रात के दामन में
रात के दामन में आज अंधेरे की जगह हर तरफ उजाला है,
क्योंकि हर किसी ने आज अपने प्यार का एक दीपक रात के दामन में जलाया है, खुश तो बहुत है खुद को बार बार आईने में निहार रही है, चमचमाते दामन को देखकर अपने बड़ा इतरा के मुस्कुरा रही है, चूंकि आज बहुत दिनों बाद
उसको दामन में अपने खुशियां नज़र आ रही है, जी करता है काला टीका लगा दूं रात को अपने हाथो से क्यूंकि हर कोई रात की खूबसूरती को देखकर नज़र लगा रहा है।
Comments
Post a Comment