सारा सुकून छीन लिया....
सारा सुकून छीन लिया,
तुम्हारी मोहब्बत ने,
मुझे खुद से बेगाना कर दिया,
होश में नहीं हूं मैं अपने,
नज़रों ने तुम्हारी कैसा जादू कर दिया,
तलाब रहती है तुम्हारे दीदार की,
जाने मुझे कैसा रोग दे दिया,
मोहब्बत करना जूनून था मेरा,
और तुमने मेरा जूनून छीन लिया....
Comments
Post a Comment