इन आँखों में....
इन आँखों में उतरकर देखोगे तो,
मेरी ज़िंदगी का सूनापन दिखाई देगा,
मेरी इन मायूस आँखों में,
एक अधूरा सपना दिखाई देगा,
देगा दिखाई मेरे अंदर का खालीपन,
नज़दीक आकार देखो ज़रा,
गौर से देखोगे अगर मेरी इन आँखो में,
मेरे दर्द का सैलाब दिखाई देगा,
भीगी रहती हैं ये आंखें मेरी अकसर,
यकीनन तुम्हे इनमे किसी का,
इंतजार दिखाई देगा,
इन आँखों में देखोगे अगर तुम,
तो तुम्हे एक टूटा सपना दिखाई देगा....
Comments
Post a Comment