सब यही कहते हैं,
सब यही कहते हैं
खुश रहाकर जिंदगी में अपनी
क्यों मायूस होता है बेवजह
ज़िंदगी में ये सब तो लगा ही
रहता है मुसकुराते रहो ज़िंदगी
में अपनी क्योंकि बुरा समय
हमेशा दरवाज़े पर दस्तक नही
देता जब आप ज़िंदगी में अपनी
खुश रहना सीख जाते है।
Comments
Post a Comment