाब कौन रखे.....

शुभ सोचोगे, शुभ ही होगा

शुभ सोचोगे, शुभ ही होगा खुद सोचोगे तभी तो पाओगे पता अपनी मंजिल का, करोगे परिश्रम आज अगर तो अपना कल बेहतर पाओगे, डरते रहोगे ऊंचाईयों से अगर तो मंज़िल अपनी कैसे पाओगे, मानों न हार कभी जीवन में तभी तो आगे बढ़ते जाओगे, झुकाना सीखो पर्वत को भी तभी तो ऊपर उठ पाओगे, शुभ सोचोगे, शुभ ही होगा जब खुद सोचोगे तब ही तो, सबकुछ ज़िंदगी में पाओगे

What makes my day better is

What makes my day better is my hard work because the more hard work I do today, my tomorrow will automatically become better.

Wearing an engagement ring

Wearing an engagement ring is not just an omen for the two lovers to each other but also marks the beginning of their new life. The engagement ring establishes a new bond between them and also connects their two loving hearts and binds them in the bond of love.

Thanks to make me feel

Thanks to make me feel happy on special day of my life. Your wishes and your blessings makes my B’day better. I would also like to thank those who made me realize that my presence in their busy lives does not matter.

My day gets over, but

My day gets over, but feels incomplete without my happiness and my happiness is in you. My day seems incomplete without your love and your lovely smile. When i see your smiling face feels refreshed me completely. When you hug me I forget all my tiredness and in this way you make my day complete.

I need the kind of love

I need the kind of love that makes me feel special. Who loves me a lot and makes my life a paradise with his endlessly love, take care of me in whole life and support me always by being my shadow and for whom my happiness matters.

ये मेरे रूबरू कौन है,

ये मेरे रूबरू कौन है अक्स तो मेरा ही दिखाई देता है, आईना मेरा मुझे खुद से मिलाने लगता है, शायद भूल गया है खुद का पता या शायद, किसी से अपनी पहचान छुपाता फिरता है, उसकी आंखे बयां करती है उसके दर्द को शायद, इसलिए हर वक्त पलकों को झुकाए रहता है, करता है बहुत कोशिश बात करने की मुझसे, पर हर पल डरा सहमा सा रहता है, ये मेरे रूबरू कौन है शख्स तो जाना, पहचाना सा लगता है....

My 13 words life poem,

My 13 words life poem lifes ups and downs experience teach me a lot makes my future better.

Meeting an old friend after a long time feels like

Meeting an old friend after a long time feels like my old days are back, old memories are refreshed and tears come to my eyes. While talking to each other, the time is not known when it passes.

मेरा दिमाग़ इतना तेज़ है की,

मेरा दिमाग़ इतना तेज़ है की तुम्हें भुलाने के लिए मुझे रोज़ बादाम खाने पड़ते है और  मेरा बहुत खर्चा हो जाता है।

My teacher at school was so cool that

My teacher at school was so cool that they always says be shanti lover and sit down with shanti then a devil smile comes to my face and I sit next to shanti now she is my girlfriend.

बात नहीं होगी अब क्या!

बात नहीं होगी अब क्या! हमारी मुलाकात नहीं होगी यहीं तक का था साथ हमारा नई शुरआत होना कठिन है ज़िंदगी के इस मोड़ पर आकर अलग होना लिखा था हमारा भरोसे की डोर इतनी कच्ची थी बिखर गए प्यार के मोती अब इन्हें समेटना मुश्किल है...

Two things i never regret doing:

Two things i never regret doing:  I never feel remorse in accepting my defeat and accepting the shortcomings in me.

अहम को मिटा दे,

अहम को मिटा दे ऐ खुदा मेरे वहम को मेरे जहन से मिटा दे, जायज़ है नाराज़गी तेरी चाहे तो मुझे, जो मर्जी सजा दे ना छीन मुझसे मेरी, बंदगी बड़ी मुश्किल से कमाई है मैंने, इशारा तो कर खुदा बंदे तू ख़ुद को बचा ले, जी जान लगा दूंगा तेरी रहमत पाने में, बेहिसाब गुनाह किए है मैंने जिंदगी में, वजूद के साथ साथ मेरे अहम को मिटा दे...

A funny thing about life:

A funny thing about life:  Life gives us a new task every day, for us to learn something new every day. But sometimes I feel that I am in the Bigg Boss house and life is on.

In the arms of the night,

In the arms of the night, I don't know why I feel like belonging, every unfulfilled dream of mine seems to come true. Every moment feels lovely when the night takes me in its arms. When it takes me in arms, it removes all my sorrows. The night gives me sweet dreams and makes me sleep with great love and I sleep peacefully in the lap of the night.

चाँद से एक मुलाक़ात,

चाँद से एक मुलाक़ात होने को है फ़रियाद मेरे  दिल की पूरी होने को है लेकर चांद को अपनी आगोश में उसके सारे दुख और दर्द मिटा देंगे हो जायेगी खफा चांदनी चांद से इतनी मोहोब्बत हम चांद पर लूटा देंगे घबरा जायेगी चांदनी भी देखकर मोहोब्बत हमारी रूठा अगर चांद हमसे कभी तो हम उसे मना लेंगे....

Not everyone you meet

Not everyone you meet because it doesn't matter to meet everyone, what matters in our life is just whom we want to meet. We know that when we meet someone, a relationship is formed with him, and it hurts a lot when he leaves after some time. We get to learn something new from every person in our life.

Loneliness in 10 words

I feel lonely when  my silence starts  talking to me.

तन्हाई मेरा हाथ न छोड़

तन्हाई मेरा हाथ न छोड़  सफ़र जिंदगी का अधूरा है अजनबी हूं इस शहर में, तेरे अलावा जज़्बात मेरे यहां समझता कौन है, खुदगर्ज है ये दुनियां बड़ी, जहां रहता हर कोई मोन है, जख्मों को कुरेदकर यहां नासूर बनाया जाता है, पीठ पीछे निंदा करना यहां सभी का काम है, तन्हाई मेरी ज़िंदगी की पहचान बन गई है, रुसवाई मेरा साथ न छोड़ बदनामी में जीने की, अब मुझे आदत सी हो गई है......

If the walls of my room could speak,

If the walls of my room could speak then tells about the journey of my life and tells all my secrets which are imprisoned in those four walls. Tells everyone about my every mistake that I made between them, it warns me from those who do not want my good and always slander me behind my back.

My luck is so bad that

My luck is so bad that Whenever I fall in love with a girl, she marries someone else and I am single again.

My luck is so bad that

My luck is so bad that Whenever I expect anything from my life, my life always disappoints me.

नज़रअंदाज़ करता है मुझे वो,

नज़रअंदाज़ करता है मुझे वो और हर ख्वाईश को मेरी सुनने से लगता है जैसे खुदा भी मुझको अब,  पहचानता नहीं खड़ा रहता हूं दर पर उस खुदा के फिरभी ध्यान उनको मेरा, कभी आता नहीं भूल गाए है शायद  वो मुझे और मेरे वजूद को ज़िंदगी देने, के बाद इस जहान में कैसे करलूँ यकीन  उस खुदा पर जो अब मुझे जानता भी नहीं.....

