सबसे मुश्किल होता है,
सबसे मुश्किल होता है
ना समझ दिल को समझ पाना,
बहुत मुश्किल होता है उसके
जज़्बातों पर काबू रख पाना,
हो जाती मोहोब्बत इसको
हर खूबसूरत चीज़ से बेइंतेहा,
करता है ज़िद उसको पाने की
बहलाने से बहलता नहीं कभी,
बात मेरी सुनता नहीं दिल मेरा
ख्वाईशे इसकी बढ़ने लगी हैं,
कभी कभी मुश्किल होता है
मेरे लिए पूरा कर पाना....
Comments
Post a Comment