तुमने होंटो से जो लगाए थे,
तुमने होंटो से जो लगाए थे,
वो ख़्वाब मेरे दिल में बसते हैं,
दूर रहते हो हमेशा मुझसे,
एक हम हैं जो हर वक्त,
आपसे मिलने को तरस्ते हैं,
दिल को मेरे तरसाते बहुत हो,
वादा करके इतराते बहुत हो,
होंटों से छूकर मेरे होंटो को,
झुकाकर नज़रे ख़ामोशी से,
आकर मेरी बाहों में,
शरमाते बहुत हो.....
Comments
Post a Comment