ज़िन्दगी के साथ बहते जाते हैं,
ज़िन्दगी के साथ बहते जाते हैं
कुछ इसकी सुनते है कुछ अपनी
इसको कहते जाते हैं,
मेरा सफ़र सुहाना लगता है मुझको
जब हम दोनों एक साथ कुछ सपने
नए बुनते जाते हैं,
लेकर आशा जीवन में जीने की हम
एक दूसरे साथ यूंही चलते जाते हैं,
रुकती नहीं है जीवन में परेशानियां
कभी पर हम बिना रुके हर हाल में
ज़िन्दगी का साथ हम निभाते हैं...
Comments
Post a Comment