Three things I stopped doing to gain peace in my life

Three things I stopped doing to gain peace in my life is pay attention to vain things, jealous of others, run away from trouble.

ज़िम्मेदारी है हमारी,

ज़िम्मेदारी है हमारी हर शख्स को बचाने में भागीदारी है हमारी, दिन हो या रात हम पीछे नही हटेंगे हर इंसान को बचाना हर हाल में ज़िम्मेदारी है हमारी, अपने कर्तव्य का पालन करते आए हैं और सदा ही करते रहेंगे देंगे साथ एक दूसरे का, फर्ज़ है हमारा कायम रखना इंसानियत को  सोच में हमारी करेंगे कोशिश पूरी जान अपनी, लगाकर दाव पर बचा लेंगे हर ज़िंदगी को चाहे जान क्यूं ना चली जाए हमारी रखेंगे याद हर उस बलिदान को जिसने बचाई ज़िंदगी बहुत सारी, बदलना होगा हमें खुद को क्योंकि हम ख़ुद अपनी ज़िम्मेदारी हैं....

Night is that friend,

Night is that friend who doesn't ask you anything when you feel sad because it knows your silence. Night teaches us to dream like a friend and shows us the way to fulfill them. Which silently heals our hidden hurt. Night introduces us to ourselves like a friend.

Watching you from a distance feels like

Watching you from a distance feels like looking at the moon from the ground, When I see you smiling, I feel as if my life is smiling standing far away, I am afraid to go near you, lest I lose you, I am afraid that my heart may be broken. That's why I like to keep watching you from afar.

रेतीली दिल की ज़मीं,

रेतीली दिल की ज़मीं पर उनके कदमों के निशा मौजूद आज भी हैं, चले तो गए वो ज़िंदगी से पर उनकी हसीन यादों की,  छाप चमकीली दिल की ज़मीं पर आज भी हैं, नमी सी मेहसूस होती है रेतीली ज़मीं पर दिल की, कहानी उनके अश्कों की कुछ तो बयां करती होगी, पैर भी जख्मी किए होंगे उन्होंने अपने दूर जाते जाते,  ज़िंदगी से मेरी दास्तां उनके सफ़र की सुनानी अभी, अधूरी होगी ठुकरा कर मेरी मोहोब्बत को कमी, उनको भी मेरी खलती होगी, मेरी रेतीली दिल की ज़मीं, को उनका इंतज़ार आज भी है....

I'm one step away,

I'm one step away from my success of life but don't know why I'm not feeling happy. It feels like that I have left my happiness behind, I have left behind my loved ones for the sake of my dreams. I still have a chance to fix everything,  but I can't leave my success when i am just a step away from it, because it hurts when dreams are broken.

Hope disappears,

Hope disappears when you stop believing in yourself, it disappears when your thinking makes you crippled. It Disappears when you're not able to find a solution of your problems. It happens when you start feeling hopeless in front of your troubles.

मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर इतना अच्छा है की,

मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर इतना अच्छा है की  मैं लड़की को देख कर उसकी उम्र बता सकता हूं।

My best friend is so funny that

My best friend is so funny that now I laugh at all his absurdities and forget all my sorrows. Sometimes my life seems like a circus because my friend is no less than a clown.

प्यार से कह देते,

प्यार से कह देते, समझ जाते हम खामोश रहने की  ज़रूरत क्या थी एक बार कह देते, मुझे मोजूदगी मेरी एहसास कराती है तुम्हे तुम्हारे किसी ख़ास का जो अब, तुम्हारे साथ नहीं अफसोस होता है मुझे इस बात का के दिल में तुम्हारे, हम अपनी जगह न बना पाए इतनी मोहोब्बत लुटाने के बाद भी, अगर पुकारते दिल से हमे तो भी हम मुड़ के नहीं आते...

If my life were a song,

If my life were a song, then it was contains the music of my heart, the vocals of the song would be like the ups and downs of my life, my happiness would be the melody and rhythm of my sorrows. Whoever listens to this song once So he would like to hear this again and again.

If life wrote me a letter, it'd read:

If life wrote me a letter, it'd read: When my life is not with me. It would have written why you used to make me so sad when you had many other ways to be happy. Why did you never think about me that what you do, how would I feel. You never cared for me that's why I am leaving you forever. All this was read when I was not in this world to apologize to my life.

नए विश्व का हम निर्माण करें,

नए विश्व का हम निर्माण करें आओ हम सब मिलकर  नए भारत का निर्माण करें बदलकर सोच को अपनी अपनी जीवन में हर नारी का सम्मान करें आओ हम सब मिलकर एक  नए युग का आवाहन करें जिसमे न हो कोई भेदभाव हम उस एक धर्म का निर्माण करें, बैर ना हो जिस बोली में आओ हम उस भाषा का अपने  मुख पर विद्यमान करें, अपने देश के शहीद वीरों का हम आदर सत्कार करें,  आओ हम सब मिलकर मन में यह विश्वास धरें...

I can't go to sleep when,

I can't go to sleep when you're with me. I like to talk sweetly with you till late at night. I love when you fall asleep with your head on my shoulder while talking to me, when you're sleeping looks so cute and beautiful and my whole night passes away by seeing to you, and becomes morning. That's why I can't go to sleep.

मेरी तारीफ़ में सब कहते हैं

मेरी तारीफ़ में सब कहते हैं मेरी वजह से उनकी ज़िंदगी झंडू बाम की दुकान बन चुकी है।

स्वस्थ मानसिकता कैसे विकसित हो,

स्वस्थ मानसिकता कैसे विकसित हो सकती जबतक आप व्यर्थ की बातों पर चिंतन करते रहेंगे, चिंता करना अपने लिए चिता तैयार करने जैसा होता है। हमारे स्वस्थ होते हुए भी हमारी सोच हमे लाचार बना देती है और हमें अपाहिज़ जिससे हम अपने जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते, व्यर्थ की बातो को सोचना छोड़ दो और खुद के बारे में सोचो शुरू करें। स्वस्थ मानसिकता का एक ही गुरु मंत्र है : हमेशा जीवन में खुश रहे, सकारात्मक सोचे, अपने मन में अच्छे विचारों को लाए, जीवन में आशा बनाए रखे और अपने ज्ञान को बढ़ाए। अपनी सोच बदल के देखिए आप खुद ब खुद स्वस्थ मेहसूस करने लगेंगे।

जब तुम्हारी ज़रूरत थी,

जब तुम्हारी ज़रूरत थी मुझे भरी महफ़िल में तब ना जाने तुम्हारे साय ने भी साथ मेरा छोड़ दिया  ढूंढती रही निगाहें मेरी सिर्फ तुम्हे हर जगह मिला न अक्स तुम्हारा नज़रे झुकाकर रोने लगे ख़ामोश पलकों से मेरा दर्द बयां होता रहा.....

