मेरी नज़र से देखो...
मेरी नज़र से देखो,
तो तुम्हे इंसान बुराइयों के साथ-साथ,
उसकी अच्छाई भी दिखाई देंगी,
देखोगे अगर तुम नज़रों से इस दुनियां को,
बहुत कमियां दिखाई देंगी,
हर चीज को देखने का भी एक नज़रिया होता,
पर देखते है वही जो देखना अच्छा लगता है,
जब तुम्हे दिखाई देगा बदसूरत चेहरा किसी शख्स का,
देखोगे अगर मेरी नजर से उससे,
तो उसके दिल की सुंदरता दिखाई देगी....
Comments
Post a Comment