Posts

Showing posts from November, 2021

जब अच्छे लोग मिलते हैं,

जब अच्छे लोग मिलते हैं तो  हमारे सफ़र खुद ब खुद एक ही मंज़िल पर आकर मिलते है, धीरे धीरे हमारी ज़िंदगी के ख़्वाब  एक दूसरे को बखूबी बदलने लगते  हैं,  हंसते हुए कटने लगता है हमारा  हर सफ़र लाख़ मुसीबतों के बाद  भी, जब हमें एक दूसरे के चेहरे  हर दफा मुस्कुराते हुए मिलते है,  साथ देते है वो हर मुश्किल घड़ी  में एक दूसरे का क्यूंकि समय के  साथ अच्छे लोग कभी बदला नहीं  करते...

When the right people show up in life,

When the right people show up in life, then our life starts turning in right direction, right people always inspire us in every good and bad turn of our life and with them we always get to learn something new. Whereas on the other hand when we meet the wrong people, they never let us come out of our life full of despair and sorrow.

सुरमई शाम के साए में,

सुरमई शाम के साए में  क्यूं मुझे ये आसमां सारा  बदला बदला सा लगता है,  मधम मधम सतरंगी रोशनी से  अपनी क्यूं सूरज पर्वतों का श्रृंगार  करने लगता है,  पलकें भूल जाती है झपकना  खुदको जब उनको दृश्य ये मन  मोहक सा दिखता है,  रहता है मुझको भी इंतज़ार  अपने कुछ सवालों का आखिर, सुरमई शाम के साए में  सबको उजाला देने वाला सूरज  मुझे जाने क्यूं अधूरा अधूरा सा  मिलता है....

I can't be friend with those

I can't be friend with those for whom money is everything in life and friendship doesn't matter, when money comes in the middle of friendship, it swallows old friendship in a pinch.

खुशियाँ खरीद सकूँ तो,

खुशियाँ खरीद सकूँ तो  ख़रीद कर अपने बगीचे  में लगा लूंगा,  दिन-ब-दिन यह मेरे साथ  बढ़ेगी जब मैं उन्हें रोज़ाना  पानी देता जाऊंगा,  इसके फूलों की सुगंध से मेरा जीवन आनंद से भर  जाएगा,  जब खुशियों से भरा हर पत्ता  खुशियों की कलियों के साथ  मेरे आंगन में हर सुबह और शाम लहरायेगा...

If i could buy happiness,

If i could buy happiness, then I'll buy and plant it into my garden, day by day it will grown with me when I'll give them regularly water, With the fragrance of its flowers, my life will be filled with joy When every leaf full of happiness will wave along with the buds of happiness.

मेरे पास आओ,

मेरे पास आओ, ऐ खुदा के फ़रिश्ते तुम सुकूं मेरा संग अपने लिए कहाँ जा रहे हो,  हटा दो ज़रा मायूसी को मेरी ज़िंदगी से तुम पंखों को फैलाए अपने कहाँ  जा रहे हो,  कर दो रोशन तुम आसमां को मेरी  ज़िंदगी के जहाँ कहाँ हूं मैं इस  जहाँ भूल जाओ तुम ख़ुदको....

कहीं खो जाना है,

कहीं खो जाना है  मुझको छुपाना मैं सबसे  अपनी पहचान चाहता हूं,  ढूंढ ना सके कोई भी मुझको चलते चलते रास्तों  से मिटाने अपने कदमों के निशान चाहता हूं, खोकर खुदको इन हसीं वादियों की भुलभुलैया में बनाना मैं सफ़र को अपने  अंजान चाहता हूं, थक गया हूं खुदको ढूंढते ढूंढते ज़िंदगी में अपनी अब बनाना दूर कहीं एक छोटा  सा मकान चाहता हूं, जहां मिलना मैं खुदसे हर सुबह और हर शाम चाहता हूं.....

Even in the darkness,

Even in the darkness i explore myself completely because somewhere there is some hope alive in me which never lets me down and now I want to expose it and spread the light in my life.

I didn't fall in love with you because

Your heart isn't beautiful as you are, a pretty heart never get older by the time but a beautiful face changes with time.

तुम्हें फ़ुर्सत नहीं होती,

तुम्हें फ़ुर्सत नहीं होती मुस्कुराने की  तो क्यूं मुझको मुस्कान बनकर तुम्हारे  हसीन होंठों पर थिरकना पड़ता है,  मशरूफ रहते हो इतना की भूल जाते  हो खुदको फिर मुझको क्यूं बनकर आईना  तुम्हें तुम्हारा अस्तित्व दिखाना पड़ता है,  कभी कभी मुझको भी अपना वजूद  तुमको ज़िंदगी में तुम्हारी क्यूं याद  दिलाना पड़ता है....

दिल रोता क्यों है

दिल रोता क्यों है, बेचैन होकर चैन ये  अपना खोता ही क्यों है,  जब ज़ाहिर नहीं कर सकता  जज़्बातों को अपने तो ये अपने  अंदर उनको सहेजकर रखता  ही क्यों है,  कहता नहीं कुछ भी पर रातों  को उठ उठकर अक्सर ये मुझसे  झगड़ता ही क्यों है,  जब सह नहीं सकता दर्द जुदाई  का तो ये हर किसी पराए को समझता अपना सा क्यों है,  बहुत नादां है दिल ये मेरा पर  लगता मुझे कभी कभी ये बड़ा  ज्ञानी सा क्यों है,  सोचे समझे बिना करने लगता है  मोहोब्बत पर जब टूटता है तो  बच्चों की तरह लिपटकर मुझसे  ये बावरां दिल मेरा रोते रोते बातें  करता ही क्यों है,  दिल तो मेरा है फिर भी मुझे  कभी कभी लगता ये पराया  सा क्यों है,  समझाता हूं इसको तो समझता ही नहीं फिर पूछता है  मेरे ही साथ ऐसा होता क्यों है,...

Resentment (noun)

When i get defeat by my miseries then i am feeling embarrassing.

आज़ मैं जहाँ हूँ,

आज़ मैं जहाँ हूँ, वहां से मुझको हर अज़ीज़  अपना मुस्कुराता हुआ दिखता है, जहां की मिट्टी का रंग मुझको  लगता आज भी सुनेहरा है, चलता हूं जब मैं कुछ दूरी तलक तो मुझको मेरे बचपन की हसीं  यादों का काफ़िला दौड़ता भागता वहां की सड़को पर मिलता है, धड़कता है दिल मेरा बहुत ही  शोर करता है जब अपनी मासूम  छवि को देखकर भावविभोर होता है, कभी कभी लगता है मुझको चलता रहता हूं मैं हर लम्हा, पर वक्त का पहिया मुझको लेकर वहीं का वहीं ठहरा हुआ सा कभी आगे  तो कभी पीछे हिलता है।

Loving a person becomes difficult when

Loving a person becomes difficult when we start seeing lots of flaws in him and even if we want to, but we are not able to ignore him and their flaws.

Waiting for someone

Waiting for someone to love you is like begining of a restless journey because of waiting for him keeps on increasing our excitement to meet him and yearning of love and we start feeling restless. Until we get that person, we keep feeling incomplete.

कितना सामान चाहिए,

कितना सामान चाहिए तेरे दिल की जमीं पर अपनी मोहोब्बत का बनाना मकान चाहता हूं, तुझकों रोज़ देख सकूं जहां से मैं अपनी वो सुबहो शाम चाहता हूं, बस जीने के लिए तेरी नज़रों का मेरी नज़रों से दुआ सलाम चाहता हूं!...

My favorite thing on earth is

My favorite thing on earth is humanity because if it was not on earth then no one on earth would understand each other's pain and sorrow.