My 324 love poem

I loves to My fantasies it gives me strength

It is okay to,

It is okay to avoid some things in your life and get yourself out of it. Sometimes it will be not possible to handle your complications in your life. That's why when you start to ignore them it will be change itself and makes feel okay to you.

Friendship is a book,

Friendship is a book when we start reading the book of friendship, we remember the moments spent with them and we get tears in our eyes. Friendship book contains about to we get to read about their quarrel, trust, promises, love, sorrow and joy.

I am such a bad liar that,

I am such a bad liar that when I start to lying, I stammer while speaking and everyone get know that I am lying.

एक आदत नहीं बदलती है,

एक आदत नहीं बदलती है बाकी वक्त अपने साथ बदल देता है हर शख्स को जो नही बदल पाता वो है नज़रिया उस शख्स का दूसरो  के प्रति सोचने और समझने का इंसान  बदल जाता है पर वक्त उसका लालच  नही बदल पाता सब बदलता है अपने  वक़्त से पर, एक आदत नहीं बदलती है...

My recipe for happiness:

My recipe for happiness: Take a bowl of love, now add some drops of hope, add two pinches of blessings, two teaspoon of beautiful memories, now mix it with spoon of care and cook it on the flame of our sorrows. Here we go!

2 Things i like about my life,

Two things i like about my life that is my life never let's me down in hard times. Whenever i have a mistake in my life and my life never blame on me.

If the stars could fly,

If the stars could fly, the whole sky would be empty. Flying here and there on every street-intersection, when he came in through the window, he would make my room lit up, showing me the beautiful view, disappearing as soon as morning.

Only the heart knows,

Only the heart knows me and my feelings very well. It knows what i want in my life, it knows about that what's makes me happy. That's why i listen to my heart always because 

तुम्हारी कही हर बात,

तुम्हारी कही हर बात, मुझे सच्ची लगती है, तुम्हारे हाथों पे बस मुझे मेरे नाम की मेंहदी, अच्छी लगती है।

मुस्कान अच्छी लगती है,

मुस्कान अच्छी लगती है, मुखड़े पर तुम्हारे, देखता हूं जब उदास, चेहरा तुम्हारा तो, मायूस हो जाता हूं मैं.....

वो आये मेरी ज़िंदगी में,

वो आये मेरी ज़िंदगी में, कुछ इस तरह के, मेरी ज़िंदगी का किस्सा नही, बल्की हिस्सा बन गए।

उन्होंने इल्ज़ाम इतने लगाए,

उन्होंने इल्ज़ाम इतने लगाए के मुझे मशहूर कर दिया, अब तो दुनियां वाले आते जाते मुझपर हंसने लगे हैं।

मांगने से कुछ नही मिलता,

मांगने से कुछ नही मिलता इस जहान में, आजकल दुआ के लिए भी मैंने, लोगों को क़ीमत चुकाते हुए देखा है....

सब्र नहीं करते बनता,

सब्र नहीं करते बनता, इंतज़ार ए मोहब्बत पैग़ाम का तुम्हारे, दिल बेचैन रहता है याद तुम्हे करता है, मेरा दिल नही भरता प्यारी बातों से तुम्हारी, रहता है इंतज़ार तुमसे मुलाक़ात का, आगोश में लेकर तुम्हे बहुत कुछ कहना है, अब तुम्हारे बिन एक पल भी नही रहना है।

My 14 word life story

Hope of my life gives me strength and helps to me forget bad memories.

My friends life is so boring that

My friends life is so boring that even when all out is on, they like to kill mosquitoes by hand. Looking at them, it seems as if they have won the world war.

Ignoring my problems is like,

Ignoring my problems is like to me finding solution for them. My problems irritating me all the time and i don't like that. That's why i am never think about them and i am try to avoid them but that's not happen always. Actually I want problems into my life because life is not fun unless there are problems in life.

खोकर ये मालूम हुआ

खोकर ये मालूम हुआ अंदाजा मेरा गलत था, खोया जो ज़िंदगी से प्यारा था, अहमियत जान न सका, मजबूरी उसकी पहचान न सका, आकर गैरों की बातों में मैंने, उसपर न ऐतबार किया, झूठा समझा वादों को उसके, खोकर ये एहसास हुआ मुझे....

कठिन है रास्ता,

कठिन है रास्ता, जिंदगी ए मंजिल का मेरी, आगे बढ़ता जाता हूं मैं, ज़ख्म मुझे मेरे दिखते नहीं, कांटो भरे बिस्तर पर सो जाता हूं मैं, ठोकरों से भरे है रास्ते मेरे, हर बार गिर के संभाल जाता हूं मैं, कमज़ोर समझते है मुझे मेरे रास्ते, शायद मेरे बारे में कुछ जानते नहीं, पा लेता हूं ज़िंदगी में जो ठान लेता हूं, हौंसला हमेशा बनाए रखता हूं।

The night is incomplete without

The night is incomplete without stars, stars make the night complete with their twinkling light, stars make the night beautiful. Looking at the starry night, it seems as if someone has scattered pearls in the sky and it makes the night more beautiful.

Honesty in 7 words

Honesty always consists in admitting one's mistakes.

हमने भी हुनर सीख लिया,

हमने भी हुनर सीख लिया, हंसी में गम को छिपाने का, पहचानने लगे है लोगों को, और उनके लगाए मुखोटो को, राज़ से पर्दा उठाना सीख लिया, दोहरी शख्सियत जो छिपाते हैं, जिंदगी में ठोकरे खाते खाते, अपना वक्त बदलना सीख लिया.....

फ़ासला काम न आया,

फ़ासला काम न आया, दिल को मेरे आराम न आया, तड़पता रहा दिल मेरा, उन्हे याद करते करते, एक दफा भी जुबां पर, उनकी मेरा नाम न आया, रोते रहे गैरमौजूदगी में उनकी, एक वो हैं जिन्हे मेरा, ख़्याल भी न आया....

Thought of the day

हमारी अज्ञानता ही हमारे विनाश का कारण बनती है।

Waiting for your text is like

Waiting for your text is like waiting for the moon in a cloudy night. Waiting for text is like dying person is waiting for his life.

मुझे मिटा कर क्या पाओगे,

मुझे मिटा कर क्या पाओगे, छुपाकर मेरी पहचान को , जिंदगी में खुश रह पाओगे, कैसे छुपाओगे निशा मेरी, मोहोब्बत के रूह से अपनी, जब देखोगे चेहरा किसी का, खुद को मेरे नज़दीक पाओगे, मिलाओगे नज़रे किसी गैर से, आंखों में उसकी अक्स मेरा पाओगे....

My neighbor is so nice that

My neighbor is so nice that when I go to his house to ask something, he says ask my wife, she knows everything.

हवा से बात करते हम,

हवा से बात करते हम, बादलों के बीच ठिकाना हमारा, रखते है नजर हर परिंदे पर, उड़ते उड़ते आसमान में, लेकर जान हथेली पर, सरहद की रक्षा करते है, सीना चीर के गगन का, जब सामने हम आते हैं, कांपता है आसमान भी, हमारी आने की आहट से.....

