Posts

Showing posts from September, 2021

One thing i love about travelling is

One thing i love about travelling is enjoying the journey between me and my destination and I love to see my curiosity grow moment by moment. Its feels good when i see the beautiful views between my destination.

कोई कुछ भी कहे,

कोई कुछ भी कहे, तुम्हारे सपनों और विचारो के बारे में, तो कभी निराश मत होना ज़िंदगी में, सपने देखना कोई बुरी बात नहीं, दुनियां का दस्तूर है निंदा करना, सपनो को अपने साकार करो, क्योंकि सपने टूटते हैं तो पूरी, जिंदगी अफ़सोस रहता है, नज़रंदाज़ करना सीखो उन सभी को, मगर अपने सपनों की बाँह मत छोड़ो।

Monday aren't meant for

Monday aren't meant for enjoyment of life start it with positive enery and positive effort. Let's start the unfinished work where we left and think about that why we left them and find our mistake.

2 Line Story

'Why are you pretending to be indifferent?' because i don't want to let you go from my life. I need you and your love rest of my life.

एक हद तक,

एक हद तक, उनकी चाहत मेरी, कमज़ोरी हुआ करती थी, देता था मिसाल दुनियां को, उनकी बेपनाह मोहब्बत की, आज दूर कर बैठा हूं, उनको जिंदगी से अपनी, शायद उन्हे मेरी मोहब्बत का, एहसास ही नही था।

My heart is made of

My heart is made of my emotions and some goodness of mine. My heart is like a glass when someone looks inside it they're find love of my life.

ज़िन्दगी तेरा तरीक़ा देख कर,

ज़िन्दगी तेरा तरीक़ा देख कर, मुझे गिरकर संभालना आ गया, सिखाया कुछ नया हर मोड़ पर, मुझे रास्तों पर चलना आ गया, रूबरू कराया मुझे हकीक़त से, मुझे लोगो को परखना आ गया, उलझा सा रहता था हर लम्हा, जिंदगी में अपनी मुझे तुमने, उनका हल ढूंढना सिखा दिया, तुमने इम्तिहान लिए इतने, के मुझे हर मुश्किल समय में, मुस्कुराना आ गया,  देखा खुद को बदला हुआ सा तो, हम तो सोच में पड़ गए।

Daughters are like

Daughters are like lucky gems who change their parents life and makes their parents life beautiful.

बिटिया जी,

बिटिया जी, पिता होने का सौभाग्य, मुझे दिया आपने, क़िस्मत पलट गई मेरी, आपके मेरे घर आने से, मेरे घर का सूना आंगन, कदमों से आपके गूंज उठा, आपकी प्यारी मुस्कान देखकर, मैं दुख को अपने भूल गया, मेरी जिंदगी जीने की आस हो तुम, और मेरा अभिमान भी.....

Staying in bed all day feels like

Staying in bed all day feels like there is no goal in life, it's like dreaming with open eyes, thinking about my unfinished dreams, thinking about how to fulfill them.

When life gives you a daughter,

When life gives you a daughter it doesn't mean that you have got the responsibility as a daughter. The burden of which you will have to bear for the rest of your life. Daughter is the pride of the every house. Every father's fate changes with the arrival of a daughter in his life. Daughters fill the house with happiness where they go. Every daughter is her father's pride and every father's life.

ज़रा ज़िन्दगी के समुंदर में उतरो,

ज़रा ज़िन्दगी के समुंदर में उतरो, कश्ती अपने प्यार की लेकर, जान सको तो जान लो गहराई इसकी, मेरे दिल के दरिया में गोता मार कर, माप सको तो माप लो, लेकर मुझको अपनी बाहों में, बीत जायेगी जिंदगी तुम्हारी, मेरी जिंदगी के समंदर में उतर कर तो, देखो कहाँ तक समुंदर है फैला...

If sun had arms

If sun had arms then he stretch his rays with his hands all around the world. Wherever sun not able to spread his rays his hands help him out to reach out there. Sun light is the essential for us and plants life. If sun had arms then no corner of the universe would be deprived of its light.

I feel lonely when

I feel lonely when there is no one with me when I need them the most in my life. Feels lonely when everyone ignores me in my presence.

Where there's silence

Where there's silence there you'll find me in your thoughts. Wherever you go you will find my questions with you. The way you have broken my heart, in return you will find yourself lonely.

वो शायद,

वो शायद, कुछ मायूस से रहने लगे है, शायद उन्हे भी इश्क हो गया है, किसी से बेइंतेहा, जिस तरह मुझे था उनसे, खुदा करे उन्हे मेरी तरह, रुसवाई न मिले मोहब्बत में, या मेरा वहम हो शायद...

If i had my life to live over again

If i had my life to live over again, I wish I could have the life of a tree, give everyone shade during the summer, save everyone from getting wet in the rain, everyone swing on my branches. When the fruits came on me, I would feed all the children. I would save them in the cold season by giving my wood.

मां मेरी मुझे समझती नही...

मां मेरी मुझे समझती नही, बचपन में जिसे मेरी हर गलती में, अच्छाई नजर आती थी आज उन्हे ही, मेरे हर अच्छे काम गलतियां ढूंढना अच्छा लगता है, मैं जितना भी करूं उनकी खुशी के लिए, उन्हे उतना ही वो कम लगता है, माना के मैं कभी कभी गुस्सा करता हूं, पर उन्हे वो मेरा उन्हपर चिलाना लगता है, मेरी हर बात का गलत मतलब निकालना अच्छा लगता है, उनको मेरा व्यवहार सुहाता नही और मेरी निन्दा करना अच्छा लगता है, दूसरो के सामने मुझे नीचा दिखाना अच्छा लगता, मैं क्यों परेशां सा रहना लगा हूं, अब तो कभी पूछती भी नही, जब मैं कोई गलती करता था तो टोकती थी मुझे, अब मैं उन्हे कुछ कहूं तो उन्हे टोकना लगता है, घर को मैं घर बनाना चाहता हूं पर उन्हे घर में रहना मजबूरी सा लगता है, पहले हंसते खेलते थे हम एक दूसरे के साथ, आज उन्हे मेरे साथ लड़ना झगड़ना फिर मेरी गलतियां गिनाना अच्छा लगता है, जानना चाहता हूं मेरी गलती क्या है पर उन्हे मुझसे न बता कर दूसरो को बताना अच्छा लगता है, मैं कितनी भी कोशिश करलूँ उन्हे खुश रखने की पर कमी रह ही जाती है हमेशा, और उन्हे ही याद दिलाना अच्छा लगता है, मां मेरी मुझे समझती नही, समझे तो घर मेरा शायद

conversation

'No one should know that we are here.' But why? Because I wish that when I am with you, no one can disturb us & no one can find us.

रात रूहानी....

रात रूहानी  है सितारों से भरा है आसमां सारा, तुम इजाज़त दो अगर तो अपने, दिल की बात कह दूं, आपकी दिलकश अदाओं ने, जादू मुझपर ऐसा कर दिया, भूल गया हूं सब कुछ, तुम्हारे अलावा मुझे कुछ याद नहीं, हवा का झोका बड़ा इतरा रहा है, जुल्फों को तुम्हारी मेरे करीब ला रहा है, तुम्हारे चेहरे के नूर देखकर, चांद भी घबरा रहा है, कहो तो तुम्हारे गुलाबी होटों चूम कर, अपनी दिल की मुराद पूरी करलूँ....

If love could fly

If love could fly, then the whole sky would be full of love birds, whenever someone looked in the sky, he would see only love birds flying everywhere. Everyone wants to catch them but no one is able to catch them.

