तुम भी तो यही चाहते थे...
तुम भी तो यही चाहते थे,
तुम्हे देख न पाए कोई मेरी इन आंखों में, इसलिए हम नज़रे झुका के चलने लगे हैं, चाहते थे के मेरी चाहत पे हक हो सिर्फ तुम्हारा, इसलिए अपनी ज़िंदगी नाम आपके करदी हमने, सपने सच हो तुम्हारे जिंदगी में तुम्हारी, लो उनको पूरा करने की कसम खा ली हमने, प्यार का एहसास कराके मुझको, तोहफ़े में उम्र भर का साथ मांग लिया तुमने, सात फेरो में बांधकर खुदको साथ तुम्हारे, पूरी दुनियां के सामने सारी रस्मो और रिवाजों के साथ, अपनाया है तुम्हे, यही तो चाहते थे.....
Comments
Post a Comment