छूने लगा जो गऊ को

छूने लगा जो गऊ को तो मुझसे मिलने धर्म के  पहरेदार आ गए, धर्म क्या है मेरा मुझसे पूछने ये सवाल एक नहीं हज़र आ गए, समझता था मैं एक इंसान  खुदको पर मेरा ये भ्रम तोड़ने सब लोग घर से अपने बाहर आ गए, पहचान क्या है मेरी बातों ही बातों में मुझसे बूझने बड़े बड़े पत्रकार आ गए, फिर खाखोड़ने मुझको  मुझमें काफ़ी समय बाद उनके फौजदार आ गए, मिला नहीं जब कुछ भी  उन्हें तो मुझमें मेरा खुदा तराशने धर्म के जाने माने सुनार बेशुमार आ गए, लड़ता रहा अकेला सभी से  खुदको गुनेहगार सा मेहसूस  करने लगा जब लड़ने मुझसे  राम के भेष में रावण के कई  अवतार आ गए, चला था आशीर्वाद लेने गऊ माता का पर ना जाने कहां से मुझे समझाने के लिए उन्में दुनियां भर के संस्कार आ गए.....

चुराकर नज़रों को मुझसे,

चुराकर नज़रों को मुझसे  ए हमसफर मेरे तुम कहां  जा रहे हो,  जाते जाते तुम ज़िंदगी से मेरी संग अपने सुकून ज़िंदगी का  लिए जा रहे हो, जुदा करके मुझको ख़ुदसे क्यूं तुम आंखों में मेरी बहता आंसूओं का साहिल छोड़कर जा रहे हो, रहेगी खुशबू तुम्हारी सांसों  की मेरी सांसों में सदा होंठों से अपने जिसको होंठों पर मेरे सजा रहे हो, महकता रहेगा मेरा जीवन मोहोब्बत से तुम्हारी छाप जिसपर अपनी रूह की तुम  छोड़े जा रहे हो, मिलेगा फूल खिलखिलाता हुआ तुम्हें तुम्हारी यादों का जिसको तुम मेरी दिल की ज़मीं पर रोंप के जा रहे हो, मिलूंगा अक्सर मैं पहचान बनकर तुम्हारी मुझसे नज़रे चुराकर क्यूं जा रहे हो, पूरा होगा सफ़र अपना जिसको तुम बीच में अधूरा  छोड़कर जा रहे हो, परछाई समझता था मैं खुदको तुम्हारी पर अब तो तुम मुझसे  ही मुंह फेरकर जा रहे हो,  चुराकर नज़रों को मुझसे  ए हमसफर मेरे तुम दर्द उम्रभर का मुझे देकर जा  रहे हो.....

झगड़ने लगा है वजूद,

झगड़ने लगा है वजूद  मेरा मुझसे कहता है पथ से तुम  अपने भटकते जा रहे हो,  दिखाई देती है जितनी ज़मीं  तुम्हें कदमों के नीचे तुम्हारे हर लम्हा तुम उसमें धंसते जा रहे हो, होगा पूरा हर ख़्वाब तेरा और तेरी ज़िंदगी का किसी दिन फिर क्यूं मायूस होकर इनको जहन में अपने दफना रहे हो, बदलेगी क़िस्मत तेरी भी एक दिन  फिर क्यूं ख्वाइशों को अपनी लिख  लिखकर मिटा रहे हो, बहने लगो तुम कल्पनाओं में अपनी क्यूं तुम ख़ुद ही ख़ुद में सिमटते जा रहे हो, टकराने दे अपने हौंसलों की कश्ती को समुंदर की लहरों से डूबने के डर से क्यूं घबरा  रहे हो, उड़ने दे तू खुदको आसमां में  अपने क्यूं खुदको दुखों से भरे पिंजरे में कैद किए जा रहे हो, भेदों जीवन के लक्ष्यों को अपने मेहनत से अपनी जीतने से पहले  हार का मातम क्यूं मना रहे हो, निराश होकर जीवन में हालातों से  अपने उम्मीद की सोच का दायरा  क्यूं बेवजह घटाए जा रहे हो, कहता है वजूद मेरा मुझसे  ज़िंदगी जीने के लिए है तुम्हारी  फिर क्यूं तुम इसे व्यर्थ के कामों में बर्बाद किए जा रहे हो, झगड़ने लगा है वजूद मेरा मुझसे...

When I try to forget you,

When I try to forget you, your memories always makes a thousands question, when they don't get answers to questions, then your memories starts quarrels with me. I'm get lost in labyrinth of your memories because your memories make me desperate, how can I go away from you and from your memories, because your memories follow me everywhere and every moment.

जब मैं तुझे भूलने

जब मैं तुझे भूलने की कोशिश करता हूं, तेरी यादें मुझसे सवाल हज़ार करती हैं, जब नहीं मिलते जवाब उन्हें सवालों के अपने, तो भीतर ही भीतर बहुत बवाल करती है, खो जाता हूं अंजामस में अपनी चूंकि तेरी यादें  मुझे बेकरार करती है, कैसे जाऊं दूर तुझसे और तेरी यादों से, क्यूंकि तेरी यादें हर  जगह हर पल बस मेरा  ही इंतज़ार करती है।

2 Line Story

'Do you need any help?'  'You can't help me even if you want, because after meeting you I lost myself and now I have left the house in my search.'

ख़्वाबों की इक बस्ती थी,

जो मुझे मेरी बंद आँखों में दिखती थी, लगा रहता था वहां आना जाना ख़्वाबों  का मेरे जहां की हर चीज़ हर दफा कुछ  अलग अलग सी लगती थी, मेरी खुशियां  भी बस्ती है ख़्वाब बनकर जहां मिलती  उनको सदा उनकी सपनों की कश्ती थी, ख़्वाबों की इक बस्ती थी, मौजूद जिसमें  अपनी हस्ती थी...

If i could change one thing about the world, it'd be:

If i could change one thing about the world, it'd be:  Their thinking, because nowadays their thinking has become so sick that they do not see anything other than their religion. they keep fighting and quarreling with each other in the name of religion, they all forget that there is no greater religion than humanity. I want to change their thinking so that peace and harmony prevails between them.

Meeting you for the first time

Meeting you for the first time felt like my search was over and you became a part of my life's journey despite being a stranger and time passed and you slowly became my destination.

किनारा दूर है साथी,

किनारा दूर है साथी बस हिम्मत का हाथ थामे रखना, काबिले तारीफ़ है सफ़र अपना बस अपने हौंसला की कश्ती पर तुम यूंही सवार रहना, मिलेगा हमें किनारा अपनी मंज़िल का बस ज़रा मायूसी से थोड़ा बैर बनाए रखना, ना टेकना घुटने तुम ओ साथी बस आँखों में अपनी सपनों को अपने सजाए रखना, तुमको और मुझको तय करने सफ़र ज़िंदगी के और भी कई हैं बाकी, बस तुम नज़रों को मंज़िल पर गड़ाए रखना, चल ढूंढते है नूर ज़िंदगी का जाने छुपा कहाँ वो नूर है साथी...

Simplicity is all about

Simplicity is all about to a beautiful personality. Simplicity is not recognized by looking at the luxurious of a person, but by looking at the simple life of the person. Simplicity is that beautiful jewel, wearing which life becomes transparent, in which there is neither any kind of concealment nor any kind of defect.

ज़िन्दगी के साथ बहते जाते हैं,

ज़िन्दगी के साथ बहते जाते हैं कुछ इसकी सुनते है कुछ अपनी इसको कहते जाते हैं,  मेरा सफ़र सुहाना लगता है मुझको  जब हम दोनों एक साथ कुछ सपने  नए बुनते जाते हैं,  लेकर आशा जीवन में जीने की हम  एक दूसरे साथ यूंही चलते जाते हैं,  रुकती नहीं है जीवन में परेशानियां  कभी पर हम बिना रुके हर हाल में  ज़िन्दगी का साथ हम निभाते हैं...