ग़म किस बात का

ग़म किस बात का है दिल मेरे बता मुझे, मुझसे अलग तेरी ख्वाइश क्या है, एक बार मुझे समझा तो सही...

समझ में नहीं आता,

समझ में नहीं आता, के वो हमसे नज़रे क्यों चुराने लगे है, क्यों वो मुझसे कतराने लगे हैं, मुझपार ऐतबार करते थे कभी, आज वो नज़रंदाज़ करने लगे हैं, कभी चाहत हुआ करते थे मेरी वो, मगर आज वो कुछ पराए से लगने लगे है, मोहब्बत को मेरी आजमाने लगे हैं, प्यार करते हमसे और हमे ही सताने लगे हैं, कभी कभी यकीन नही होता मुझे, कुछ भी समझ में नहीं आता...

शहर जैसे....

शहर जैसे, मेहतवकांशा से भरा हुआ एक घड़ा हो जैसे, अपनो की भीड़ में भी अकेलापन का एहसास कराता हुआ, शहर को देखा तो लगा जैसे  किसी दौड़ का हिस्सा हो, एक दूसरे इंसान को पीछे छोड़ने की होड़ करता हुआ, शहर जैसे आम आदमी का धैर्य परखता हुआ, शहर जैसे मासूमों का बचपन छिनता हुआ जैसे, गरीबों का खून चूसता हुआ खटमल हो जैसे, शहर जैसे किसी के सपनो को डसता हुआ सांप, शहर जैसे दूसरो की सफलता से जलता और ईर्ष्या करता हुआ।

Going on a solo trip is like

Going on a solo trip is like,  giving myself freedom to see and understand the world, give wings to my dream journey, which i will be able to live and feel in my own way. i will be able to see all the places i want to go.

कभी कभी मन मेरा....

कभी-कभी मन मेरा विचलित हो जाता है, जब मैं कुछ दृश्य ऐसे देखता हूं ज़िंदगी में अपनी, जैसे जल का व्यर्थ में बहना जबकि जल को जीवन कहते है, खाने का अनादर करते देखकर लोगो को और उससे कचरे में फेंकते हुए, जबकि दुनियां के कई लोग खाली पेट लिए सोते हैं हर रात एक सपना संजोए के आज नही तो कल उनको खाली पेट नही सोना पड़ेगा, दिखावा पैसे का करते हुए उससे अपने शौक पूरे करने में, जबकि आधे से ज्यादा लोग इससे वंचित हैं, और उससे अर्जन करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं, इंसानियत को शर्मशार होते हुए देखता हूं तो मेरी अंतर आत्मा भी कर्रहा जाती है, खुले विचारों का होना कोई गलत बात नही आज के समय में पर संस्कारों का तिलस्कार होते हुए देखता हूं, तहज़ीब तो मैं समाज में छोटे परिवारों में देखता हूं, लाखो में एक व्यक्ति ऐसा होता है जो मांगता नही कुछ भी पर आदर सत्कार का भूखा होता है, देखता हूं जब समाज में स्त्री को अपमानित, कलंकित और उनसे दुर्व्यवहार होता हुआ वहां जहां पूजा जाता है स्त्री को देवी के रूप में तो मन मेरा विचलित हो जाता है, तड़पता देखता हूं जब किसी बेजुबान को दर्द से मेरी आंखे नम हो जाती है और, मुझसे

अभ्यास से मिलेगा....

अभ्यास से मिलेगा, व्यक्ति को द्वार सफ़लता का, बार बार प्रयासों से व्यक्ति अपने, लक्ष्य को पाने में सक्षम हो जाता है, अभ्यास उससे मेहनत करना सिखाता है, जिससे उसे परिश्रम करने मे संकोच नहीं होता, वह डरता नहीं है कठनाइयों से जो उसके, जीवन में आती है अलग अलग समय पर, अभ्यास हर मुश्किल काम को सरल बनाता है, अभ्यास व्यक्ति को जीत का स्वाद चखाता है।

The future belongs to the one,

The future belongs to the one who starts dreaming about his life's ambitions and tries to prove it. This is when one lives his life according to himself, it is when he expects less from his life than more.

तुम भी तो यही चाहते थे...

तुम भी तो यही चाहते थे, तुम्हे देख न पाए कोई मेरी इन आंखों में, इसलिए हम नज़रे झुका के चलने लगे हैं, चाहते थे के मेरी चाहत पे हक हो सिर्फ तुम्हारा, इसलिए अपनी ज़िंदगी नाम आपके करदी हमने, सपने सच हो तुम्हारे जिंदगी में तुम्हारी, लो उनको पूरा करने की कसम खा ली हमने, प्यार का एहसास कराके मुझको, तोहफ़े में उम्र भर का साथ मांग लिया तुमने, सात फेरो में बांधकर खुदको साथ तुम्हारे, पूरी दुनियां के सामने सारी रस्मो और रिवाजों के साथ, अपनाया है तुम्हे, यही तो चाहते थे.....

Disappointment in 7 words to me

Defeat Mistake Frustration Upset Failure Obstacle Mislead

Some people change when...

Some people change when they fall in love with someone. They change when comes to know that someone here's to care and love him, they are changed when they feels the real passion of love. People changed when someone special ones stays in their life forever.

You're Addiction of My Life...

You're Addiction of My Life & I Want You in My Life Now & Forever.

जाने दीजिए...

जाने दीजिए, गुस्ताखी माफ भी कीजिए, नज़दीक तुम भी थे नज़दीक हम थे एक दूजे के, प्यासे तुम थे प्यासे हम थे मोहब्बत के, मिले जो दो दिल जिस्म और एक जान हमारे तुम्हारे, आग इश्क की ऐसी लगी गुस्ताखी हो गई दर्मियाँ हमारे, अब कुछ कह भी नही सकते आपके बिना रह भी नही सकते गुस्ताखी हुई हम दोनो से ही, अब जाने भी दीजिए....

मुझे उल्लू समझते हो...

मुझे उल्लू समझते हो, क्या मैं जानता नहीं, अपनी बातों में उलझाते हो मुझे, गलती करने के बाद, क्या शतानियां तुम्हारी मैं जानता नहीं, ये तुम्हारी शरारत क्या मैं पहचानता नहीं, मुझे बहुत प्यारा है बचपना तुम्हारा क्या आप जानते नही, मुझे बहकना पसंद है तुम्हे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से क्या मैं जानता नहीं, उल्लू समझते हो मुझे क्या मैं जानता नहीं....

Since I won't see you again

Since I won't see you again, That's why I want to meet you. I want to sit with you and talk at the same place where we met for the first time, I want to see your smiling face and want to capture in my eyes, I want to express my love, otherwise it will not be too late, because I want to see you again in my life now and forever.

Breaking a promise is like....

Breaking a promise is like breaking trust, when we break our promise it hurts someone's feelings. No one wants to break their promise but it happens unexpectedly. When this happens, the person who breaks the promise does not get to see the person to whom he promises.

रहे आसमानों में उड़ते मगर....

रहे आसमानों में उड़ते मगर ना छोड़े निशा अपने कदमों के, इस ज़मीन पर उड़ता ही रहा, एक मकसद की तालाश में, शायद मिल जाए मकसद मेरा, बादलों के बीच इस नीले आसमान में, ना मिला कोई मकसद, ना मिला कोई मुझ जैसा, यहां वहां उड़ता ही रहा मैं, मुझे न थी खबर अपनी, ना फिक्र मुझे अपनो की, बस एक ख्वाइश थी, उड़ता रहूं पंछियों की तरह, जैसे खुले विचार मेरे, सिर्फ़ आसमान में ही उड़ते रहा, ना कभी मैने अपनी भी ख़बर ली...

life is a dairy....

life is a dairy, Write about your experience, which you have felt in the ups and downs of life. Write about all your good and bad memories, about your happy and sad moments. In this write about your wish or write about the person you love. Write some secret or your weakness in it. Life is a diary, write about yourself in it.

