क़बूल कर लो....

क़बूल कर लो,
प्यार का अफसाना मेरे दिल का,
अपनी मोहब्बत से दिल,
को मेरे आबाद कर दो,
मेरे दिल की सल्तनत की,
मल्लिका बना के रखूंगा तुम्हे,
एक बार जो जवाबे हां कर दो,
इनायत मोहोब्बत की अपनी ज़रा,
मुझ पर भी बरसा दो,
बन जाओ मेरी रश्क-ए-क़मर,
तलाश मेरी खत्म कर दो,
मोहब्ब्त है आपको भी हमसे,
इस बात को ज़रा क़बूल कर लो......

Comments

Popular posts from this blog