अभ्यास से मिलेगा....

अभ्यास से मिलेगा,
व्यक्ति को द्वार सफ़लता का,
बार बार प्रयासों से व्यक्ति अपने,
लक्ष्य को पाने में सक्षम हो जाता है,
अभ्यास उससे मेहनत करना सिखाता है,
जिससे उसे परिश्रम करने मे संकोच नहीं होता,
वह डरता नहीं है कठनाइयों से जो उसके,
जीवन में आती है अलग अलग समय पर,
अभ्यास हर मुश्किल काम को सरल बनाता है,
अभ्यास व्यक्ति को जीत का स्वाद चखाता है।

Comments

Popular posts from this blog