मुझे मिटा कर क्या पाओगे,
मुझे मिटा कर क्या पाओगे,
छुपाकर मेरी पहचान को ,
जिंदगी में खुश रह पाओगे,
कैसे छुपाओगे निशा मेरी,
मोहोब्बत के रूह से अपनी,
जब देखोगे चेहरा किसी का,
खुद को मेरे नज़दीक पाओगे,
मिलाओगे नज़रे किसी गैर से,
आंखों में उसकी अक्स मेरा पाओगे....
Comments
Post a Comment