Conversation...

'I am not scared of you.' 'Then why are you sweating.?' Because you're so close to me,  I am afraid of you.  Let there be no mistake.

My home misses....

My home misses, when I am far away from it. I miss my home when I can't find my comfy bed when I feel tired. I remember my home when I can't find a place to hide my head and have to spend the night under the open sky. I miss home when I don't get the food I want. I miss my home because it gives me all that I need in my life, and there is no such thing as home.

जुबां का तीखा होना भी....

जुबां का तीखा होना भी, जरूरी है आज की दुनियां में दोस्तों, बात मीठी करने वालो को अक्सर, दुनियां वाले कमज़ोर समझने लगते हैं....

थोड़ा बहक गया हूं....

थोड़ा बहक गया हूं, थोड़ा लड़खड़ाने लगा हूं, शायद उनकी चाहत का, नशा उतरा नही अभी तक..

आंखों के जरिए....

आंखों के जरिए दिल में उतर जाते हैं वो, कैसे बयां करूं अपना हाले दिल उनको,  जो अंजान है मेरी मोहोब्बात से....

मेरी मौजूदगी.....

मेरी मौजूदगी और मेरा साया, भी अब गवारां नही उन्हे, जिंदगी में अपनी, कहते है अब बदल सा गया हूं मैं, उन्हे क्या पता उनकी खुशी के लिए, ही तो बदला है खुद को....

खुदा मेहफूज रखे उन्हे...

खुदा मेहफूज रखे उन्हे, हर बला से बस यही दुआ है, क्योंकि जब हम थे तो उन्हें, उनकी जिंदगी में सही और गलत, फर्क बता दिया करते थे...

अब तो हर शख्स...

अब तो हर शख्स मेरे साये से भी कतराने लगा है, क्योंकि मैं वाकीफ हूं उनके दोहरी शख्सियत से....

बड़े खुदगर्ज होते दुनिया में...

बड़े खुदगर्ज होते दुनिया में, लोग कुछ अपने कुछ पराए, साथ देते है वो जबतक, मतलब सिद्ध होता है उनका, जब नही तो जीते जी, पूछते तक नहीं......

बहुत प्यारी है....

बहुत प्यारी है मुस्कुराहट उनकी, दिल को चुरा ले जाती है,  रोकता हुं खुद को बार-बार, कहीं उनसे इश्क न हो जाए.....

ना देखो मुझे....

ना देखो मुझे अपनी इन, मदहोश निगाहों से इस क़दर, मेरा इश्क का प्याला छलकने को है, डर है कहीं मदहोशी के आलम में, कोई गुस्ताखी न हो जाए....

क़बूल कर लो....

क़बूल कर लो, प्यार का अफसाना मेरे दिल का, अपनी मोहब्बत से दिल, को मेरे आबाद कर दो, मेरे दिल की सल्तनत की, मल्लिका बना के रखूंगा तुम्हे, एक बार जो जवाबे हां कर दो, इनायत मोहोब्बत की अपनी ज़रा, मुझ पर भी बरसा दो, बन जाओ मेरी रश्क-ए-क़मर, तलाश मेरी खत्म कर दो, मोहब्ब्त है आपको भी हमसे, इस बात को ज़रा क़बूल कर लो......

इन आँखों में....

इन आँखों में उतरकर देखोगे तो,  मेरी ज़िंदगी का सूनापन दिखाई देगा,  मेरी इन मायूस आँखों में,  एक अधूरा सपना दिखाई देगा, देगा दिखाई मेरे अंदर का खालीपन, नज़दीक आकार देखो ज़रा, गौर से देखोगे अगर मेरी इन आँखो में, मेरे दर्द का सैलाब दिखाई देगा, भीगी रहती हैं ये आंखें मेरी अकसर, यकीनन तुम्हे इनमे किसी का, इंतजार दिखाई देगा, इन आँखों में देखोगे अगर तुम, तो तुम्हे एक टूटा सपना दिखाई देगा....

Life changes only when....

Life changes only when you change yourself, it changes when you change your thoughts, Life changes when you stand up after give up. It changes when new twists turn your way, it changes when you accept it.

चलो कुछ लम्हे चुराते हैं....

चलो कुछ लम्हे चुराते हैं, कुछ अपने कुछ तुम्हारे, कभी बैठा करते थे, अपनो के साथ बातें, सुख-दुःख की किया करते थे, आ गए समय के फासले दर्मियाँ अपनो के, अब वो पल हमे याद आने लगे हैं, फिसलता है समय रेत की तरह, चलो पकड़ ले समय की धारा को, तुम कहो तो जिंदगी से अपनी, कुछ लम्हे चुरा लेते हैं।

Night is a door...

Night is a door, From where my fear also comes in with dreams, when I am dreaming, I am afraid of breaking them. My fear overwhelms me, so I can't sleep properly. Night is a door From where my fear also comes along with my dreams.

नींद तुम रूठो न मुझसे....

नींद तुम रूठो न मुझसे, चुपके से मेरे करीब आओ, लेकर साथ मीठे सपने, मुझे लेटाकर अपनी गोद में, सपनों की सुंदर दुनिया में ले जाओ, जो भरी हैं कल्पनाओं से मेरी, और चैन से मुझे सुलाओ, नींद तुम रुठो न मुझसे, अब तो मान भी जाओ....

मेरे दर्द-ए-दिल का..

मेरे दर्द-ए-दिल का एक ही फ़साना है दोस्तों, दूर हो जाता हैं तमाम दर्द और दुःख मेरा, उनकी एक हसीन मुस्कुराहट के आगे....

काफ़िला आपकी यादों का...

काफ़िला आपकी यादों का, सारी सरहदे तोड़ के, मेरी ओर बढ़ा चला आता है, सारी रात गुज़र जाती है मेरी, करवट्टे बदलते-बदलते.....

ज़िन्दगी कहाँ है तू...

ज़िन्दगी कहाँ है तू... फिर रहा हूं खोजता हुआ तेरा पता, ना मिले तेरे कदमों के निशा, मुझे धरती और आकाश पर, ढूंढा तुझको जेहन में अपने, न मिली तू लाख जतन के बाद भी, होश संभाला जबसे मैंने, साथ तुझे ही पाया खुद के, अब ऐसी क्या हुई मुझसे गलती, भूल समझ के अपना ले मुझे, लौट के आ जा पास मेरे, मैं कब से तेरी राह देखूँ, अपने पास बुला ले मुझे, ज़िन्दगी कहाँ है तू...

खुश क़िस्मत....

खुश क़िस्मत महसूस करता हूं, खुद को इस जहान में सबसे ज्यादा, क्योंकि खुदा ने मुझे नवाजा है उनकी, बेइंतहा मोहब्ब्त से उम्र भर के लिए....

अजीब रोग लगा है...

अजीब रोग लगा है मुझे दोस्तों, देखा है जबसे उन्हे मुस्कुराते हुए, तबसे मेरे दोस्तों ने मेरे रोग को, इश्क का नाम दे दिया, इलाज़ के खातिर जा पहुंचा हकीम के पास, उसने भी मेरे मर्ज की दावा में दीदार, उनका सुबह शाम लिख दिया....

उन्की चंचल शोख....

उन्की चंचल शोख अदाओं का क्या कहना, जो भी देखता है उन्हे नज़र भर के लिए, तो उन्हीं का होकर रह जाता है उम्र भर के लिए....

इश्क को मेरे....