What makes my life beautiful is

What makes my life beautiful is sunlight, because just by its touch, positive energy starts flowing in me. I start to feel that energy inside me and light starts reflecting from my eyes. Because of which I see every colorless thing as beautiful.

Under the full moon,

Under the full moon, at times I feel as if my soul wants to separate from me and soak itself in the light of the full moon. It is heard that bathing in the light of full moon moon gives spiritual relief to the soul.

कौन बसा है आँखों में,

कौन बसा है आँखों में मेरी क्यूं इन्हें हर पल किसी का इंतज़ार रहता है, पूछता हूं तो कुछ बताती नहीं इन्हें तो बस ढूंढना अपनी खुशी को याद रहता है, रहती है गुमसुम जब इन्हें मन पसंद ख़्वाब मिलता नहीं, प्रवाहिनी बनकर बहती है जब इनका टूटा ख़्वाब किसी धागे से सिलता नहीं, कौन बसा है आँखों में मेरी जिनपर बंधा किसी की गुमनाम मोहोब्बत का सेहरा है, रहने लगा है मेरी खुली आँखों में अंधेरा जाने कौन मुसाफ़िर आकर इनमें अभी अभी बेवक्त ठहरा है....

I felt betrayed when

My loved ones took my innocence as their business and started luring others in their net by taking my name.

My 533 Love Poem

Your eyes like a labyrinth Whenever i see I get lost.

तेरी याद का फूल खिला है,

तेरी याद का फूल खिला है, जो मुझमें कहीं बरसो बाद मिला है, खुशबू से इसकी मेहेकने लगा है मेरा जीवन, बेचैन रहता था जो दिल मेरा, अब जाकर कहीं सुकून से  सोने लगा है....

साथ नहीं देता कोई,

साथ नहीं देता कोई  किसी का इस दुनियां  में बेवजह,  अक्सर उनके साथ के  पीछे छिपा उनका कोई  मक़सद ज़रूर होता है,  जब कोई देता नहीं  ज़रूरत पड़ने पर भी  उम्मीद का हाथ अपना,  तो पता हमें अपनों की  भीड़ में गैरों का चलता है,  समझ में आने लगता है हमें  भी अपना अच्छा और बुरा  जब हमें मुश्किलों से हमारी,  बिना किसी के साथ के  अकेले ही गुजरना पड़ता है.....

2 Line Story

'What did you do to get in here? Are you in trouble?' 'I have leave my everything and come to you.' 'No, I am not in trouble rather I am feeling very happy because after losing everything I have found you.'

दिल पर दस्तक दी किसने

दिल पर दस्तक दी किसने कौन है जो बेचैन रातों से भरा गुलदस्ता लेकर ख्वाबों में मेरे आधी रात आया है, कौन है वो शख्स देखकर जिसके अक्स को आईने में मेरा दिल एक बार फिर हरक़त में आया है, संग लाया है आँखों में अपनी बेइंतेहा मोहोब्बत को कौन है जो मुझको अपने प्यार की सुकून भरी बारिश में भिगोने दिन रात आया है, पूछो तो ज़रा कौन है वो जो मेरे दिल की बंजर जमीं पर बनके बाहर आया है, कभी कभी लगता है मुझे जैसे मेरे सपनों का नया पहरेदार आया है, पता तो करो कौन है वो जो दिल पर दस्तक देने मेरे सात समुंदर पार आया है...

Walking alone is better when

Walking alone is better when the company of others begins to create obstacles in our life and turns away us from our life goals. There is no harm in walking alone, but what is the use if we have to change our path every time because of them. It is a very good thing to walk alone in life even if we have to meet ourselves again and again.

Dear Freedom,

Dear Freedom, I have never seen you nor do I know in what form you will meet me. Every time I tried to find you I always failed and that's why I am not able to reach you. I am stuck in my busy life so I want to get out of here. Please help me as I want to fly in the sky like a bird free from all the restrictions of my life.

मन का सूरज चमकता रहे,

मन का सूरज चमकता रहे  ज़िंदगी में तुम्हारी हमेशा मुस्कान  बनकर दमकता रहे,  दूर दूर तक ना हो दुखों का ठिकाना  हाथ पकड़कर तुम्हारा तुम्हारे साथ  यूंही चलता रहे,  चारों ओर मिले तुम्हे खुशियां  तुम्हारी ज़िंदगी के साथ साथ  तुम्हारा मन महकता रहे,  बनकर उम्मीद का दीपक  हमेशा जेहन में तुम्हारे सूरज  की तरह देहेकता रहे,  हिफाज़त से रखना इसको सदा  खुदा करे नूर बनकर तुम्हारे चेहरे  से सूरज के तेज सा टपकता रहे....

The mountain waits

The mountain waits for it to touch the heights of the sky from its summit, it continues to rise like it wants to talk to the air, I wonder where it brings so much skill, whenever I climb the mountain So it starts to scare me and I don't know why, when I reach the top, the whole world bows before me.

Sleep is a companion

Sleep is a companion she always wants to be with me. Everyday she makes my thin skinny dreams fat in a moment. Whenever she takes me in their arms, she gives me all her rest instead of my tiredness. She change my dreams everyday, I don't know which city she belongs to. Seeing the rising sun, she wakes up in an instant. Sleep is a companion she wants to be with me all the time.

नींद मेरी एक साथी है

नींद मेरी एक साथी है जो  हमेशा मेरे साथ रहना चाहती है।  मेरे दुबले पतले सपनो को जो पलभर में ही मोटा कर जाती है।  जब जब लेती है वो मुझको बाहों में  अपनी तो मुझे मेरी थकान के बदले  अपना सारा सुकून दे जाती है।  रोज़ बदलती है सपनों को मेरे जाने कौनसे नगर की वासी है।  दिखती नहीं मुझको कभी पर  मेरे तकिए पर सर रखते ही जाने  कौन द्वार से वो आ जाती है।  नींद मेरी एक साथी है जिसकी  दोस्ती मुझको खूब भाती है।  देखकर उगते हुए सूरज को मेरी  नींद क्षण भर में उठ जाती है।  फिर पूरे दिन मुझको  उसकी याद सताती है।  नींद मेरी एक साथी है जो हर  वक्त मेरे साथ रहना चाहती है।

किधर जाता है दिल,

किधर जाता है दिल तुझे तेरे ख्वाबों की मंज़िल का मिलना इतना भी आसां नहीं, भटक जायेगा तू अकेला हुस्न के शहर में जहां मिलेगी जिंदगिया तुझे बदनाम कई, जहां आजकल ऊंची क़ीमत देकर भी नहीं मिलता मन चाहा प्यार कभी, ख़ुद को गिरवी रखना पड़ता है हुस्न के शहर में क्योंकि काम नहीं आते वहां जज़्बात कोई, फूंक फूंक कर रखने पड़ते है कदम इश्क़ की गलियों में जहां से लौटने पर मिलता नहीं ख़ुद का निशा कोई, लग जाती सदियां जोड़ने में ख़ुद को क्योंकि टूटकर बिखरना हर किसी के बस का काम नहीं.....

I realised that i wasn't in love when

I realised that i wasn't in love when I started falling asleep comfortably without your beautiful dreams and in your absence my life started smiling on its own, I realized that I am not in love when my presence started hurting you.

2 Line Story

'Why didn't you fight for me?' 'Because I can't see the tears in your beautiful eyes for yourself and because of me.'

