चाँद से एक मुलाक़ात,
चाँद से एक मुलाक़ात
होने को है फ़रियाद मेरे
दिल की पूरी होने को है
लेकर चांद को अपनी
आगोश में उसके सारे
दुख और दर्द मिटा देंगे
हो जायेगी खफा चांदनी
चांद से इतनी मोहोब्बत
हम चांद पर लूटा देंगे
घबरा जायेगी चांदनी भी
देखकर मोहोब्बत हमारी
रूठा अगर चांद हमसे
कभी तो हम उसे मना लेंगे....
Comments
Post a Comment