इश्क को मेरे बेजुबान ही, रहने दीजिए जनाब, आजकल लोग, जुबां देकर भी, दगा दिया करते है....

बहुत मुश्किल हैं...

बहुत मुश्किल हैं करना बयान, अपनी दास्तानें मोहब्बत को, बस इतना समझ लिजिए, दिल मेरा होकर भी, धड़कता है सिर्फ उन्ही के लिए.....

Love knocks on my door and says...

Love knocks on my door and says someone wish for true love in his prayers. Who can make him feel true love and take care of him for the rest of his life. That's why I have come to you. So that you make his colorless world colored with your love and introduce him to the beautiful feeling of love.

मेरी नज़र से देखो...

मेरी नज़र से देखो, तो तुम्हे इंसान बुराइयों के साथ-साथ, उसकी अच्छाई भी दिखाई देंगी, देखोगे अगर तुम नज़रों से इस दुनियां को, बहुत कमियां दिखाई देंगी, हर चीज को देखने का भी एक नज़रिया होता, पर देखते है वही जो देखना अच्छा लगता है, जब तुम्हे दिखाई देगा बदसूरत चेहरा किसी शख्स का, देखोगे अगर मेरी नजर से उससे, तो उसके दिल की सुंदरता दिखाई देगी....

What's it like to blame others for your mistake?

Blaming others for my mistake is like protecting yourself, and getting a second chance to make the another mistake.

समय पर जो हो जाए अच्छा है....

समय पर जो हो जाए अच्छा है, क़दर नही जिसको रिश्ते की, उससे दूरी बनाना ही अच्छा है, इज़्ज़त न मिले जहां वहां, न जाना ही अच्छा है, चूर है जो अभिमान में अपने, उसको ज्ञान न देना ही अच्छा है, बाकी समय पर जो हो जाए, अच्छा ही होता...

Sometimes I secretly hope that

Sometimes I secretly hope that if i was a lamp that illuminates the dark paths, I wish I was a ray of hope, a support to the destitute.

सांवरा सलोना मेरा....

सांवरा सलोना मेरा कृष्णा-कन्हैया, करते घूमे गोपियों संग मधुबन में रास, तड़पे मीरा दीवानी गोविंद के दर्शन को, भक्ति जिसकी अपार, मैं भी तरसू मिलने को अपने कान्हा से, कौन से बूझू पता श्याम का, मेरे मुरलीधर का पता तो है सिर्फ, श्री राधा रानी के पास.....

If i could buy more time....

If i could buy more time, I'll buy it for old day's of mine, I'll buy it for my childhood mischief. If i could buy it more, then to love my father all the time.

My 12 words life poem...

My 12 words life poem success and you  makes my life  meaningful  you're zest of  my life.

मैंने क्या बिगाड़ा था...

मैंने क्या बिगाड़ा था, किसी का जो प्यार के बदले नफरत मिली मुझे, कभी दुखाया नही दिल किसी मैने फिर क्यों, मुझे सम्मान न मिला मेरा इस समाज में, दुआओं में अपनी सभी की खैरियत ही तो मांगी थी, फिर न जाने क्यों सबकी बददुआ मिली मुझे, क्या बिगाड़ा था मैंने किसी का.....

दिखाई नहीं दे रहा तुम्हें....

दिखाई नहीं दे रहा तुम्हें, के दिल उदास है मेरा बिन तुम्हारे, समझो मेरे हालातो और मजबूरियों को, आपकी खुशी रखती है मायने मेरे लिए, ऐसे न अपनी ज़िंदगी से मेरा तिलसकार करो, करता हूं प्यार हद से ज्यादा तुम्हे क्या ये, दिखाई नहीं दे रहा तुम्हें!

Spending time with you feels like...

Spending time with you feels like fantasy. When you hold my hand, my heart starts beating loudly, when you touch makes feel a strange sensation in my body. When we are together you makes my day beautiful. Those moment are becomes beautiful memories of my life.

व्यक्तित्व का का धनी है वो....

व्यक्तित्व का का धनी है वो, जिसमें कोई अवगुण न हो, चरित्र पर जिसके ना कोई दाग हो, दूसरों की बातें जो समझता हो, दया का जिसमे वास हो, अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना जानता हो, क्षमता हो जिसमे चिंतन करने की, मकसद जिंदगी का उसकी भाईचारा की भावना हो, विभिन्न परिस्थितियों में खुद उनके अनुकूल ढालने में सक्षम हो, व्यक्तित्व का का धनी है वो, जो इंसानियत को पहचानता हो.....

सुना है इश्क़ सच्चा....

सुना है इश्क़ सच्चा बेजुबानों से भी होता है, आज के दौर में एक वोहि हैं जो हालात और समय के साथ बदला नहीं करते....

When I don't get enough sleep...

When I don't get enough sleep i start thinking about you at that time. i start dreaming about us with my sleepy eyes. Sweetness of our dreams makes me sleep better.

ख़ैर अब जो भी हुआ....

ख़ैर अब जो भी हुआ, जाने दो उससे गुस्ताखी हुई है, हमसे अगर तो सजा दो मुझे, यूं न इस तरह रूठ कर मुझसे, गुफ्तगू करो मुझसे न इस क़दर तड़पाओ, सलामे इश्क का ज़वाब दो मुझे, ऐतबार करो मेरा और मेरी मोहब्ब्त का, ख़ैर अब जो भी हुआ,  जाने दो उसे....

कोई बताता नही...

कोई बताता नही, इज़हार ए मोहब्बत कैसे करे आपसे बताते नही, साथ चाइए तुम्हारा हम तुम्हे जताते नही, कैसे कह दूं हम आपको खोने से घबराते नहीं, कैसे कह दूं रूठने पर मेरे आप मुझे मनाते नही, प्यार करते आप हमे जान भी ज्यादा पर आप कभी बताते नही.....

Some stories are full of...

Some stories are full of imagination of an author, an author introducing his readers to the world of his imaginations. An author breathes life into his fictional characters with the magic of his pen. Whatever he writes, his readers feels all of them in real. All readers are completely lost in the stories written by an author. That's the real meaning of the stories.

सच इतना है बस....

सच इतना है बस, हमे मोहब्बत है उनसे,  क्या उन्हें भी है हमसे ये नहीं जानते, वाकिफ हूं उनकी हर एक ख्वाइश से, क्या वो भी अवगत है ख्वाइशों से मेरी ये नहीं जानते, याद करता हूं हर लम्हा हर पहर उन्हीं को, क्या वो भी जिक्र करते मेरा बातों में अपनी ये नहीं जानते, हम जान लेते है उनके कदमों की आहट से उनको, क्या उन्हे भी पहचान है मेरे आने की ये नहीं जानते, हमे यकीन है उनपर जान से भी ज्यादा, शायद उन्हे है के नहीं हम नहीं जानते....

प्यार का तुम्हारे....

प्यार का तुम्हारे मेरे दिल और दिमाग पर, सुरूर कुछ इस क़दर छाया गया, मैं भुला ना सका तुमको मगर, मैं खुद से बहुत दूर आ गया....

आख़िरी दम तक....

आख़िरी दम तक, हर मुमकिन कोशिश करता रहूंगा मैं, आपका एतबार पाने के लिए, करता रहूंगा हर प्रयत्न आपके दिल में, अपनी जगह बनाने के लिए, मानूंगा न हार कभी,  करता रहूंगा प्रयास आपको, अपना बनाने का, क्योंकि ज़रूरत आपकी, मेरी ज़िंदगी आख़िरी दम तक रहेगी...

एक ज़रूरी बात...