दुनिया रोज़ नई लगती है,

दुनिया रोज़ नई लगती है देखता हूं जब्भी इसको तो हमेशा मुझे कुछ बदली बदली सी दिखती है। समेटे हुए हैं कई राज़ इसने अपने जेहन में जिनको वो अपने भीतर ही रखती है। सभी को दिखाई नही देती इसकी सुंदरता आसानी से ये तो बस हवा है जो अपनी ख्वाइशों का चश्मा लगाने वाले को ही दिखती है। ये वो कोरी किताब है जो क़िस्मत वालों को ही पढ़ने को मिलती है। ज़रा नई नई आँखों से देखो तो इसको जब भी देखोगे तो एक नई पहेली सी लगती है।

I would be living a very different life if

I would be living a very different life if I didn't find you unnecessarily standing in my way. I would have scaled the heights of success in my life if I didn't get any restrictions in the form of you. My life would be better if I didn't see any good in you. Well, it can't happen, then what to pray to God for that.

ख़ुद से कैसे छुपाओगे,

ख़ुद से कैसे छुपाओगे मुझको मैं वो मुस्कान हूं जो अक्सर होंठों पर तुम्हारे बेवजाह खिलती है, मैं वो खुशी हूं जिसकी चमक की छाप तुम्हें अपने अस्तित्व पर हमेशा दिखती है, कैसे कैद कर पाओगे मुझको अपनी इन नाजुक आंखों में मैं वो रोशनी हूं जो तुम्हारी बंद आंखों में भी सूरज के प्रकाश की तरह दमकती है।

To me, darkness is

To me, darkness is that hidden platform of the my world where can i meet to myself. 

Winter in 1 line

It's time to make them feel the warmth of my love and my boiling breath.

तन्हाई अच्छी लगती है

तन्हाई अच्छी लगती है मुझको आपकी यादों के साथ अक्सर करनी लड़ाई अच्छी लगती है। हार जाता हूं लड़ता लड़ता तुम्हारी यादों से क्योंकि जीत से ज्यादा मुझको आपकी यादों से हारी हुई अपनी तन्हाई अच्छी लगती है।

मेरे माथे पर पड़ने,

मेरे माथे पर पड़ने वाली हर एक शिकन उनके पीछे छिपी मेरी एक दास्तान कहती है। गौर से देखता है जब भी कोई शख्स इनको मन ही मन उसको बहुत परेशान करती हैं। जो बयां उसको गुज़रा हुआ कल मेरा और उनसे मेरा सारा आज का वर्तमान कहती है। सोच में डूब जाता है हर वो शख्स जिनकी आँखें मेरी शिकन के पीछे छिपे दर्द को भलीभांति पहचान लेती है। कई मर्तबा मुझसे भी मेरे माथे की शिकन कुछ अधूरे से सवाल करती है। फिर वो मुझसे उनके और मेरे दर्मियां जुड़े कई राज़ कहती हैं। काफ़ी हल्का हल्का सा मेहसूस करता हूं खुदको जब वो बेजुुबां हाल ए दिल कहतेे कहते अपना मेरे माथे पर बड़े इत्मीनान से बहती है। लुप्त हो जाती है मेरे माथे की शिकन खुद ब खुद जब उनको मेरी ज़िंदगी बेवजाह मुस्कान देती है।

मुझे ये समझने में सालों लग गए

मुझे ये समझने में सालों लग गए की की दूसरो से भिन्न दिखना कोई बुरी बात नहीं होती क्योंकि जिस तरह एक कैक्टस का पौधा भले ही दिखने में सुंदर नहीं होता, और कांटेदार होने की वजह से दूसरों को हमेशा हानि पहुंचाता है। तो इसका मतलब ये नही होता के वह बुरा है बल्की उसका कांटेदार होना उसको उसके अंदर छुपे कोमल भाग को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है और हम उसकी भावनाओं को कभी नहीं समझ पाते है। उसकी क़िस्मत में जीवन भर अकेले रहना और सम्पूर्ण जीवन दूसरों की घृणा का पात्र बनकर रहना ही लिखा है। और कोई भी व्यक्ति उसके जीवन तरह जीवन व्यतीत करना नही चाहेगा और यही बात उसको सबसे भिन्न बनाती है। और इसी तरह हमें भी अपने जीवन को उसके जीवन की तरह बनना चाहिए क्योंकि अक्सर लोग हमे और हमारी भावनाओं को क्षति पहुंचाते रहते है। जिसकी वजह से हमें पीड़ा होती और टूटकर बिखर जाते है और जीवन भर उस वाक्या को कभी भूला नहीं पाते चाहते हुए भी।

It took me years to understand

It took me years to understand that looking different from others is not a bad thing because just as a cactus plant may not be beautiful to look at, and being prickly always harms others. So it does not mean that he is bad, but its prickly nature protects the soft part hidden inside it from getting damaged. Its whole life is written to remain the object of hatred of others and no person would like to live like his life and this is what makes him different.

समुंदर के सफ़र पर,

समुंदर के सफ़र पर जब हम अपने हौसलों की कश्ती में होकर सवार निकले, बनाकर कल्पनाओं को हक़ीक़त हम टकराने अपनी खुदी से उस पार निकले, धकेलती रहीं लहरे भी कश्ती को हमारी और हम हर दफा लड़ते झगड़ते अपने डर के तूफानों से बाहर निकले, थर्राने लगा भय से आसमां सारा जब हम नौजवानों के जज़्बों को देख पसीने उसके बार बार निकले, छटने लगे दुखों के बादल आहिस्ता आहिस्ता जहन से हमारे तब हम लेकर अपने ख्वाबों के सूरज को हथेली पर अपनी रोशन करने पूरा जहान निकले, हराकर समुंदर को सम्पूर्ण साहस से अपने हम लहराते हुए अपनी जीत का परचम उसकी सर जमीं पर, लांघ समुंदर की विशाल नगरी को छोटे छोटे पगो से अपने सफ़र से अपने अचानक हम निकल आये...

आँखें ढूँढती हैं

आँखें ढूँढती हैं रोशनी को हमारी और तुम ख्वाबों को जलाने की बात करते हो, ढूँढती हैं आँखें हरवक्त पहचान को हमारी और तुम बंद आँखों में आशा का दीपक जलाने की बात करते हो, ख़ोज लाती है मेरी आँखें कुछ अंजाने से सवालों को मुझतक और तुम ख़ामोश रहने की बात करते हो....

Conversation

'I don't want you to go.' 'But why?' 'Because without you my life seems deserted to me.' 'Well it is such a thing, then why do you always keep ignoring me.' 'I never ignore you, just afraid to lose you. Because whenever there is happiness in my life, then they get someone's evil eye.'

This Monday was like

This Monday was like a new opportunity for me which was lead me towards my life goals but I lost it by mistake as I got engrossed in bullshit tasks and the opportunity got out of my hands and it will never come back again in my life.

किस बात का गिला है

किस बात का गिला है तुझको मुझसे ए मेरी ज़िंदगी क्या तुझे मुझसे अब बेइंतेहा प्यार नहीं, उलझा रहता हूं हर लम्हा अपनी कश्मकश में जिसका रखता नहीं मैं हिसाब कोई, वक्त का घड़ा खाली होने लगा है अब तो क्या तुम्हें कुछ भी धुंधला धुंधला सा याद नहीं, ढूंढता रहता हूं तुझे हर जगह पर सुनता नहीं मेरी फ़रियाद कोई, पलभर में गुज़र जाता है रास्ता मेरा जहां मिलता नहीं मुझे तेरा नाम और निशां कोई, ये कैसा सिलसिला है बता दे मुझको ए मेरी ज़िंदगी क्यूंकि मेहज़ मेरा तुझसे मिलना कोई इत्तेफ़ाक नही....

When I stopped expecting,

When I stopped expecting, then my feelings started to rebel against me, and here and there by walking around to me they started to explain their importance to me, but I didn't let my determination waver, and my life started smiling ever since.

