रात रूहानी....

रात रूहानी 
है सितारों से भरा है आसमां सारा,
तुम इजाज़त दो अगर तो अपने,
दिल की बात कह दूं,
आपकी दिलकश अदाओं ने,
जादू मुझपर ऐसा कर दिया,
भूल गया हूं सब कुछ,
तुम्हारे अलावा मुझे कुछ याद नहीं,
हवा का झोका बड़ा इतरा रहा है,
जुल्फों को तुम्हारी मेरे करीब ला रहा है,
तुम्हारे चेहरे के नूर देखकर,
चांद भी घबरा रहा है,
कहो तो तुम्हारे गुलाबी होटों चूम कर,
अपनी दिल की मुराद पूरी करलूँ....

Comments

Popular posts from this blog