One thing that make me happy and sad at the same time :

One thing that make me happy and sad at the same time : When My salary credited in my account makes me happy and then deduction of emi makes me sad.

If i were an airplane,

If i were an airplane, I would flying away somewhere in the sky, I would have been flying so high that no one catch to me. Wandering around the whole world, tells everyone about the my journey. I would fly with the birds in the sky and go beyond the clouds.

सफ़र जारी है यारो,

सफ़र जारी है यारो, अपना जो चल पड़े है, अंजान रास्तों पर, मंजिल की तालाश में, सफर थोड़ा लम्बा जरूर है, पर कभी थकना नही, मिलेगी मंजिल हमारी हमें, हौसला बनाए रखना, सफर शुरू होने को है, बस मंज़िल की तैयारी है यारो...

The moon usually waits for

The moon usually waits for the full moon night because the moon is fully illuminated on the full moon night. When the moon illuminates the whole earth with its moonlight, its happiness knows no bounds. The full moon night gives him his identity.

जो ख़्वाब बन गए,

जो ख़्वाब बन गए, लम्हे ज़िंदगी के मेरी, कभी वो मेरी जिंदगी की, हकीक़त हुआ करते थे, हसीन पल ज़िंदगी के मेरी, अब मेरे लिए सवाल बन गए, जवाब न मिला मुझे मेरे, सवालों का अब वो सवाल, मेरे लिए राज़ बन गए, कभी खास थे हम उनके लिए, आज खुली किताब बन गए.....

Approaching someone for the first time is like

Approaching someone for the first time is like feels uncomfortable, strange thoughts coming into mind. Feels hesitant while talking to him. Think what to talk about and where to start, time is spent just looking at each other.

Tomorrow (Noun)

I don't worry about my tomorrow, I want to make my today better. Because if I get better today, tomorrow will automatically get better. So think about your today, who has seen tomorrow.

ज़रा सोचा नहीं उसने,

ज़रा सोचा नहीं उसने, क्या होगा मेरा खयाल उसको न, मेरा आया होगा बड़ी आसानी से, अलविदा कर दिया मुझे ज़िंदगी से, कसूर क्या था मेरा बताते तो सही, जिक्र तो करते अपनी खुशी बेच कर, उनके गम ख़रीद लेते....

आज के समय में,

आज के समय में, क़िस्मत का धनी होना, भी ज़रूरी है दोस्तों, क्योंकि हर चीज मेहनत से, हासिल नहीं होती....

क़िस्मत का मैं इतना,

क़िस्मत का मैं इतना, भी धनी नहीं शायद, जो मांगू खुदा से वो, आरज़ू मेरी मुकम्मल हो जाए....

ख्वाबों का अपने तकिया,

ख्वाबों को अपने तकिया, बनाकर सोता हूं रातभर, मायूस हो जाता हूं हर सुबह, पलकों पर अपने नमी देखकर, अब तो तकिया भी मेरा मेरे अधूरे, ख्वाबों की दास्तां सुनाने लगा है....

धारा समय की रेत जैसी,

धारा समय की रेत जैसी, हथेली पर ठहरती ही नहीं, बदल देती है वजूद हर ज़र्रे का, उसकी रज़ा के बगैर, चलना सीखिए समय की, धारा के साथ नहीं तो, नही तो अफ़सोस रह, जाएगा उम्र भर के लिए....

मलहम इश्क़ का लगाता हूं मैं,

मलहम इश्क़ का लगाता हूं मैं, मायूस दिलों को राहत दिलाता हूं मैं, हंसना ज़िंदगी में उनको सिखाता हूं मैं, टूटे दिलों की मरम्मत जानता हूं मैं, दर्द उनका अच्छी तरह पहचानता हूं मैं, इश्क़ का मलहम लगाता हूं मैं, उनको जिन्दगी जीना सिखाता हूं मैं.....

Nothing hurts more than,

Nothing hurts more than When our broken dreams don't let us live. It hurts when someone breaks our trust. It hurts more when someone plays with our feelings. It hurts when we don't get what we deserve. It hurts when someone throws us out from their life.

अच्छाई की क़ीमत,

अच्छाई की क़ीमत, चुका रहा हूं मैं ज़िंदगी में अपनी, अच्छाई मेरी मकसद है ज़िंदगी का, भला सबका सोचता रहा खुद के सिवा, मुंह मिया मिठू बनकर लोग, क़ीमत चुकाते है अक्सर मेरी, पीठ पीछे मुझे हमेशा बुराई मिलती है, ना जाने कैसी दौलत कमाई मैंने, अच्छाई करते करते ज़िंदगी में अपनी....

हाँ मैंने भी प्यार किया था,

हाँ मैंने भी प्यार किया था, एक बार नही कई बार किया था, पर प्यार के बदले हमेशा, चप्पल ही मिली उनकी तोहफ़े में.......

उसकी कहानी में मैं,

उसकी कहानी में मैं, लगा ढूंढने वजूद अपना, पर सिवाए खाली पन्नों के, मुझे कुछ न मिला, किरदार कई मिले मुझे, कहानी में उनकी पर, खुद का पन्ना अधूरा पाया, ऐसा लगता है की जैसे वो, वाकिफ नही है अभी तक, मोहोब्बत से मेरी......

You are like a star,

You are like a star who's twinkling all the time at the night. When you light up yourself it show your happiness and when you're not it's look like you're sad. It's depends on you want to want be in your life glowing star who's spread happiness or dim star who's spread sadness. If i were a star I'll spreads happiness all around and when someone had a wish to me I'll fall down for their wish come true.

Darkness taught me,

Darkness taught me always step forward into your life never turn back i am with you. Don't scare to me i will show you the right path. Don't think about your sorrows and worries of life. I will lead you to the light of your life, even if I have to lay fireflies on your path.

3 Things I Fear The Most :

3 Things I Fear The Most : The fear of losing my self-confidence, fear of losing my prestige and fear of emptiness.

Two things that make me feel relieved

Two things that make me feel relieved that is my mother's lap and their handmade food. Nothing in this world can take their place in my life.

Navratri brings,

Navratri brings to me blessings of goddess Durga and teach me reverence of worship and help me to meditation myself. In these days fasting myself for goddess durga it ends the evil inside me.

बंद पड़े हैं रस्ते,

बंद पड़े हैं रस्ते, किस्मत के मेरी, खोल सकूं इन्हे, इतना हुनर नही, मुझमें मैं वो हुनर, कहां से लाऊं, थाम गया है, मेरा जीवन सारा, सोच में डूबा हूं, खोल सके जो, इसको वो दुआ, कहां से लाऊं....

हमारी ज़िंदगी है रात जैसी,

हमारी ज़िंदगी है रात जैसी, अधूरे सपनों की सौगात लिए, खुले जज़्बात और अधूरी बात जैसी, अधूरेपन को हमसे रूबरू कराती हुई, हमारे अधूरे इश्क़ के ख़्वाब जैसी, मायूसी को अपने साथ लिए, हमारी ओर भागती हुई.....

If i were to think of one thing,

If i were to think of one thing i like about myself it'd be my confidence which taught me never to give up in life.