If hope had a colour, it'd be

If hope had a colour, it'd be like the color of water because water has no color of its own, so it is able to mingle with other colors. If this was the case then hope would always exist in my life in some form or the other.

मेरी ज़िंदगी

कभी चुलबुल तो कभी मुझसे नाराज़ रहती मेरी जिंदगी, कभी खुशियों का गुलिस्तां तो कभी मेरे गमों का रेगिस्तान है ज़िंदगी, कभी आशाओं की धूप तो कभी मायूसी की छांव है मेरी ज़िंदगी, कभी जश्न मनाती तो कभी विरान रहती है मेरी ज़िंदगी, कभी उम्मीद का उगता सूरज तो कभी निराशा भारी शाम है मेरी ज़िंदगी, कभी अनचाही जीत तो कभी स्वीकारी हुई हार है मेरी ज़िंदगी, बड़ी खुबसूरत है मगर बड़ी आम है मेरी ज़िंदगी, कभी हवा सी बहती ख्यालों के आस्मां में मेरे तो कभी हकीक़त की जमीं पर खड़ी अल्पविराम है मेरी ज़िंदगी, कभी रहस्यों का जमघट तो कभी खुली किताब है मेरी ज़िंदगी, कभी मेरे अस्तीत्व के पहचान तो कभी हैरां परेशां गुमनाम सी रहती है मेरी ज़िंदगी, कभी धिकारती तो कभी मुझे प्यार से गले लगाती है मेरी ज़िंदगी, कभी हंसता खेलता हुआ मकान तो कभी उजड़ी हुई मशान है मेरी ज़िंदगी, कभी गुजरा हुआ कल तो कभी बदला हुआ आज है मेरी ज़िंदगी, कभी सोचा समझा कल तो कभी बस एक अनजाना अनुमान है मेरी ज़िंदगी, कभी जीती जागती हस्ती तो कभी मिट्टी में दफ़न बस एक लाश है मेरी ज़िंदगी।

मेरा प्यासा जीवन,

मेरा प्यासा जीवन मुझे खींचता रहता है मेरे अभिलाषाओं के सागर की ओर, जहां पर कोसों कोसों दूर तक जमीं दिखती नहीं, जिसको देखकर मेरी कल्पनाओं की धारा कभी भी रुकती नहीं, मदहोश हो जाता हूं अपने सपनों के शहर में जिसके सौंदर्य को देखते देखते आँखें मेरी कभी थकती नहीं, ले आता हूं कुछ यादें वहां से पर क्या करूं वो यहां बिकती नहीं, मायूस हो जाता हूं हर दफा जब मेरी खुशियां पलभर भी हथेली पर मेरी टिकती नहीं, बेचैन होने लगता हूं जब मुझे मेरी मंज़िल दिखती नहीं, बंजर सी दिखने लगी है शख्सीयत मेरी जो कभी बसंत में भी खिलती नहीं, टूट कर बिखरने लगा है अब तो जीवन मेरा जो लाख़ प्रयत्नों के बाद भी मुझमें सिमटता नहीं, बूंद बूंद करके खाली होने लगा है सागर अभिलाषाओं का मेरा एक कंबख्त मेरा जीवन है जिसकी अभिलाषा की प्यास कभी बुझती नहीं...

खुदा के फरिश्तों ने भी,

खुदा के फरिश्तों ने भी क्या खूब फरमाया है मोहोब्बत सच्ची हो अगर, तो मौत भी दो चाहने वालो को कभी जुदा नहीं कर सकती, खुदा को भी झुकना पड़ता है उनकी मोहोब्बत के आगे, लग जाती है उन्हें मिलने में पूरी कायनात भी अपनी सारी जद्दोजहद के बाद.....

इस दुनियां में,

इस दुनियां में हर इंसान को सहूलियत अपनी और गलती दूसरो की दिखाई देती है, सोचो अगर इंसान को सहूलियत दूसरो की और गलती अपनी दिखाई देने लगे तो समझ लेना बदलाव शुरू होने को है।

परोपकार करना

परोपकार करना अच्छी बात होती है पर हमे परोपकार करते समय ध्यान रखना चाहिए की कहीं जाने अंजाने में हमसे कोई भूल न हो जाए क्योंकि हमारी अज्ञानता ही हमारे परोपकार का फल नष्ट कर देती है।

नज़र लग गई है,

नज़र लग गई है, क़लम को हमारे अब मेरे सारे शब्द मिलकर जिह्वा पर मेरी रात दिन घात किया करते है, पाकर मुझको अकेला अक्सर मेरे शब्द मुझसे अपने जज़्बात-ए-दिल को बयां किया करते हैं, ज़रा सा लड़खड़ाने लगी है क़लम मेरी अब तो  कागज़ भी ख़ुदको कोरा पाकर आईने में क़लम का लिखा सौ बार पढ़ते हैं, ख़ामोश होकर सहम  जाती है क़लम मेरी जब मेरे शब्द क़लम को मेरी बदनाम किया करते है, जब भी नज़र लगती है क़लम को हमारी तो हम मन में विश्वास का दीया  जलाकर उसकी नज़र उतार दिया करते है।

Dear Consistency,

Dear Consistency, Don't do anything that makes me feel embarrassed in the eyes of others and I don't want to have to regret for the rest of my life having found you.

जिनको मंज़िल प्यारी है,

जिनको मंज़िल प्यारी है, वो कभी फांसलो की परवाह किया नहीं करते, सफ़र उनका मिसाल बन जाता है जो राहों की ठोकरों से ज़मीं पर गिरा नहीं करते, लंबी दूरियां भी छोटी लगने लगती है उन्हें मंज़िल के क़रीब आते आते जो कभी ज़िंदगी के सफ़र में थका नहीं करते, रास्ते ख़ुद ब ख़ुद मिल जाते है उनको जो अपने बुलंद हौंसलो से तपते सूरज को भी मात देते है, रास्ते भी उन्हीं को पुकारते है जिन्हें उनकी जान से ज्यादा लगती उनको अपनी मंज़िल प्यारी है...

One thing I like about nature is

One thing I like about nature is the mystical beauty of nature, nobody knows that where does nature get it from, seeing which I am always mesmerized and lost in its beauty.

My day gets over when,

My day gets over when my today's goal is accomplished when I turn my back on my defeat and leave my failures behind by my success. 

इक ख़्वाब जागता रहता है

इक ख़्वाब जागता रहता है मेरी इन बेजुबान आँखों में, एक काफ़िर की तरह भटकना लिखा है शायद क़िस्मत में इनकी, करते रहते हैं सफ़र हर घड़ी हर पहर इनको मेरी आँखों के सिवा कहीं भी पनाह नही मिलती, मुसाफ़िर सा बनकर रह गया हूं ज़िंदगी में अपनी जिसे अपने ख्वाबों के लिए मुनासीफ मंज़िल नहीं मिलती....

जहाँ ख़्वाब उतरते है,

जहाँ ख़्वाब उतरते है वहां पर एक गुमनाम बसेरा मौजूद मेरा आज भी है, अपने ख्वाबों को तराशता फिरता हूं मैं हर गली हर शहर में, जो मिलेगा मुझे एक दिन जहाँ अनगिनत ख्वाबों की भीड़ उमड़ती आज भी है, मिलता नहीं मुझे मेरा ख़्वाब ए ज़िंदगी का मक़सद मेरे लाख़ यत्नों के बाद भी हाथ खाली के खाली मेरे आज भी हैं, थक सा गया हूं अब तो इंतज़ार करते करते अपने ख्वाबों का जिनके मिल जाने का एक ख़्वाब मेरी इन आँखों में मौजूद आज भी है...

My 434 Love Story

You're the Breeze which flows around me it reflects your presence.

