दिल! दरवाजा करले बंद.....
दिल! दरवाजा करले बंद फिर से कोई तूफान प्यार का दस्तक देने को है। फिर कोई अंजान शख्स अपना होने को है। संभाल जा वक्त है कही सहना न पड़े दिल टूटने का दर्द दोबारा, इस फरेबी दुनिया में सभी प्यार के बहाने तेरी मासूमियत को खरोचने को हैं। मतलब पूरा हो जाए जिसका वो तेरा साथ छोड़ने को है। सहारा देंगे तुझे अपना ये कहने वाले तेरी आबरू पर गीद की तरह नज़रे गड़ाए बैठे हैं। दिल करले दरवाजा बंद फिर से कोई तूफान प्यार का दस्तक देने को है।
Comments
Post a Comment