ज़रा ज़िन्दगी के समुंदर में उतरो,
ज़रा ज़िन्दगी के समुंदर में उतरो,
कश्ती अपने प्यार की लेकर,
जान सको तो जान लो गहराई इसकी,
मेरे दिल के दरिया में गोता मार कर,
माप सको तो माप लो,
लेकर मुझको अपनी बाहों में,
बीत जायेगी जिंदगी तुम्हारी,
मेरी जिंदगी के समंदर में उतर कर तो,
देखो कहाँ तक समुंदर है फैला...
Comments
Post a Comment