My Love story

Let me get wet in the ocean of love, I heard that it is very comforting.

Spending time with family is like

Spending time with family is like sharing happiness and feelings among themselves. All the people in a family are always committed to share happiness and sorrow with each other and they should be committed. In today's time there are very few such families who are able to do this, many do not get time due to busy life and some are not able to meet even if they want due to long distance. 

दुनियां चाहती है,

दुनियां चाहती है ख़रीदना मुझे पर मैं वो हूं जो कभी क़ीमत में बिकता नहीं, ख़रीद सके जो मुझे इस दुनियां इतना हुनर मुझे किसी में दिखता नहीं, दुनियां चाहती है मुझे अपनी नज़रों में कैद करना पर शायद वो ये जानते नहीं, कैद कर सके जो मुझे और मेरे हौसलों को वो मजबूत पिंजरा आजतक दुनियां में बना नहीं...

I still don't have,

I still don't have the courage to reconnect myself because every time I try, I fail and break more than ever. Now I have got used to it.

दिल साफ़ हो तो,

दिल साफ़ हो तो सफ़र ज़िंदगी के आसां नही हुआ करते कांटों भरे रास्तों पर नंगे पांव चलना फिरभी पड़ता है। सुना है बंद आंखों से भी हो जाती है मोहब्ब्त क्योंकि वो हसीन चेहरों के मोहताज नही होते, बहुत ही खुबसूरत लगती है ये दुनियां जब मेरे गम मेरे साथ नहीं होते, दिल साफ़ हो तो क्या हुआ क्योंकि गुनाह किसी के भी माफ़ नही होते.....

Things only poets do,

Things only poets do, they are able to capture the beauty well in their soulful words. Then whoever reads it becomes mesmerized and completely lost in the poet's fantasies. Poets are adept at expressing their feelings in very few words.

Life is a teacher

Life is a teacher who is always ready to teach me something new every moment. My life keeps on teaching me till I get a lesson from it. It first teaches a lesson and then makes me understand its importance. Life always teaches me to keep trying even after losing.

ज़रा महसूस तो करो,

ज़रा महसूस तो करो मेरे दिल के दरिया की ख़ामोशी को जो हर वक्त बेवजह एक अनजाना सा शोर करती है, परेशां करती है मुझको बहुत जब जब खुद में भावविभोर होती है, मेहसूस करता हूं इस एकांत के स्वर्ग को जब मेरी कश्ती मेरी सपनों के भंवर की ओर होती है.....

A day is spent well when

A day is spent well when I get time to think about myself after a long because I like to talk to myself when I feel alone. To make my day better, I like to do what makes me happy.

तुम्हें किस बात का ग़म है,

तुम्हें किस बात का ग़म है इतना हसीन चेहरा है तुम्हारा पर लगता उतरा उतरा सा क्यों है लब ख़ामोश है फिरभी पलकें तुम्हारी लगती मुझे भीगी भीगी सी क्यूं है जानता हूं तुम्हारे दिल की बेरुखी को भी बहने दो जज़्बातों को अश्कों की धारा के साथ समेटा हुआ इतना अपने अंदर दुखों का सागर क्यूं है कि सारा जोश मद्धम है मेरे पास होते हुए भी छाई तुम्हारे चेहरे पर बेवजाह उदासी क्यूं है...

उम्र कम कर दी उसने मेरी

उम्र कम कर दी उसने मेरी बदले में हम उनके तलबगार हो गए, बिकते रहे हमेशा उनकी खुशी के लिए और जाने कब हम उनके लिए एक व्यापार हो गए, एक चिंगारी बनकर सुलगती रही मोहोब्बत उनकी दिल में मेरे पर ना जाने कब मेरे वो सपने जलकर ख़ाख हो गए, होले होले गुजरती रही ज़िंदगी मेरी फिर न जाने कब हम उनके लिए एक बुरा ख़्वाब बन गए...

सच कहा था तुमने,

सच कहा था तुमने बंद आंखों से ये दुनियां बहुत खूबसूरत लगती है, दिन के उज्जाले में तो अपने भी पराए से लगने लगते है...

My deepest fear is

My deepest fear is my silence because when my silence is breaches, starts swallowing me up inside.

A writer is working when

A writer is working when our society remains silent and unable to see the truth, it is not an easy task for a writer to break the silence of the society. A writer work hard to spread awareness in them through their articles and makes them aware of reality.

जितनी साँसें हमें मिली हैं

जितनी साँसें हमें मिली हैं उनमें अपनी सभी ख्वाइशों को समेट पाना मुश्किल है। कम तो नहीं हैं वक्त फिरभी कर्ज़ ज़िंदगी का उतार पाना मुश्किल है। रहमत खुदा की बरसती है और बरसती रहेगी हर इंसा पर इंसा के दिल की प्यास बुझाना बहुत मुश्किल है...

It's been so long I looked at the night sky.

It's been so long I looked at the night sky. So it's like he's waiting for me, preparing himself to take away all my tiredness, but maybe he doesn't know that now I don't even have time to think about myself, just running all day I keep looking at the sky.

If you really want to leave,

If you really want to leave, you can go without telling, I will not stop you at all, because if I get to know, I will never let you go.

ज़रा सा वक़्त माँगा था

ज़रा सा वक़्त माँगा था तुमसे ऐ खुदा जब सांसों की रेत फिसलने लगी हाथों से मेरे, पुकारता रहा तड़प तड़प कर हर अजनबी को, मुझको लावारिस समझकर अनदेखा कर रास्ते से गुजरता गया हर शख्स, मांगता रहा ज़िंदगी हरपल दुआ खुदा से करता रहा जब रूह जिस्म से मेरे निकलने लगी, देखकर मुझको इस हालत में मेरा अहम भी मुझपर हसने लगा, कहने लगा क्यों ढूंढता है इंसानियत को इस बैगैरत दुनियां में होती मौजूद अगर तो खुद ब खुद कोई तेरा हाथ थाम लेता....

This message has been deleted (phrase)

Silence says a lot, it just needs one who understands. Whenever someone does this to me, he directly hits my heart and mind. Due to which the attention goes on him knowingly or unknowingly and that is what he wants.

Conversation

'Why are you here?' 'You know why I'm here.' 'I gave you everything back, then what is the reason for coming here' 'You forgot to give something back.' 'What?' 'I want my peace back which your love has taken away from me.'

बड़े दिनों के बाद मिले हो

बड़े दिनों के बाद मिले हो खुदा का शुक्र है जो आज भी मुझको अपना अज़ीज़ और मेरे हर अधुरे ख़्वाब को पूरा करना ज़रूरी समझता है, जिसे मेरी फ़रियाद में मौजूद शख्स आज भी पहले जितना ही खूबसूरत लगता है, ज़रा नज़दीक आओ मेरे तुमको मोहोब्बत भरी नज़रों से निहारने को दिल करता है, ख्यालों में जिंदा हो मेरे अबतक ये तुम्हे समझाने को दिल करता है, मेरी प्यासी रूह को अपनी बेइंतहा मोहोब्बत से ज़रा सा तर करदो, फिर न जाने तुमसे अगली मुलाक़ात जीते जी हो ना हो....

बचपन भी वक्त के साथ

बचपन भी वक्त के साथ बूढ़ा होने लगा है जब भी देखता हूं पुरानी तस्वीरों को तो ऐसा  लगता है जैसे कल की ही बात हो....

A group becomes a team when

A group becomes a team when they make up for each other's shortcomings and don't let them realize their shortcomings, they spend time together, share their problems with each other like a family.

In order to be happy, I need 3 things:

A teacher who gives me his knowledge. Wisdom that leads me to my goal. My goal which brings me happiness in the form of success.

