साथ रहने का मौक़ा मिला है
साथ रहने का मौक़ा मिला है
हमे अवसर मिला है टूटे
रिश्तों को फिरसे जोड़ने का
निकाल फेंकनी है अपने दिल
से कड़वाहट सारी एक बार
उन्हे प्रेम से गले लगाकर
खड़े रहेगें एक दूसरे के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर
त्योहारों का हो रहा शुभारंभ
दीए भी जलेंगे और मिठाई
भी खायेंगे एक दूसरे के
संग मिलकर जश्न मनाएंगे....
Comments
Post a Comment