बिटिया जी,

बिटिया जी,
पिता होने का सौभाग्य,
मुझे दिया आपने,
क़िस्मत पलट गई मेरी,
आपके मेरे घर आने से,
मेरे घर का सूना आंगन,
कदमों से आपके गूंज उठा,
आपकी प्यारी मुस्कान देखकर,
मैं दुख को अपने भूल गया,
मेरी जिंदगी जीने की आस हो तुम,
और मेरा अभिमान भी.....

Comments

Popular posts from this blog