रात की कालिमा धुल गई

रात की कालिमा धुल गई मेरे सपनो की दुनियां न जाने कहां दीवारों के पीछे जाकर छुप गई, बीती रात की कुछ सुनहरी यादें थी जो जहन में मेरे शरबत की तरह घुल गई, हुआ सवेरा दिल में मेरे जब सुबह की खिड़की खुल गई.....

Life becomes worthwhile when

Life becomes worthwhile when you're start believing yourself that you can do that thing without depending on others but its need a try because if you didn't try you'll never achieved your goals.

The first thing I heard today was

The first thing I heard today was when I was in a raw sleep, two pigeons in a nest by the window of my room teaching their babies to overcome their fears before they take their first flight in life. They were encouraging their kids, which is a great thing, I woke up after listening them and seeing him reminded me of my childhood.

I go to bed peacefully when

I go to bed peacefully when I find what I was looking for, that is my tranquillity I find when I see my reflection in the mirror smiling. Which I keep looking for all day long but can't find it because in the race of life I forget to smile.

रौनक तो मैंने

रौनक तो मैंने अमीरों के यहां देखी है दोस्तों फ़कीर का मेहनत का दीया तो सवेरा होने से  पहले ही बुझ जाता है....

हे मानस

हे मानस अगर तू यूंही प्रकृति के वन उपवन को नष्ट करता रहेगा तो वो दिन दूर नही जब तुझे अपनी करनी का पश्चाताप होगा। कभी कद्र नहीं की जो इस प्रकृति ने तुम्हे बेहिसाब दिया संभाल जाओ अभी भी वक्त है। नही तो अभी कई और सैलाब आने को हैं नज़रंदाज़ न करो कुदरत के इशारों को क्योंकि तुम जैसे पापियों के लिए श्री कृष्ण दुबारा अवतरित नही होंगे, जो कुछ मिला इस प्रकृति से अब सब इसी में मिल जाने को सज्य है। प्रकृति को तुम्हारी ज़रूरत है आओ सब मिलकर प्रण ले की अपनी धरती की संपदा को यूंही बनाए रखेंगे और हमेशा इसकी अहमियत को समझेंगे। 

खुशियां भी

खुशियां भी आजकल भेदभाव करने लगी है जनाब दौलतमंद की जेब में रहती है और ग़रीब के यहां तो भटकती भी नही....

दीवाली की रात

दीवाली की रात अपने संग लाई  खुशियों की बारात, झूमो नाचो सब  मिलकर जश्न मनाओ, दीपो की रोशनी  से पूरा घर आंगन आकाश सजाओं,  मन में दीपक जलाकर श्रृद्धा और विश्वास  का अपने जीवन का अंधकार मिटाओ।

दिल का दीया

दिल का दीया लगता मुझे बुझा बुझा सा क्यों है, मेरी खुशियों का काफ़िला लगता मुझे बेवजाह रुका रुका सा क्यों है, जाने किस सोच में डूबा है मन मेरा लगता हर समय मुझको हेरां परेशां सा क्यों है, चेहरे पर मुस्कान है फिरभी आईने में मेरा अक्स उसे झुठलाता क्यों है, लब ख़ामोश हैं मगर फिरभी दिल मेरा हमेशा गुनगुनाता क्यों है.....

My 334 Story

I'll be forever in their lives as a faint memory.

ज्ञान कला अध्यात्म दे

ज्ञान कला अध्यात्म दे हे वरदायिनी मुझे अपनी श्रद्धा भक्ति का वरदान दे मां, मैं अकेला अधूरा शरण में तुम्हारी मुझको ममता का सागर अपना अपार दे मां, मिटाकर मेरे जीवन का अंधेरा, मुझको मेरा उजालों का संसार दे माँ, हे वरदायिनी मुझको मेरी अज्ञानता से तारदे माँ, बैठा हुं शरण में तुम्हारी मुझको पराक्रम ज्ञान कला अध्यात्म दे मां...

खुशियां बहुत महंगी

खुशियां बहुत महंगी हो गई दोस्तों मेरे जीवन बिकने लगा है खुशियों को अपनी खरीदते खरीदते....

You're like a lamp.

Who awakens the light of hope in me and removes the darkness within me by spreading his light always in my life. One who becomes an ocean of knowledge and gets absorbed somewhere in me.

ये रौशनी तुमसे है

ये रौशनी तुमसे है मेरे आंगन में और तुम यूंही अपने जीवन में हमेशा खिलखिलाते और मुस्कुराते रहना मेरा क्या भरोसा आज हूं कल नही बस अपनी सोच में मुझे हमेशा  प्रकाश के रूप में बनाए रखना....

A good life is not

A good life is not measured by Your past It's measured by  Your today

You're the one who

You're the one who completely changed me and my life. Taught a new definition of love to a person like me and introduced me to my happiness. You are the one who gave my carefree life a new beautiful purpose to live.

आज दीपावाली है के शुभ अवसर पर मैं

आज दीपावाली है के शुभ अवसर पर मैं अपने अंदर विराजमान उस प्रकाश को नमन करता हूं, जो समृद्धि, शुभता, अच्छे स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता का प्रतीक है और हमेशा मेरे भीतर की शत्रु बुद्धि का विनाश करता है। 🙏शुभ दीपावली🙏

Self-satisfaction (noun) in one line

The happiness that I feel after helping others is self-satisfaction for me.

रूह के रिश्ते,

रूह के रिश्ते,  निभाने आसां नही होते खुशी में एक दूसरे की हमेशा साथ होते है जिनकी आंखों में मौजूद हमेशा कुछ अधूरे ख़्वाब होते है न चाह के मिल नही सकते एक दूसरे से पर कहने को उनके मन में बहुत से जज़्बात होते है पल पल करके गुजरती है ज़िंदगी एक दूसरे के इंतज़ार में पर वो वक्त के मोहताज़ नही होते फासले छोटे लगने लगते है क्योंकि रूह के रिश्ते नज़दीकियों के मोहताज नहीं होते...

My favorite part of Diwali is

My favorite part of Diwali is to spread happiness among all those people. Because of which I am able to add four moons to my happiness. I would like to thank them all. If they were not there, our festival would not have looked like a festival because sharing happiness is the true meaning of Diwali.

दिया वफ़ा का जलाओ

दिया वफ़ा का जलाओ अपने दिल में जो कभी बेवजह बुझता नहीं, जिसकी सुनेहरी रोशनी में दर्द कभी पलता नही, बेरंग ज़िंदगी भी हमारी रंगीन हो जाती है जिसपर कभी मायूसी का काला रंग चढ़ता नही, सोई हुई मोहोब्बत भी जाग जाती है दो दिलों के दर्मियां जिनकी ज़िंदगी में मोहोब्बत का सूरज कभी ढलता नही.....

Conversation

"It gets dark so early nowadays. Would you like to go for a walk?" "Not without you" "Why?" "Because I feel warm myself when you and your love around me.

शुभ छोटी दीपावली

आशा का दीपक जलता रहेगा मन और मंदिर में सुबह शाम होने को है छोटी पर आती सबके बड़े काम घर सजना शुरु होता इसी से बड़ी पर है पूजन का भार आओ सब संग मिलकर मनाए ये दीपो का त्यौहार। आप सभी को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।  देवी लक्ष्मी सदैव आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे ये ही आशा करता हूं।

Forgetting a person becomes easy when

Your expectations start answering you and you are convinced that that person will never come back in your life. Then your life starts anew and your life starts smiling like before.