देखा होगा,

देखा होगा आपने जिंदगी को, तैरते हुए किसी मक़सद की तलाश में, मैंने तो अक्सर ज़िंदगी को, बेवजह डूबते देखा है।

Loving someone who doesn't love me back is like,

Loving someone who doesn't love me back is like loving the wind, which is felt but cannot be seen. The lover does not love the feeling of getting love in return, but sacrifices himself for his happiness.

आसान है,

आसान है  इज़्ज़त को बरकार रखना जिंदगी भर मगर मुश्किल है  बदनामी के शोर को रोक पाना 

ख़ुश रहने की एक वजह,

ख़ुश रहने की एक वजह, जो तुमसे शुरू और, तुम पर खत्म होती है, शुरू होता है मेरा हर दिन, तुम्हारी मुस्कान के साथ, आगोश में आकर तुम्हारी, मेरी हर शाम ढलती है, साथ तुम्हारा मेरे लिए, जीने की एक वजह...

My teacher at school

My teacher at school  was so strict that when  we says him to entertain  us they start punish to us.

गुण के साथ साथ हमारी,

गुण के साथ साथ हमारी, आदतें भी एक दूसरे से मिलती हैं, रोते है वो तो एहसास मुझे भी होता है....

हुनर उनका और मेरा,

हुनर उनका और मेरा एक जैसा लगता है, वो बोलते हुए थकते नहीं कभी, और हम उनके बारे में लिखते हुए...

मिला जब उनके अक्स से अक्स मेरा,

मिला जब उनके अक्स से अक्स मेरा, तबसे खुद की पहचान भूल गया हूं मैं, देखता हूं जब खुद को आईने में, तो झलक उनकी ही दिखाई देती है.....

विश्वास उठ सा गया है,

विश्वास उठ सा गया है, अब तो इंसानियत से मेरा, जबसे तड़पते हुए देखा है, बेजुबान को जिंदगी के लिए, आखरी सांस तक उसे था, भरोसा आदम जात पर, आदम जात मुंह सिकोड़, अनदेखा उसे करता गया, थक कर उसने खुदा से, अपनी खुदकुशी मांग ली.....

बैर ना करना कभी,

बैर ना करना कभी ज़िंदगी में क्यूंकि बैर को मैंने हर घड़ी झगड़ते देखा है।

मैंने भी सोचा था,

मैंने भी सोचा था, काश मुझे भी कोई चाहता, इस जमाने की परवाह किए बगैर, काश कोई होता मेरी जिंदगी में, मोहोब्बत के सुनेहरे पलों का, एहसास कराने वाला, भीड़ भरी इस दुनियां में, मुझे कोई अपना कहने वाला, होता कोई मेरे नाम के साथ, अपना नाम जोड़ने वाला, ऐसा हो मैंने भी चाहा था...

Reading and writing mean to me,

Reading to me is to me  increasing my knowledge level. Writing to me is to me  passion of my life.

True beauty lies in,

True beauty lies in lap of the nature. When you see mysterious view of the nature, you find the real hidden beauty of the nature. Then you get to know about beauty everything better.

I open the door of my heart to,

I open the door of my heart to for my happiness of life. Because when i open it for someone else stole it or break my heart. That's why i get worried because i have only single piece of it and other one is missing. I am still waiting for my better half who has the other half of my heart.

On my way,

On my way, maybe I am looking for the destination, I am walking towards my destination by taking steps, I do not know how far, I am walking towards my destination, I do not see the way, I start thinking in the middle of the road, I keep my spirits in my life, maybe I can get my destination.

रास्ते में हूं,

रास्ते में हूं शायद मुझे मंजिल की तलाश है,  कदमों को बढ़ाकर अपनी मंजिल की ओर, चलता जा रहा हूं मैं, पता नही कितनी दूर है, मंजिल मेरी चलता जा रहा हूं मैं, रास्ता दिखाई  नही देता मुझे, बीच डगर सोचने लगता हूं मैं,  हौंसला बनाए रखता हूं ज़िंदगी में अपनी, के आगे चलकर शायद कोई उम्मीद नजर जाए।

Incomplete stories are,

Incomplete stories are make history of life. Their incompleteness makes them complete and generates curiosity in the readers, if the story is complete then it is read and kept aside, the incomplete story leaves its mark on the heart and mind of the reader and reader's start waiting for the end.

बहुत कोशिश की मैंने,

बहुत कोशिश की मैंने, उन्हे अपना बनाने की, मायूसी मिली हर बार, नफ़रत को मोहोब्बत में, बदल ना सका उनकी, लाख प्रयत्नों के बाद, हाथ खाली रहे मेरे, उनका अपनी जिंदगी में, साथ मांगने के बाद, बहुत कोशिश की मैंने, दिल मेरा मेरी सुनता नहीं....

वाबस्ता उल्फत हुई उनसे देखा,

वाबस्ता उल्फत हुई उनसे देखा, जब उनकी आंखों में अक्स अपना....

मम्मी डायलॉग मारती है,

मम्मी डायलॉग मारती है, चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे, मुझे आज तक यही बात समझ नहीं, आई कि आखिर वह चार लोग कौन से हैं? मुझे आज तक नहीं मिले....

शाम और तन्हाई,

शाम और तन्हाई, अक्सर मुझे कुछ याद दिला जाते है, दिलाते है याद मुझे कुछ गलती मेरी, और कुछ हसीन यादें उनसे जुड़ी, दिलाती है याद मुझे अपने बीते दिन पुराने, जब हम भी परवाह खुद की किया करते थे, अब समय की धारा रुकती ही नहीं, मशरुफ रहने लगे आजकल, अपनी ख्वाबों की दुनियां में, जिंदगी की तन्हाइयो के साथ.....

I have such a bad memory that,

I have such a bad memory that is i forget myself when i am with you.

यही होता है अक्सर,

यही होता है अक्सर, जब बेइंतेहा मोहब्बत हो जाती है, किसी शख्स से जाने अंजाने में, ज़रूरत बन जाती है उसकी मोहब्बत , दिल डूबा रहता है बस यादों में उनकी, बातों पर मेरी ऐतबार नहीं करते, बहुत इल्ज़ाम लगाते है मोहब्बत पर मेरी, कहते है मिल जायेगा उन्हे, मुझसे बेहतर चाहने वाला इस जहान में, एक हमे सिवा उनके कुछ सूझता नहीं....

If my mobile phone could speak, it would

If my mobile phone could speak, it would say why am i become your need of life. Why you can't live without me anymore. There are so many things to do then why are you spent your all time with me. Don't use me when you're with yours family and loved ones. That impacts a wrong message to them.

ज़िन्दगी की कली,

ज़िन्दगी की कली, होले होले मुस्कुराने लगी, मेहक इसकी अंजान को, भी अपना बनाने लगी है, ये मन ही मन बहुत, इतराने लगी है, मोहित हो जाता है, इसको देखने वाला, जाने कौनसा जादू, ये चलाने लगी है, सींचने लगी है खुद को, मोहोब्बत से मेरी, दिल में खिलती गई...