एक ज़रूरी बात कभी भी किसी को अपनी सोच  और सपनो के बारे में न बताना  चाहे वो पराया हो या अपना कोई खास  लोग बदल गए हैं आजकल वो चीजों की जगह सपने चुराने लगे हैं

Life becomes more meaningful when....

Life becomes more meaningful when we achieve our goal & start handling our responsibilities. When we fulfill it, our life becomes meaningful.

अगर तुम कहो तो...

अगर तुम कहो तो... अश्कों को आंखों से तुम्हारी दूर कर दूं, कहो तो सपनो को तुम्हारे हकीकत में बदल दूं, कहो तो आपके लबों पर, आपकी मुस्कुराहट को कैद कर दूं,  प्यार इतना भर दूं दिल में आपके,  के आपको आपसे मोहब्बत करने  पर मजबूर कर दूं , अगर तुम कहो तो...

करता हूं जब भी...

करता हूं जब भी जिक्र और फिक्र  मेरे लबों पे नाम बस  तुम्हारा होता है।

Nothing makes me feel better than...

Nothing makes me feel better than when you are not with me. I feel safe when you are around me, the heart remains restless when your voice is not heard. Don't torment me like this, I don't feel good without you.

ये दिल जैसे....

ये दिल जैसे  बहता हुआ पानी, सागर की तलाश करता हुआ, ख्वाइश उड़ने की, आसमां में परिंदो के जैसे, बस्ती है मोहब्बत इसमें, जैसे तस्वीर हो तुम्हारी, इसके लिए चाहत का मतलब, आप हो जैसे.....

Only the darkness knows.....

Only the darkness knows my inner loneliness. It knows how I feel without you. Darkness follow me when I am feeling alone and reminds me there is nobody with me beside it.

बहुत दिन हो गए....

बहुत दिन हो गए,  तुमसे मुलाक़ात हुए, वो हवा के झरोकों का तुम्हारी जुल्फों को संवारना देखे हुए, तारो भरी चांदनी रात में गुफ्तगू किए हुए साहिल किनारे बैठ कर, बहुत दिन हो गए तुम्हे निहारे हुए प्यार भरी नज़रों से, वो कातिल आदाओं से मुझे कायल किए हुए, बहुत दिन हो गए तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान देखे हुए, करनी है बहुत सी बातें तुमसे बहुत दिन हो गए मिले हुए तुमसे....

Writing makes me think about...

Writing makes me think about that what should I write that touches everyone's heart, how to write my thoughts and imagination that everyone likes it.

The only thing that matters to me now is....

The only thing that matters to me now is to achieve my life's goal. I want to touch the heights of success in my life. My dream is to publish my book if possible. Writting is my passion of life. I know I am not a good writer but I try to write well every time.

अकसर हिस्सेदारी मांगते हैं...

अकसर हिस्सेदारी मांगते हैं अपनी मोहब्बत की वो, शायद जानते नही वो मेरे प्यार पर पूरा हक है सिर्फ उन्हीं का....

Weekend comes to me like....

Weekend comes to me like time for fun, when it comes, happiness comes to my face. The heart desires to go out somewhere for peace of mind.

इतना ही बहुत है....

इतना ही बहुत है  मिल नहीं सकता आपसे, आपको चोरी छुपे देखना ही बहुत है, छू नहीं सकता आपको फिरभी, आपकी परछाई को छू लूं इतना बहुत है, कहते कुछ नही मुझेसे पर, पलको से इशारे करके, बातें मुझसे करते है इतना ही बहुत है.... ..

The best thing about being a teacher is...

The best thing about being a teacher is to impart knowledge to all. Without any discrimination, whether he is good at reading or writing.

Sleep is my friend..

Sleep is my friend, it comes without saying anything when I am tired. When it comes, it brings sweet dreams with her. I forget all my sorrows and pains when it is with me. When I wake up in the morning, it leaves me. Sleep refreshes my heart and mind.

वाकिफ हैं वो ...

वाकिफ हैं वो मेरी बेइंतहां मोहब्बत से,  फिरभी जाने क्यों मुझे और मेरी मोहब्बत को नज़रंदाज़ करते हैं वो...

ज़्यादा मत सोचिए...

ज़्यादा मत सोचिए, जो नसीब में नहीं उसके बारे में, मिला जो मांगे बिना सराहना उसकी करो, क्या पता खुदा ने अच्छा कुछ सोचा हो, तुम्हारे लिए हिफाज़त से रखना उससे, जो चला गया जाने दो उससे, ज़्यादा सोचने से तो कुछ होगा नहीं...

खुदा माफ़ करे मुझे...

खुदा माफ़ करे मुझे गुस्ताखी हो गई मुझसे अंजाने में, खुदा की बनाई हूर से मोहब्बत कर बैठा। खुदा की मंजूरी मिल जाए अगर, अपनी मोहब्बत का अफसाना लिख दूं...

हम तो उनमें से थे जो....

हम तो उनमें से थे जो इश्क की गलियों से दूर से मुंह मोड़ लिया करते हैं, देखा जो हस्ता हुआ नूरानी चेहरा उनका बेपनाह मोहब्बत हो गई उनसे....

My life seems beautiful when....

My life seems beautiful when you're around of me. I can collide with the whole world, if your hand in my hands. I can't say that I can break the moon and stars for you, but I promise to keep you happy for the rest of my life. I have nothing to give you, just a heart full of love that beats only for you...

और क्या होना था....

और क्या होना था,  न रहा कुछ बाकी,  हमारे रिश्ते के दर्मिया, कुछ नही है कहने को, चाहत कर बैठे जो किसी गैर से, खयाल न आया एक दफा भी, मेरा होगा क्या हाल तुम्हारे बिना, कोई मोल ना बचा मेरे वादों का, मेरी पाक मोहब्बत को, पल भर में बदनाम हर दिया, होना क्या था मैंने अपना जीवन, तुम्हारे नाम कर दिया....

When I'm without you...

When I'm without you i feel like incomplete without you. it feels like something missing from my life. feels like my soul left me alone. Sometimes I feel upset when you're not with me.

सारा सुकून छीन लिया....

सारा सुकून छीन लिया,  तुम्हारी मोहब्बत ने, मुझे खुद से बेगाना कर दिया, होश में नहीं हूं मैं अपने, नज़रों ने तुम्हारी कैसा जादू कर दिया, तलाब रहती है तुम्हारे दीदार की, जाने मुझे कैसा रोग दे दिया, मोहब्बत करना जूनून था मेरा, और तुमने मेरा जूनून छीन लिया....

I decided to leave because....

I decided to leave because there is no one here who loves me. No one who cares for me like you, everything has changed after you left, I have also changed myself. When you were with me my life was beautiful. Now the silence is spread in my life, your memories tease me all the time, make me think about you, I was compelled in front of the situation, so i decided to leave.....

Being in the mountains feels like....

Being in the mountains feels like, the real beauty is imprisoned in the midst of nature. There is a very beautiful view of the beautiful valleys in the middle of the mountains, the heart wants to just stay there. The water spring coming out from the middle of the mountains, a very amazing view is seen. My heart wants to capture them for a beautiful memory in my pictures.

क्या ज़रूरी है....

क्या ज़रूरी है ज़िंदगी में बस एक मक़सद और लोगो से जुड़ना, और कुछ सीखना नया उन सभी से, खुद को खुद में खोजते रहना, उन लोगों का साथ छोड़ना जो हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं, और जीवन के लक्ष्य को हासिल करने नही देते, ये ज़रूरी है ज़िंदगी के लिए.....

Life is a rope....

Life is a rope, the more we pull it properly, the more our life will become easier, if there is an inclination in it, then we will not get our life goal, no matter how hard we try to achieve our goal. Remember, there should never be a knot in a rope like life, otherwise our life will be stable there.

