पैसों वाली ख़ुशी का क्या भरोसा
पैसों वाली ख़ुशी का क्या भरोसा जो चेहरे पर सच्ची मुस्कान दे सकती नही जब तक पैसा है तब तक साथ है फिर तो ये दिखती भी नही खरीदी हुई खुशियां इससे जीवन में मेरे कभी टिकती नही साथ रहती है तो रिश्ते है नही तो वो भी पास भटकते नही मेरे पास नही कुछ भी और मेरे गम कहीं बिकते नही।
Comments
Post a Comment