One of the best things i did for myself is,

One of the best things i did for myself is avoiding sorrow of my life and listen my heart rhythm and starts dancing on it in my own style. I love to enjoy my happiness and it is one of the best thing of my life.

Love is a mirror,

Love is a mirror it shows your multiple disorder of life. It reflects real image of yours and makes you aware of your shortcomings. It depends on you whether you want change or not, in love you have to change yourself even if you don't want to.

When whatsapp down,

When whatsapp down you will get the time for your loved one, they will happy to get your presence again in their life. Family and your beloved need your attention in their life. You will have to....

My 2 Line Life Poem

Always Think Bigger & Expect Less From Life, Then You Will See Yours Life Glitters All The Time.

Failing in my favourite subject feels like

Failing in my favourite subject feels like a big slap on my face. I feels shame on me and i can't tolerate the pain of failure.

एक शाम की कहानी,

एक शाम की कहानी, कुछ अनकही और कुछ अनजानी, बंजर जमीन न पास बहता पानी, सुखा हुआ पेड़ जिसमे पत्तियां पुरानी, नीले नीले आसमां में, सुर्ख हवाओं का पहरा है, टूटा सा एक आशियाना है, शायद वहां कोई राहगीर ठहरा है, अंजान है वो शायद इस सरजमीं से, दूर-दूर तक न कोई साया है, ना कोई परिंदा दिखाई देता है....

My friend got dumped,

My friend got dumped so many times that nowadays he keeps a dustbin with him. Who knows when it will be needed.

Being a writer means,

Being a writer means a lot to me. I love to write and I want to write all that I learned from my life, I want to write about my experiences which changed my thinking as well as my life, now I see and feel the world from my perspective I have started doing it, maybe my writing will be useful to someone.

तुम तो ऐसे न थे,

तुम तो ऐसे न थे, कभी फिर क्यों तुमने, खुद को बदल लिया,  भूसा भरा था दिमाग में तुम्हारे, अब उससे भी चरना शुरू कर दिया...

ज़िन्दगी जीने का हुनर,

ज़िन्दगी जीने का हुनर, सिखा दे मुझे ऐ जिंदगी, सबको अपना बना सकूं, ऐसा कोई नुस्खा बता दे ज़िंदगी, ख़ामोशी को पढ़ सकूं किसी की, हुनर ऐसा कोई सिखा दे जिंदगी, अश्कों को पलकों में कैद कर सकूं, मुझे हंसना सिखा दे ऐ जिंदगी, हुनर तेरे जैसा मुझमें, आ जाए तो क्या कहना!

There are only two ways to live,

There are only two ways to live, Never give up hope in life and don't expect miracles in your life.

रात ऐसी नज़र आती है,

रात ऐसी नज़र आती है, सितारों से बातें करती हो जैसे, दास्तां अपनी मोहोबात की, तारों को सुनाती होगी, थोड़ा बदनाम तो रात चांद, को भी किया करती होगी, हैरत तो होती होगी चांद को भी, इतने इल्ज़ाम जब उसपर लगती होगी, फिरती होगी नज़रे चुराती हुई चांद से, ओझल हो जाया करती होगी, सुबह की पहली किरण के साथ....

New friends are like ,

New friends are like CMYK, Old friends are like RGB. They makes my life canvas, Colorful without them, My life is like grayscale to me.

New friends are like,

New friends are like tone, Old  friends are like rhythm. When both are with me, brings a new melody to my life, and my life humming all the time.

रात भर जागता रहा कोई,

रात भर जागता रहा कोई, जिंदगी के अंधेरों से भागता रहा कोई, कोई सपने बुनता रहा खुली आंखों से, तो कोई हथेली पर लेकर सपनों, को अपने भटकता रहा दर-बदर, कोई डर रहा था कदमों की आहट से, तो कोई भागता रहा उज्जाले की ओर.....

Happiness (noun)

Happiness means to me everything that makes me happy and things I love to do the most. The way I feel very happy to love you. That's the real happiness means to me.

मेरा गणित इतना ख़राब है की,

मेरा गणित इतना ख़राब है की, जब्भी किसी से नज़रे चार करने की सोचता हूं, तो जवाब में चेहरे पर मेरे पांच नजर आता है।

दिल जिसे चाहता है,

दिल जिसे चाहता है, हर पल जेहन में, ख्याल उनका ही आता है, दूरियां जितनी भी हो दर्मियां, एक प्यारा सा एहसास, उनकी याद दिला जाता है, बेकरार रहता है दिल, उनकी आवाज सुनने के लिए, तभी अचानक उनका, फोन आ जाता है....

Autocorrect knows me so well that

Autocorrect knows me so well thats why its change my uch vichar into uch achaar and my mouth gets watery.

Hope enters when,

Hope enters when a person loses from his life and there is no other way left in his life, hope shows the right way to live life. hope gives him courage and helps him to come out of his dark life.

तुमने होंटो से जो लगाए थे,

तुमने होंटो से जो लगाए थे, वो ख़्वाब मेरे दिल में बसते हैं, दूर रहते हो हमेशा मुझसे, एक हम हैं जो हर वक्त, आपसे मिलने को तरस्ते हैं, दिल को मेरे तरसाते बहुत हो, वादा करके इतराते बहुत हो, होंटों से छूकर मेरे होंटो को, झुकाकर नज़रे ख़ामोशी से, आकर मेरी बाहों में, शरमाते बहुत हो.....

My life is made up of,

My life is made up of goodness of my nature, add some hope in it, add some drop of sweetness, a pinch of fantasies, a bowl full of love, little bit of joy, Now mix them all with hard work of mine. Yup that's my life.

आँखों का पानी बचा रहे,

आँखों का पानी बचा रहे, अम्बर खुशियों का लगे रहे, प्यासा न रहे धरती पर जीवन, बूंदों का मेला लगा रहे, आंसू न हो जीवन में किसी के, ये मौसम धानी बचा रहे...

If moon were a lamp,

If moon were a lamp then there would be no darkness in the house of a poor. It Would have illuminated their life with its light, if the moon had been a lamp, then no poor would have been disappointed by the darkness of his life.

Love doesn't wait for,

Love doesn't wait for to make a stranger its own, love just happens. It doesn't wait for someone acceptance to love. It happens when someone become special for someone life. Love doesn't wait to meet that person, it takes you to him as soon as you close your eyes.

Grief sits next to me and says

Grief sits next to me and says don't expect so much from life, otherwise I will have to come to support you. Do not trust anyone more than the limit because when your trust is broken, I will have to come, be happy, if your patience is broken in life, I will have to come to you.

मैं खुशी को ढूंढने अपनी,

मैं खुशी को ढूंढने अपनी, इस जहान में बेवजाह निकला, संग लेकर अपनी मोहोब्बत, का काफ़िला निकला, मिला जो भी जिंदगी में मुझसे, हर वो शाक्स बेवफ़ा निकला, वजूद भी मेरा अब मुझसे, कुछ खफा निकला,  मैं ढूंढने खुशी को अपनी, बेवजाह निकला.....

