जीवन एक गुब्बारे की तरह है....
जीवन एक गुब्बारे की तरह है। वायु अच्छे गुण है और द्रव्य बुरे गुणों के समान है। अगर हम इसमें अच्छे गुण भर दें तो वे आकाश को छूने की क्षमता रखते हैं। अगर हम इसमें बुरे गुण भर दें तो वे धरती पर गिर जाते हैं जैसे ज्ञान जीवन को परिपूर्ण बनाता है और अज्ञान जीवन को बदतर बना देता है। जीवन से हमेशा सीखते रहो क्योंकि यह हर दिन और हर समय एक नया सबक सिखाता है....
Comments
Post a Comment