काफ़ी पुरानी बात है

काफ़ी पुरानी बात है वो जज़्बात मेरे दिल के जो आज भी मेरे दिल में ठहरे है, कैसे भूल सकता हूं उन्हे जिनपर तुम्हारी यादों के बड़े सख़्त पहरे हैं, दिल में मेहफूज रखता हूं हर ख़ूबसूरत लम्हा तुम्हारी ज़िंदगी का जिनसे मिले मुझे घाव बड़े गहरे है, लाइलाज है मोहोब्बत तुम्हारी तुमने तो बदल लिया खुदको और एक हम हैं जो आज भी वहीं के वहीं ठहरे हैं।

The roads are deserted.

The roads are deserted. But my fear is with me, so I'm never afraid, I don't stop somewhere in the middle of the road while walking, my time doesn't pass while talking in my own silence, the night gets darker and I never reach my destination, time seems to stop But I never panic, I decide my own journey when even my shadow doesn't support me.

Finding the right book is like

Finding the right book is like finding yourself. What we never get even by searching, till we get our existence, we keep wandering in search of it and hence find the right book to solve our problem, when we get it, we are very happy And our curiosity ends.

I am not

I am not capable enough to explain light. The real importance of light can be understood only by a blind person who has never seen the light, but has always felt the light by touching it.

Light to me is

Light to me is a form of energy which is always present somewhere in me. Whether it is in the form of hope within me or my confidence, and my eyes through which I see things are light to me.

अकेला दीया

अकेला दीया मुझमें आत्मविश्वास जगाता है मेरे जीवन को प्रकाशित कर खुद जलकर बुझ जाता है सही मायने में मुझको जीवन का अर्थ समझाता है मिटाने सभी के जीवन के अंधकार को ये हर बरस एक नए रूप में आ जाता है

A writer should be

A writer should be like a candle like a candle may be small but it is capable of dispelling darkness. In the same way, a writer should always keep illuminating the dark life of his readers through his writings and his knowledge. This is the basic duty of a writer and he should always keep trying in this direction.

एक भूला हुआ शहर

एक भूला हुआ शहर हूं अपने लोगों को याद करता हूं, जो भूल गए हैं मुझको खुदा से उनकी सलामती की दुआ करता हूं, ख़ामोश हूं मैं पर दिल ही दिल उन्हें बहुत याद करता हूं, नींद आती नहीं मुझको और थोड़ा बेज़ान सा दिखता हूं, कभी हंसता खेलता आबाद था मैं मगर अब अपनी खुशियों का ख़्वाबो में इंतज़ार करता हूं, मैं एक भूला हुआ शहर हूं और अपने लोगों को याद करता हूं....

रात के दामन में

रात के दामन में आज अंधेरे की जगह हर तरफ उजाला है, क्योंकि हर किसी ने आज अपने प्यार का एक दीपक रात के दामन में जलाया है, खुश तो बहुत है खुद को बार बार आईने में निहार रही है, चमचमाते दामन को देखकर अपने बड़ा इतरा के मुस्कुरा रही है, चूंकि आज बहुत दिनों बाद उसको दामन में अपने खुशियां नज़र आ रही है, जी करता है काला टीका लगा दूं रात को अपने हाथो से क्यूंकि हर कोई रात की खूबसूरती को देखकर नज़र लगा रहा है।

My 13 Word November Poem

You're that rose who blooms with my love, whose fragrance enlivens my life.

Where does love go when it gets lost on its way to someone's heart?

Love hides itself in some unknown corner of the heart and imprisons itself there when someone hurts it. He starts hating everything beautiful and starts isolating himself from others. Keeps trying to live with the help of some golden memories and keeps on suffering by remembering them.

If Backspace were a person,

If Backspace were a person, I'd ask him to correct my mistakes and with his help walk away removing what I didn't need.

कहीं गुम हो गया है

कहीं गुम हो गया है मुझसे मक़सद मेरा कहीं मिले तो लौटा देना ए काफ़िर बिना उसके बेचैन मेहसूस करने लगा हूं खुदको वो था तो रौनक थी अब तो कोरा कागज़ बनकर रह गया हूं मैं....

Conversation

'I could never forget you' 'But why?' 'Because the one who teaches a lesson in life can never be forgotten' 'Oh really' 'Yes and you are one of them'

If I know what is love, it is because of

If I know what is love, it is because of those restless nights and pain that I have earned by loving you. The yearning that I have felt day and night by remembering. You never even tried to understand my feelings, if you understood, you would have been the reason.

The real meaning of prosperity is

The real meaning of prosperity is to me that is my family which for me is my real asset. Their happiness is not less than any wealth for me. I can never defeat in life as long as my family is with me.

धन बरसेगा

धन बरसेगा इतना पड़ जायेगी छोटी  झोली तुम्हारी होंगी पूरी हर मुराद तुम्हारी  जब घर तुम्हारे माँ लक्ष्मी का वास होगा। दूर हो जायेंगे सारे दुःख आपकी जिंदगी से जब घर में आपकी खुशियों का वास होगा।

धूप दिल में खिली है,

धूप दिल में खिली है मेरे लगता मुझे क्यों है ऐसा जैसे कोई मेरे दिल में लेकर अपनी मोहोब्बत की मशाल आया है। मिटाने मेरे जीवन के अंधकार को अपना आशाओं का जलता भुजता हुआ चिराग़ लाया है। धूप दिल में खिली है मेरे पर अपने जीवन को रोशन करने के लिए मैंने काग़ज़ पे सूरज बनाया.....

My ideal winter day looks like

My ideal winter day looks like my father's because my father looks hard as like frozen ice. In which his soft heart and his feelings are covered with many layers as like snow. When all layers starts melting, their soft heart is visible. Who's loves me lot and cares for me everytime.

The best way to beat a writer's block is

The best way to beat a writer's block is to give him a better review for his writing and be appreciated for his effort. We should maintain his confidence and encourage him to keep writing so that there is no obstruction in his writing again.

Shadow in 10 Words

My existence always meets to me when I am defeated.

रात की आँखों में

रात की आँखों में  अभी उसके कुछ रह गए ख़्वाब अधूरे है  कुछ रह गए जो पूरे करने उसके जज़्बात अधूरे है  रात की ख़ामोशी को पढ़ पाना उसकी आँखों से मुमकिन नहीं यारो क्योंकि अंधेरे में लगे घाव बड़े गहरे होते हैं।

2 things I like about nights

2 things I like about nights Its silence when the nights get darker. And Beautiful starry night scene that is adorable and lovely.

Dear november,

Dear november, Glad to see you again. Maybe winter is also coming with you. This is the time when red roses bloom and I wait for you all year round because you are neither damp nor dry, your air is cold but I don't feel harsh. I sincerely thank you for your coming.

पैसों वाली ख़ुशी का क्या भरोसा

पैसों वाली ख़ुशी का क्या भरोसा जो चेहरे पर सच्ची मुस्कान दे सकती नही जब तक पैसा है तब तक साथ है फिर तो ये दिखती भी नही खरीदी हुई खुशियां इससे जीवन में मेरे कभी टिकती नही साथ रहती है तो रिश्ते है नही तो वो भी पास भटकते नही मेरे पास नही कुछ भी और मेरे गम कहीं बिकते नही।

नवम्बर के दिनों में

नवम्बर के दिनों में आशा के दीये जलते है हर्षो उल्लास के साथ खोए हुए रिश्ते गले मिलते हैं घर घर खुशी के लड्डू बट्टते है रोशनी में नहाता है घर और आंगन हमारा जगमग जगमग रोशन होता है आसमां सारा चार चांद लग जायेंगे इसमें अगर बन जाए हम किसी की खुशियों का सहारा बांटे खुशी सभी को हाथों से अपने बन जाए किसी के लिए उसकी मन्नत का तारा।

November walks in like

November walks in like water in an ocean of hearts in which everyone wants to drown. Everyone wants to dive into the lake like eyes of their beloved and feel the warmth of her love. November brings us closer to each other and brings happiness in our lives.