एक लेखक के लिए क्या महत्वपूर्ण है?
एक लेखक के लिए क्या महत्वपूर्ण है? उसकी कल्पनाओं से भरी दुनियां, उसकी कल्पनाओं को समेटने के लिए उपयुक्त शब्द, और उसके लिखे शब्दों और उनमें छिपी भावनाओ या जज़्बात को समझने वाला पाठक जो उसका सही विष्लेषण कर सके लेखक को कुछ नही चाहिए न प्रशंसा न दौलात बस उसके लिखे हर शब्द का अर्थ समझने वाला और उनमें रोमांच को मेहसूस कर सके। लेखक अपने लेख में अपनी पूरी आत्मा डाल देता अपने शब्दों में जान डालने के लिए। लेखक को चाहिए कुछ नही.....
Comments
Post a Comment