खामोशी वो जवाब है.....
खामोशी वो जवाब है जो हार को
भी जीत में बदल दे,
खामोशी एक ऐसी निशब्द गूंज है
जो दूर तक सुनाई देती है।
खामोशी वो है जो बड़ी से बड़ी,
लड़ाइयां पल भर में शांत कर दे,
खामोशी तो बस एक जरिया है,
मन की भावनाओ को व्यक्त करने का,
खामोशी तो एक जवाब है,
जो बधिर को भी सुनाई देता है।
Comments
Post a Comment