सुबह अधूरी है जब तक,

सुबह अधूरी है जब तक,
साथ उसके आफताब न हो तुम्हारा,
अधूरी है जब तक सामने न हो,
मुस्कुराता हुआ चेहरा तुम्हारा,
चाय का प्याला भी अधूरा लगता है,
जब तक उसमे तुम्हारे होंटो की मिठास न हो,
हर सुबह अधूरी सी लगती है, 
जब तक साथ न हो तुम्हारा......

Comments

Popular posts from this blog

Life without friends is like

I'm one step away,

If I were a river....