कठिन है रास्ता,
कठिन है रास्ता,
जिंदगी ए मंजिल का मेरी,
आगे बढ़ता जाता हूं मैं,
ज़ख्म मुझे मेरे दिखते नहीं,
कांटो भरे बिस्तर पर सो जाता हूं मैं,
ठोकरों से भरे है रास्ते मेरे,
हर बार गिर के संभाल जाता हूं मैं,
कमज़ोर समझते है मुझे मेरे रास्ते,
शायद मेरे बारे में कुछ जानते नहीं,
पा लेता हूं ज़िंदगी में जो ठान लेता हूं,
हौंसला हमेशा बनाए रखता हूं।
Comments
Post a Comment