यही होता है अक्सर,
यही होता है अक्सर,
जब बेइंतेहा मोहब्बत हो जाती है,
किसी शख्स से जाने अंजाने में,
ज़रूरत बन जाती है उसकी मोहब्बत ,
दिल डूबा रहता है बस यादों में उनकी,
बातों पर मेरी ऐतबार नहीं करते,
बहुत इल्ज़ाम लगाते है मोहब्बत पर मेरी,
कहते है मिल जायेगा उन्हे,
मुझसे बेहतर चाहने वाला इस जहान में,
एक हमे सिवा उनके कुछ सूझता नहीं....
Comments
Post a Comment