जब अच्छे लोग मिलते हैं,
जब अच्छे लोग मिलते हैं तो
हमारे सफ़र खुद ब खुद एक
ही मंज़िल पर आकर मिलते है,
धीरे धीरे हमारी ज़िंदगी के ख़्वाब
एक दूसरे को बखूबी बदलने लगते
हैं,
हंसते हुए कटने लगता है हमारा
हर सफ़र लाख़ मुसीबतों के बाद
भी,
जब हमें एक दूसरे के चेहरे
हर दफा मुस्कुराते हुए मिलते है,
साथ देते है वो हर मुश्किल घड़ी
में एक दूसरे का क्यूंकि समय के
साथ अच्छे लोग कभी बदला नहीं
करते...
Comments
Post a Comment