चांद का तकिया बनाकर.....

चांद का तकिया बनाकर सपने तुम्हारे सुहाने सजाकर,  यूंही पूरी रात गुजार जायेगी, करवट बदलते बदलते, बैचेनी का आलम होता है, जब याद तुम्हारी आती है,  चांदनी को चांद के साथ देखकर,  कमी आपके साथ की सताती है, फिर तुम्हारे ख्यालों को साथ लेकर सो जाता हूं, चांद का तकिया बनाकर......

If I were a river....

If I were a river, I would go on flowing towards the ocean. Quenching the thirst of the world, Flowing towards the shore in its fun. No one can stop me, whether it is a stone or a rock, Because I am the river and my work to keep flowing. All the sacraments are perfected in me, I am the second name of purity. I am just a river, it is my job to keep flowing.

किसे पता है?

किसे पता ये रास्ते कहां ले जाएंगे मुझे, चल तो पड़ा हूं मंजिल की तलाश में, पता नही के मंजिल मिलेगी कब तक, कब नया मोड़ ज़िंदगी को मिलेगा , कहीं थक न जाऊं जिदंगी के इस सफर में, चलता रहूंगा साथ सांसे है जब तक, मानूंगा ना हार कोशिश करता रहूंगा तब तक.....

I miss those days when.....

I miss those days when I first met you. I still remember those days, when you secretly used to come to meet me. When I am feeling upset then you used to try many tricks to makes me smile. you used to hide my mistakes with your laughter. You used to know my mind even when I didn't tell.

Do you want me to stay?

Do you want me to stay? After knowing that I am not a perfect person for your love and trust. I will leave your side one day, still you want me to be a part of your life...

दिल के कागज़ पर....

दिल के कागज़ पर नाम आपका लिखते है बार-बार, आपको भी मुझसे मोहब्बत है या नही इसकी परवाह किए बगैर......

ये पल जैसे.....

ये पल जैसे लेकर आयेगा अपने साथ-साथ तुम्हारा, बैठूंगा पास तुम्हारे देखता रहूंगा हर पल तुम्ही को,  दिल करता है हर उस पल को कैद करलू अपनी इन आंखों में जो बिताऊंगा साथ तुम्हारे, हाथ तुम्हारा पकड़ कर, कह दो प्यार है हमसे कहीं वो पल बीत न जाए पलभर में.....

कभी कभी चाहत महंगी चीज़ों की....

कभी कभी चाहत महंगी चीज़ों की भी करनी चाइए दोस्तों, हासिल तो कुछ नही होगा, उसको पाने की हैसियत नहीं मेरी ये तसाली हो जाती है....

मुझसे मोहब्बत करना कही....

मुझसे मोहब्बत करना कही तुम्हारी किसी शर्त का हिस्सा तो नही, क्योंकि बेइंतेहा मोहोब्बत करके मुझे बेगाना कर दिया अपनी ज़िंदगी से...

मासूमियत उनके चेहरे की.....

मासूमियत उनके चेहरे की लुभा लेती है, हर शख्स को मीलों दूर से, अगर वो बैठे दर्मियां हमारे तो कही कयामत न हो जाए...

Hope is that window

Hope is that window that connects a person to positive thinking, and gives him way to out from negative impact of his thoughts and spread light of positive energy around him and its helps him out from his sorrowful life.

ये रात जैसे समेटे हुए

ये रात जैसे ख्वाबों से भरी आती है सपने आपके लेकर सुहाने, साथ अपने चांद की रोशनी लाती है, ये रात समेटे हुए है कई राज खुद में, मिला वक्त अगर तो कोशिश करेंगे पर्दा उठने की, रात को रोशन करते है अनगिनत सितारे, जिससे रोशन हो उठता है सारी धरती और सारा आकाश है, अगर साथ हो तुम्हारा तो जाने क्या बात हो इस रात में, ये रात जैसे ख्वाबों से भरी....

Quitting a habit is like....

Quitting a habit is like giving up a part of life. When we start a habit it becomes a regular essential requirement of life. No matter what the habit is to love someone, to intoxicate, whether it is gambling for money or life, habit is just a habit. Which would have been difficult for a Habbiter to leave..

वो रास्ते अच्छे नहीं लगते

चलकर जिसपर हसीन वादियों का  नजारा न मिले, जहां रास्ते किनारे  कोई गुलशन न हो, क्या फायदा उस रास्ते  पर चलकर जिसपर बढ़ने पर मंज़िल  न मिले, गुमराह हो जाते हैं लोग, अकसर  अनजान रास्ते पर चलकर, रखना  खुद पर यकीन कदम बढ़ाते रहना,  चलते जाना ही ज़िंदगी का दूसरा  नाम है...

मेरे ख्यालों को हक़ीक़त में बदल दे.....

मेरे ख्यालों को हक़ीक़त में बदल दे जो, कोई नुस्खा ऐसा बताओ यारो, काफी अरसा बीत गया इसी इंतज़ार में, के उनको हक़ीक़त बनते देखा सकूं ज़िंदगी में अपनी....

इस भीड़ भरी दुनियां में....

इस भीड़ भरी दुनियां में जब अपने चारो ओर चाहने वालो देखता हूं, तो मन एक ही खयाल आता है, अगर इतनी मोहोब्बत है इस दुनियां में, तो फिर मैं अकेला क्यूं हूं...

दिल के दरिया में....

दिल के दरिया में हलचल सी होने लगी है,  शायद प्यार की कश्ती उतार रहा है इसमें कोई....

एक लेखक की कहानी.....

लेखक के आंखों के नीचे जो निशान होते है, वो निशानी हैं उसकी कड़ी मेहनत की पहचान बनते है , जो उसने अपनी कहानी लिखते हुए कमाए है, कई रातें जाग कर बिताते हुए, एक लेखक के लिए उसकी कहानी का पूरा करना मायने रखता है, न की उसके वो निशान जो बदले में मिले, लेखक दिखने में आम हो सकता है, पर उसकी लिखी कहानियां उसका परिचय बनती है। कुछ कहानियां अच्छी हो सकती है, और कुछ नही, एहमियत होती है प्रयासों की जो लेखक करता हर बार और हर समय अपनी ज़िंदगी में ताकि वो पढ़ने वाले के दिलो और दिमाग पर अपना असर छोड़ सके अपने शब्दों के जाल से....

कितनी आसानी से कह दिया....

कितनी आसानी से कह दिया आपने के आपको मुझसे प्यार नहीं, कभी जान से भी ज्यादा करते थे यकीन मुझपर पर अब कहते के मेरी बातों पर ऐतबार नहीं, मेरी मोहब्बत सच्ची है कोई झूटा फरेब नहीं है, इज़जात करता हूं आपकी तहे दिलसे, चाहूंगा आप को ही उम्र भर वादा रहा आपसे, फिर क्यों इतनी आसानी से कह दिया आपको हमसे प्यार नहीं.....

My house feels empty when

My house feels empty when you're not in that. Feels lonely when you're not with me. The walls of the house run to bite me when you are not with me. When you stay at home, the house looks beautiful. You are the beauty of my house and the house seems empty when you are not in it.

Waiting for you feels like....

Waiting for you feels like I am waiting for my life. I like your late arrival, because it's good to yearn to see you. I feel very happy when I meet you. I like to wait for you, because you are my life and I like to wander on deserted paths for my life.

ख्वाइशों का कोई तो ठिकाना होता होगा....

ख्वाइशों का कोई तो ठिकाना होता होगा इस कायनात में, जहां तुमको पाने की मेरी  ख्वाइश अधूरी ना रहे क्यूंकि मैं थक चुका हूं  मंदिर और मस्जिदों में तुम्हारे नाम की अर्जियां लगाते लगाते...

