बड़े दिनों के बाद मिले हो
बड़े दिनों के बाद मिले हो खुदा का शुक्र है जो आज भी मुझको अपना अज़ीज़ और मेरे हर अधुरे ख़्वाब को पूरा करना ज़रूरी समझता है, जिसे मेरी फ़रियाद में मौजूद शख्स आज भी पहले जितना ही खूबसूरत लगता है, ज़रा नज़दीक आओ मेरे तुमको मोहोब्बत भरी नज़रों से निहारने को दिल करता है, ख्यालों में जिंदा हो मेरे अबतक ये तुम्हे समझाने को दिल करता है, मेरी प्यासी रूह को अपनी बेइंतहा मोहोब्बत से ज़रा सा तर करदो, फिर न जाने तुमसे अगली मुलाक़ात जीते जी हो ना हो....
Comments
Post a Comment