प्यार वो शहर है
जो किसी की कल्पनाओं से भी
ज्यादा खुबसूरत होता है हर किसी
यहां उसका सच्चा प्यार मिल जाता है
हर तरफ प्यार के पंछी उड़ते फिरते है
हर गली और चौबारे पर प्यार ही प्यार
दिखाई देता है हर जगह बहता है प्यार
यहां की हवाओं में भी जो प्यार का
एहसास कराता है।
Comments
Post a Comment