My 10 word love story

Your love makes me crazy, and you are my madness.

तुमको अगर जाना ही था,

तुमको अगर जाना ही था, तो मकसद क्या था तुम्हारा, लौट आने का जिंदगी में मेरी, रह गई थी क्या कोई कसर, मुझे रुलाने में या देखना था, कैसे जी रहा हूं यादों, के साथ तुम्हारी, कोशिश तो बहुत की, भूल जाने की तुम्हे, पर कमबख्त दिल ने, मेरी बात न मानी.....

किसका मुंह देखा था आज की,

किसका मुंह देखा था आज की, तेरे जैसा यार मिला मस्ती के समय ठीक, पढ़ाई के वक्त बीमार मिला....

I crack such poor jokes that

I crack such poor jokes that my friends says Jahanpanah tussi great ho taufa kabulo and I get enough tomatoes for the house.

Accepting my mistake is like

Accepting my mistake is like being a sincere person to me. When i feels guilty myself i not able to ignore my mistake. I feel upset until I accept it, and I feel unease until I repent of it.

सुबह अधूरी है जब तक,

सुबह अधूरी है जब तक, साथ उसके आफताब न हो तुम्हारा, अधूरी है जब तक सामने न हो, मुस्कुराता हुआ चेहरा तुम्हारा, चाय का प्याला भी अधूरा लगता है, जब तक उसमे तुम्हारे होंटो की मिठास न हो, हर सुबह अधूरी सी लगती है,  जब तक साथ न हो तुम्हारा......

मैं वही बदलाव हूं,

मैं वही बदलाव हूं, जिसकी कल्पना हर भारत वासी करता है, मैं बदलाव हूं जिसको अपनाने से हर बुरा आदमी डरता हैं, मैं भारत हूं जिसने न कभी काले गोरे का भेद किया, में लहर हूं बदलाव की साथ अपने पूरा हिंदुस्तान लेकर चलता हूं, मैं वही बदलाव हूं जो बच्चा अपनी कक्षा में पढ़ता है, देखता हूं बेबसी अपने अपने इस बदलाव की को सत्ता की ताक़त से डरता है।

If Gandhi ji were alive today

If Gandhi ji were alive today they will have to protest again in favour of corruption now these days. Gandhi ji gave freedom to the country, but if he was alive today, he would have had to oppose the watchmen of religion, those who are engaged in dividing the country in the name of religion. Did he get the country free by thinking this, is this the India of his dreams as he thought.

When there are no stars,

When there are no stars in the sky thats means i plucked them all for your wish come true. 

The night listens,

The night listens to silence of my heart, hears the beat of my heart who misses you every moment. It knows very well my compulsions. You also feel yourself restless in love, you are also yearning to meet like me it knows.

As long as you stay,

As long as you stay in my sight i forget all my worries and you makes my day special with your lovely smile. Your love gives me strength and makes me fearless.

ख़ता मेरी थी,

ख़ता मेरी थी, ये कबूल किया मैंने, जो दिल के हाथों मजबूर होकर, ऐतबार जो तुम पर कर बैठे, बिना कुछ सोचे समझे, बातो में आकर तुम्हारी, शर्मिंदा किया खुद को सारे आम, तुम्हारी खातिर न की परवाह दुनियां की, मैंने अपनी मोहोब्बत को तुम्हारे नाम कर दिया, मोहब्बत ने तुम्हारी मुझे बदनाम कर दिया....

आँखों में लेकर ख़्वाब चले,

आँखों में लेकर ख़्वाब चले, अपने साथ कुछ नए और कुछ पुराने, पूरे होंगे एक दिन ये ख्याल लेकर, कामयाबी की तलाश में, पूरे दिन और पूरी रात चले, लगे छाले पड़ने पैरो में चलते चलते, मेहसूस करता हूं जलन, उन ख़्वाब कि जो दिन-रात जले...

Coffee to me,

Coffee to me enhancing my energy level when i feeling lazy, increases my concentration power, it help me out to refresh my mind.

Poetry is the best way to,

Poetry is the best way to express inner beauty of your heart with your soulful words. Rythm is not important in a poetry but your words must having meaningful.

सितंबर इस तरह गुज़रा,

सितंबर इस तरह गुज़रा, के वक्त का पता ही न चला, बहुत से सबक ये मुझे सिखा गया, सिखाया मुझे जिंदगी जीने का तरीका इसने, मुझे सिखाया बिना स्वार्थ इंसानियत के काम आना, मिला ज़िंदगी से जो मांगे बिना, जाते-जाते उसको अहमियत देना सिखा गया...

वस्त्र कैसे,

वस्त्र कैसे पहने हैं मायने नहीं रखता, मायने रखती है तो सिर्फ व्यक्ति की सोच....

व्यक्ति का कौशल,

व्यक्ति का कौशल प्रोत्साहन से नहीं, बल्की उसके निरंतर प्रयास से निखरता है...

मंज़िल,

मंज़िल सुंदर नहीं होती, बल्की उसे सुंदर उसके रास्ते बनाते हैं....

Simplicity in 9 words

Simplicity is the best way to express inner beauty.

बस अपनी रश्क-ए-क़मर

बस अपनी रश्क-ए-क़मर से मुलाक़ात बाकी है, अपनी चाहत का अफसाना लिखूंगा, उनके दर्मियां बैठकर....

I understood i was in love when

I understood i was in love when i comes to know i love to see her again and again, When she talks to me I loved to see her grooming her hair, i realized i was in love When his troubles started to feel like my own. I realized i was in love when i feel her presence when she's not with me.

आवारगी तू ही बता,

आवारगी तू ही बता, मेरी ज़िंदगी में तेरी रज़ा क्या है, सुकून मेरा खो गया है शायद, पता लगा मेरे इस दर्द की दावा क्या है, ऐ ज़िन्दगी तू ही बता ख्वाइशे तेरी, जिक्र तो कर मुझसे एक बार, पूरी करूंगा हर ख्वाइश तेरी, बस एक उनके दीदार के सिवा....

When i lose my streak

When i lose my streak of love then i think i didn't deserve it. Maybe God has not given the line of love in my destiny.

कई ऐसे राज़ हैं,

कई ऐसे राज़ हैं, इन आँखों में मेरी,  पलकों में कैद कर अपनी, नज़रे झुका के चलने लगे हैं, अब हर किसी से नज़रे, मिलाने से कतराते हैं, राज़ के साथ दर्द बेइंतेहा छुपा, रखा है इस दिल में, बता सकूं ऐसा हमदर्द, मिला नही मुझे...

Being with me is being like in a barber shop.

Let me color your mood and i need to brush up your skills, May i add some hope essense to your life, Let me cut worries from your life, Can i give a perfect touch to your personality. Let's me dry up your tears from your life forever.

Making new friends is like

Making new friends is like making a new beginning of life. Friend is only one person who supports you in every situation. If friends are together, then every happiness is doubled, friends are a part of our life with whom we share all our good and bad things, friends are each other's life.

