सिखाया मुझको दुनिया ने.....
सिखाया मुझको दुनिया ने की ज़िंदगी में दर्द में भी मुस्कुराना पड़ता है। दुनियां में जीना है तो दुनियां का तरीका अपनाना पड़ता है। खुद की चिंता छोड़ दूसरो को हंसाना पड़ता है। दुनियां में रहना है तो खुद को ऊपर उठाना पड़ता है। ज़िंदगी ने मुझे सिखाया अपनो की खुशी के लिए खुदको हराना पड़ता है। रिश्ते न टूटने पाए इसलिए सिर झुकाना पड़ता है। हजार झूठ बोलने पड़ते हैं सच छुपाना पड़ता है।
Comments
Post a Comment