जिंदगी में सभी की मोहब्बत दबे पांव आती है

जिंदगी में सभी की मोहब्बत दबे पांव आती है और जाती है, एक मेरी मोहब्बत है जो पूरे शोरगुल के साथ आई और मेरी ही होकर रह गई तःह उम्र के लिए....

When I saw your smile for the first time

When I saw your smile for the first time it seemed to be like happiness real meaning is you.When you're smiled your smile spreads happiness around of you. When you smile, your smile attracts everyone. Even if they don't want to, they keep pulling towards you. When you smile, it feels like magic in the air, your smile makes everyone yours in a moment. God bless you keep smiling like this in your life and always keep spreading happiness around you.

It is better to remain silent...

It is better to remain silent when Argument is with loved one. Debate brings sourness in relationship, always try to avoid dispute. To bow down someone in a debate is not a solution it is better to remain silent.

न जाने किस उलझन में है....

न जाने किस उलझन में है मेरा मन बावरा,  कहता है तुम अपने होकर भी पराए से लगते हो...

तुम्हारा कैदी हूं कहते है दुनिया वाले...

तुम्हारा कैदी हूं कहते है दुनिया वाले आते जाते गुजरते हुए,  हां मैं कैदी हूं तुम्हारी मोहब्बत का, मेरा कसूर बस इतना था मोहब्बत हो गई तुमसे बेइंतहा, और खुदा ने तोहफ़े में तुम्हारी बंदगी लिख दी उम्र भर के लिए......

एक रात ऐसी भी होगी....

एक रात ऐसी भी होगी, जब मुलाकात आपसे होगी, वो रात किसी ख़्वाब से कम न होगी, बैठोगे जब दर्मियां हमारे, दिल से दिल मिलेंगे जब हमारे, ख़ामोश सारी कायनात होगी, नजदीकियां हमारी रिश्ते को एक नया नाम देंगी, शुरू गुफ्तगु होगी हमारी, और सुबह न होगी उस रात की, जब सीने से लगा लूंगा तुमको, सुनाई आपकी हर सांस के साथ मेरी सांस देगी, इज़हार-ए-मोहब्बत करलूं अगर, तो क्या उम्र भर मेरा साथ दोगी, बेसब्री से इंतजार है मुझको उस रात का जिस रात तुम मेरे साथ होगी.....

जीवन एक गुब्बारे की तरह है....

जीवन एक गुब्बारे की तरह है।  वायु अच्छे गुण है और द्रव्य बुरे गुणों के समान है।  अगर हम इसमें अच्छे गुण भर दें तो वे आकाश को छूने की क्षमता रखते हैं।  अगर हम इसमें बुरे गुण भर दें तो वे धरती पर गिर जाते हैं जैसे ज्ञान जीवन को परिपूर्ण बनाता है और अज्ञान जीवन को बदतर बना देता है।  जीवन से हमेशा सीखते रहो क्योंकि यह हर दिन और हर समय एक नया सबक सिखाता है....

जब भी मैं तुम्हारे बारे में लिखता हूं...

जब भी मैं तुम्हारे बारे में लिखता हूं, तो मैं आपके बारे में लिख नही पाता हूं, और लिखते लिखते आपके बारे में सोचने लग जाता हूं, मैं आपको कैद करना चाहता हूं अपने शब्दों में, फिर सोचता हूं इतने सारे शब्द कहां से लाऊं, जो आपके सौंदर्य का और आपका वर्णन कर सके....

मेरे सपने...

मेरे सपने मेरी बहुत सारी कल्पनाओं से बने हैं। कुछ अच्छे हैं और कुछ बुरे। मुझे अब तक अपना सही सपना नहीं मिला। मैं सपने देखना बंद नहीं कर सकता क्योंकि मैं अपने सपने को हकीकत में जीने में सक्षम नहीं हूं लेकिन मैं इसे अपनी काल्पनिक दुनिया में जी सकता हूं और महसूस कर सकता हूं। जब मैं सपने देखता हूं तो मुझे खुशी होती है। मैं अपने सपनों को हकीकत में जीना चाहता हूं। क्या यह मेरे लिए संभव है। मैं अपने जीवन के हर पल में हमेशा इसके बारे में सोचता हूं।

रिमझिम बरसात में बादलों के बीच से झांकती

रिमझिम बरसात में बादलों के बीच से झांकती, सूरज की वो पहली किरण धरती को छू रही है, फूल और पत्तियां लहरा रही हैं पवन के झरोखों से, आ रही खुशबू मिट्टी की जो सांसों मे बस जा रही है, बड़ा ही अदभुत संगम है कुदरत का जी करता है, अपने शब्दों में कैद करलू इस अदभुत नजारे को, पर कुदरत को कैद कर सकू इतने शब्द कहां से लाऊं....

Night is a mirror..

Night is a mirror It reflects my inner loneliness, that's when I meet myself, it reminds me that many people are with me during the day, but leave me alone with my loneliness at night. The strange thing is that my shadow, which stays with me throughout the day, does not support me in the night.  No one can fill my loneliness, whatever I feel at that time, night is a mirror it reflects the loneliness within me...

I can't say no to....

I can't say no to for your mischief things done by you in front of mine. I like them and can't say no to you to makes me feel love when i feeling upset. I can't say no for holding me tightly when you scared, I can't say don't love me.  I couldn't say that you're not mine. I can't say that you can't stayed with me when i feeled alone. I need you  in every day and every time.  I can't live without you bcoz i am  addicted of your love and care.

Soon after you left...

Soon after you left i met myself after a long time, I appreciate your decision Whosoever returned old days of mine, Feel happy when i got my identity again. Thanks for the lesson i learnt from you. Now my life back again and right path.

तुम्हारे जाने के बाद.....

तुम्हारे जाने के बाद बहुत दिनों के बाद मैं खुद से मिला, मैं आपके इस फैसले की सराहना करता हूँ, जिसने भी मेरे पुराने दिन लौटाए, मुझे अपनी पहचान फिर से मिलने पर खुशी होती है। मैंने आपसे जो सबक सीखा उसके लिए धन्यवाद। अब मेरा जीवन फिर से और सही रास्ते पर।

इतना भी मुश्किल न था

इतना भी मुश्किल न था तुम्हारे साथ बिताया हर एक पल भूल जाना, मुश्किल नहीं  था तुम्हारी यादों को अपने जेहन से मिटाना, वक्त लगा खुद को समझाने में के मैं काबिल नही तुम्हारे, तुमसे दूरी बनाए रखना ही रास्ता था , और इतना मुश्किल नहीं था.....

What is important to a writer?

What is important to a writer? The world full of his fantasies, suitable words to cover his imagination, and the reader who understands his written words and the feelings or emotions hidden in them, who can analyze them properly, the author does not need anything, neither praise nor wealth, just every word written by him. One who understands the meaning and can feel the thrill in them. The author puts his whole soul into his article to bring life to his words. The author doesn't need anything.....

एक लेखक के लिए क्या महत्वपूर्ण है?

एक लेखक के लिए क्या महत्वपूर्ण है? उसकी कल्पनाओं से भरी दुनियां, उसकी कल्पनाओं को समेटने के लिए उपयुक्त शब्द, और उसके लिखे शब्दों और उनमें छिपी भावनाओ या जज़्बात को समझने वाला पाठक जो उसका सही विष्लेषण कर सके लेखक को कुछ नही चाहिए न प्रशंसा न दौलात बस उसके लिखे हर शब्द का अर्थ समझने वाला और उनमें रोमांच को मेहसूस कर सके। लेखक अपने लेख में अपनी पूरी आत्मा डाल देता अपने शब्दों में जान डालने के लिए। लेखक को चाहिए कुछ नही.....