मेरा दिल जैसे,

मेरा दिल जैसे, बहता हुआ साहिल, किनारे की तलाश करता हुआ, दिल मेरा जैसे एक पंछी, गगन की ऊंचाईयों को छूता हुआ, दिल मेरा आवारा भंवरा, हसीन कलियों को ढूंढता हुआ, मेरा दिल जैसे खुद के लिए, मोहोब्बत भरा दिल तर्शता हुआ....

I find the purpose of life in

I find the purpose of life in makes others life better. Because when i see sorrowful life of others it hurts me a lot. I want that I should make myself worthy so that I can help them without hesitation, I can give them their happiness. I want to live with this purpose only.

जिसने मन को मना लिया,

जिसने मन को मना लिया, उसने खुद पर काबू पा लिया, जिसने अपने चित्त को समझा लिया, उसने जीवन का सतगुण कमा लिया, काबू कर लिया जिसने भावनाओं, और अपने विचारों को उसने, सतगुरु ज्ञान जगा लिया, अपनी चेतना पर सयम पा लिया, उसने अपना आत्म ज्ञान कर, उसने जीवन बना लिया...

I feel bored when

I feel bored when i have nothing to write. Feels like my words ignoring me and teasing me when i need them.

I'll think about it

When someone want to know about my ambition of life wants me to share my plans with him. I leave the discussion and move back to my life ambitions and start thinking about them.

कुछ नहीं तो,

कुछ नहीं तो, मुझे सम्मान मेरा लौटा दे ज़िंदगी, लौटा दे मेरे खुशियों से भरे वो पल, जो मैं भूलने लगी हूं आजकल, ठुकराया मुझे मेरे अपनो और समाज ने, कर बैठी जो मोहोब्बत किसी अनजान से, बेबस होकर उसने भी साथ मेरा छोड़ दिया, तन्हा इस दुनियां के ताने सुनने को, फिरसे जीने की उमंग सजा के बैठी हूं, कुछ नहीं तो दे सकती तो ए जिंदगी, इस सजा के बदले फनाह कर मुझे.....

If waves could talk, they would

If waves could talk, they would tell the story of the sailors journey and struggle. Waves would tell us about those unfinished journey, who lost their lives and got stuck in it forever. If waves could talk they express their sadness.

ख़ुशबू तो देखो...

ख़ुशबू तो देखो, चाय के प्याले की मानों मुझे, अपनी ओर खींच रही हो जैसे, मुझे प्यास है इसकी, शायद मेरा मन पढ़ा हो जैसे, होंठो से छू लो अगर तुम अपने, इसकी मिठास और बढ़ जाए।

My best friend is so sick that

My best friend is so sick that he forgets brushing his teeth. Makes me laughter when i look to him. 

कोशिश करके देखते हैं,

कोशिश करके देखते हैं, जाने ये अंजान राहें अब मुझे ले जायेगी कहाँ, सपने सजाकर अपनी इन आँखों में चलने लगा हूं मैं, जब भी याद आता है मुझे आशियाना मेरा, जो धुंधली यादों में है बसा पलकों पर आंसू दे जाता है, कारवां अंजाना है और मंजिले भी नई सी लगती हैं, मेरी नज़रे ढूंढती रहती हैं मंज़िल को मेरी हर तरफ, मिलेगी या नहीं बस तन्हा इसपर चलता जा रहा हूं मैं, अपने सफर के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा रहा हूं मैं..

The sunlight crawls into my room like

The sunlight crawls into my room like it seeks darkness, it wants to take the darkness away from me, because darkness lowers my morale, and every morning a new ray of sun awakens a new hope in me.

Sorry, I Have Plans (phrase)

Sorry for ignoring you for now a days. I have a plan that can make our future better, and I am doing my best to do so.

The world becomes a better place to live when

The world becomes a better place to live when someone is with you, who takes care of our every need and shows us the right path. Who supports us in every small and big decision of our life, and keeps telling us the difference between right and wrong.

सुबह का प्यारा प्यारा मंज़र,

सुबह का प्यारा प्यारा मंज़र, मुझे आश्चर्य में डाल देता है, जब सूरज की पहली किरण, आसमां में रंग बिखेर कर, जादू अपना चलाती है, वादियों से आती ताज़ी हवा, मेरी सांसों में बस जाती है, डाल-डाल बैठकर पंछी, गीत मधुर सुनाते है, देखता हूं जब ये नजारा, जीवन में रस भरता है, जितनी बार भी देखूं इसे, मन पर जादू करता है...

Your love taught me how to

Your love taught me how to conquer the whole world with love. Your love taught me to take care of myself, your love taught me to see and feel things differently. Your love taught me to dream with open eyes. Your love makes my life beautiful. 

धुन ज़िन्दगी की

धुन ज़िन्दगी की अक्सर गुनगुनाता हूं मैं, बेचैन दिल को राहत दिलाता हूं मैं, अपनी ज़िन्दगी की धुन से दूसरो, की महफ़िल सजाता हूं मैं, किसी को मोहोब्बत का तो, किसी को गम का एहसास कराता हूं मैं, धुन से ज़िन्दगी का सही मतलब समझाता हूं मैं, अपनी धुन से हर शख्स की मायूसी मिटाता हूं मैं, धुन से ज़िन्दगी जीने का तरीका सिखाता हूं मैं, धुन ज़िन्दगी की साँसों पर चलती है, उम्र ढल जाती है पर कब, ये ढलती है ये कोई जानता नहीं, ज़िन्दगी में अपनी गुनगुनाते रहिए हमेशा जाने कब कौनसी धुन आखरी हो....

मुझसे पूछो अगर

मुझसे पूछो अगर, रहता कहां हूं तो, दिल धड़कने लगेगा तुम्हारा, अगर पूछो किसे चाहता हूं, तो मेरी आंखों में अक्स मिलेगा तुम्हारा, पूछो अगर मेरी ज़िंदगी का मकसद, तो मेरे लबों पर होगा नाम तुम्हारा, पूछो अगर खुदा से क्या मांगता हूं, तो बस हाथ थाम लूंगा तुम्हारा ...

My 11 words life story

Love Respect Care Endurance Helper Guide Polite Honest Discipline Donater Sacrifice

I cried for the first time when

I cried for the first time when my dad pass away. I cried so much for the first and last time in my life, now there are no tears left in my eyes. I have forgot how to cry.

I write so bad that

I write so bad that because my point of view is different from others. I am try my best when start writing. Some reader love it and some don't but i never mind it. 

आजकल आईना भी,

आजकल आईना भी, मुझसे गुस्ताखी करने लगा है, मेरे मायूस चेहरे को रात के, अंधेरे में पहचानने लगा है, वजह क्या है मेरी आंखो में, झाँक के जानने लगा है, मेरी खामोशी को पढ़ने लगा है, सवाल करने लगा है मुझसे, कहता है बदल सा गया हूं मैं, शायद नहीं जानता मोहब्ब्त, हो गई है मुझे तुमसे....

Loving you from a distance is like

Loving you from a distance is like loving my dreams and waiting for them to live in reality, distance doesn't matter in love, matters only our love between us.