सच इतना है बस....
सच इतना है बस,
हमे मोहब्बत है उनसे,
क्या उन्हें भी है हमसे ये नहीं जानते,
वाकिफ हूं उनकी हर एक ख्वाइश से,
क्या वो भी अवगत है ख्वाइशों से मेरी ये नहीं जानते,
याद करता हूं हर लम्हा हर पहर उन्हीं को,
क्या वो भी जिक्र करते मेरा बातों में अपनी ये नहीं जानते,
हम जान लेते है उनके कदमों की आहट से उनको,
क्या उन्हे भी पहचान है मेरे आने की ये नहीं जानते,
हमे यकीन है उनपर जान से भी ज्यादा,
शायद उन्हे है के नहीं हम नहीं जानते....
Comments
Post a Comment