इस पूरी कायनात पर मौजूद हर शक्स दोहरी ज़िंदगी....

इस पूरी कायनात पर मौजूद हर शक्स, दोहरी ज़िंदगी जीता है। अगर मुमकिन हो तो, किसी के दिल में झांक के देखियेगा, राज़ खुलेंगे कुछ ऐसे, आंखों से आंसू खुद ब खुद, छलक आयेंगे दर्द उसका मेहसूस, करते-करते....

नशा ज़िंदगी का....

नशा ज़िंदगी का मुझपर इस कदर चढ़ा यारो  के मैं मुस्कुराना भूल गया, ज़िंदगी के सफर पर ऐसा निकला, अपना ठिकाना भूल गया, मौके बहोत आए खुद को बदलने के, खुद को समझाना भूल गया, आवाज देकर पुकारा मुझको सबने, मैं कौन हूं मैं अपनी पहचान भूल गया, नशा ज़िंदगी का मुझपर इस कदर चढ़ा यारो......

ज़रा सी बात थी वो

ज़रा सी बात थी वो उन्होंने मुझे निकल दिया, ज़िंदगी से अपनी,बातों में आकर गैरो की, विशवास न किया बातो का मेरी,मेरे कई जत्तनो के बाद भी, खामोश रहे वो मेरी मौजूदगी में भी, न जिक्र उन्होंने एक बार किया, छोड़ दिया उन्होंने मेरा साथ, ज़रा सी बात थी वो.....

नज़रे चुराता फिर रहा है....

नज़रे चुराता फिर रहा है शायद उसने गुस्ताखी की होगी कोई, रुसवा किया होगा किसी जोहराजबी को, किसी का खुशहाल आशियाना बर्बाद किया होगा, छुप रहा होगा गुनहगारों से या वो अपने चाहने वालो से नज़रे चुराता फिर रहा होगा, छुप रहा होगा खुदा से या खुद को तलाशने के लिए ....

What do you want me to say?

What do you want me to say that I think differently than others, and I see and feel the world from my point of view, and write it in my own words.

Stars don't fear.....

Stars don't fear at night, when the  moon illuminates them all by giving them its full light. The stars are afraid when the moon leaves them at dawn. They are afraid because they do not exist in the sunlight. They wait for the night which lights them up again. It reminds them that they also exist. The stars also feel good when instead of the sun they illuminate the sky with their twinkling light.

वो बरसो के याराने दोस्त कुछ नए और पुराने

वो बरसो के याराने दोस्त कुछ नए और पुराने याद आते हैं, वो हरदीन बिताया हर एक मस्ती भरा पल अपने यारो के साथ याद आता हैं, क्लासेज के बहाने घूमने निकल जाना, पता लगने पर एक दूसरे का नाम लगाना याद आता है, किसी भी चीज को बिना मांगे उसपर पहला हक अपना जताना याद आता है, छोटी छोटी बातों पर यारो की खातिर बड़े से बड़े लोगो से टकरा जाना याद आता है, हम सारे दोस्तो का इखट्टे होकर एक जगह मिलना, महफिल को सब मिलकर चार चांद लगाते है, कुछ दोस्त नए और पुराने, वो बरसो पुराने याराने याद आते है।

सिखाया मुझको दुनिया ने.....

सिखाया मुझको दुनिया ने की ज़िंदगी में दर्द में भी मुस्कुराना पड़ता है। दुनियां में जीना है तो दुनियां का तरीका अपनाना पड़ता है। खुद की चिंता छोड़ दूसरो को हंसाना पड़ता है। दुनियां में रहना है तो खुद को ऊपर उठाना पड़ता है। ज़िंदगी ने मुझे सिखाया अपनो की खुशी के लिए खुदको हराना पड़ता है। रिश्ते न टूटने पाए इसलिए सिर झुकाना पड़ता है। हजार झूठ बोलने पड़ते हैं सच छुपाना पड़ता है। 

You're my inspiration of my life

You're my heartbeat and i can't live without. You're my soulmate and i am incomplete without you. You makes feel me love when i feel upset. You makes me believe everything will be alright when i feel trouble in my life. No-one can replace your place in My life. You're my inspiration of my life.

आजकल रात गुजारती है ऐसे ...

आजकल रात गुजारती है ऐसे तुम्हारी यादों के साथ मानो जैसे पूरा एक अरसा बीत गया हो जैसे, तुम्हारी साथ बिताए हर एक पल में, मेरी पूरी रात बीत जाया करती है करवट बदलते-बदलते, यादें तुम्हारी साहिल की तरह जिसमे में बहता चला जाता हूं, और रात गुजार जाती है ऐसे आजकल......

खामोशी वो जवाब है.....

खामोशी वो जवाब है जो हार को  भी जीत में बदल दे,  खामोशी एक ऐसी निशब्द गूंज है जो दूर तक सुनाई देती है। खामोशी वो है जो बड़ी से बड़ी, लड़ाइयां पल भर में शांत कर दे,  खामोशी तो बस एक जरिया है, मन की भावनाओ को व्यक्त करने का, खामोशी तो एक जवाब है, जो बधिर को भी सुनाई देता है।

तुमने पुकारा भी नही.....

तुमने पुकारा भी नही तो लौट आने का सवाल ही न था, तुम करते जो एक इशारा तो लड़ जाते, तुम्हारे खातिर जमाने से पर तुम्हे लाजमी न था, मेरा गुरुर हो तुम ये कहना का हक मुझे देना तुम्हे गवारा नहीं था, आवाज तो देते मुझे एक बार पर तुमने पुकारा भी नही....

सुख दुःख लगा रहेगा साथी हमदम मेरे...

सुख दुःख लगा रहेगा साथी हमदम मेरे हाथ थामे रखना, चाहे हो कठनाइयों का सामना शीला जैसी, डगमगाना नहीं यूंही साथ चलते रहना, कर गुजरेंगे हम वो काम जो नहीं आसान हौंसला बनाए रखना, बुलंदियों को भी झुका देंगे हम बस कंधे से कंधा मिला के साथ चलना, सुख दुःख लगा रहेगा साथी हमदम मेरे हाथ थामे रखना......

दिल! दरवाजा करले बंद.....

दिल! दरवाजा करले बंद फिर से कोई तूफान प्यार का दस्तक देने को है। फिर कोई अंजान शख्स अपना होने को है। संभाल जा वक्त है  कही सहना न पड़े दिल टूटने का दर्द दोबारा, इस फरेबी दुनिया में सभी प्यार के बहाने तेरी मासूमियत को खरोचने को हैं। मतलब पूरा हो जाए जिसका वो तेरा साथ छोड़ने को है। सहारा देंगे तुझे अपना ये कहने वाले तेरी आबरू पर गीद की तरह नज़रे गड़ाए बैठे हैं। दिल करले दरवाजा बंद फिर से कोई तूफान प्यार का दस्तक देने को है।

Roothne Manane Ka Kaarva Chalta Rahega

Roothne Manane Ka Kaarva Chalta Rahega Zindagi Bhar, Chah Kar Bhi Mujhse Dur Nahi Reh Paoge Pal Bhar K Liye Bhi, Kyuki Khud Uparwale Ne Sath Likha Hai Hamara Janmo-Janam Tak Ka....

Is Puri Kaynat Me Tumse Yun Milna

Is Puri Kaynat Me Tumse Yun Milna Kisi Ittefaq Se Kam Nahi, Lagta Hai Khuda Bhi Chahta Hai, Hamari Mohabbat Adhuri Na Rahe....