दस बातें मुझसे सीखो
पहली बात : काम भावना त्याग दो
दूसरी बात : अपने क्रोध को पीना सीखो
तीसरी बात : जीवन में लोभ मत करो
चौथी बात : मोह माया छोड़ दो
पांचवीं बात : मत डरो गौरव को खोने से
छठी बात : छोड़ दो ईर्ष्या करना दूसरो से
सातवीं बात : अपने मन पर काबू रखो
आठवीं : अपने ज्ञान के सागर को बढ़ाओ
नौवीं बात : चित्त को खुद पर हावी मत होने दो
दसवीं बात : अहंकार मत करो ज़िंदगी में कभी
तभी तुम अपने जीवन में राम बन पाओगे.....
Comments
Post a Comment