व्यक्तित्व का का धनी है वो....
व्यक्तित्व का का धनी है वो,
जिसमें कोई अवगुण न हो, चरित्र पर जिसके ना कोई दाग हो, दूसरों की बातें जो समझता हो, दया का जिसमे वास हो, अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना जानता हो, क्षमता हो जिसमे चिंतन करने की, मकसद जिंदगी का उसकी भाईचारा की भावना हो, विभिन्न परिस्थितियों में खुद उनके अनुकूल ढालने में सक्षम हो, व्यक्तित्व का का धनी है वो,
जो इंसानियत को पहचानता हो.....
Comments
Post a Comment