वो बरसो के याराने दोस्त कुछ नए और पुराने
वो बरसो के याराने दोस्त कुछ नए और पुराने याद आते हैं, वो हरदीन बिताया हर एक मस्ती भरा पल अपने यारो के साथ याद आता हैं, क्लासेज के बहाने घूमने निकल जाना, पता लगने पर एक दूसरे का नाम लगाना याद आता है, किसी भी चीज को बिना मांगे उसपर पहला हक अपना जताना याद आता है, छोटी छोटी बातों पर यारो की खातिर बड़े से बड़े लोगो से टकरा जाना याद आता है, हम सारे दोस्तो का इखट्टे होकर एक जगह मिलना, महफिल को सब मिलकर चार चांद लगाते है, कुछ दोस्त नए और पुराने, वो बरसो पुराने याराने याद आते है।
Comments
Post a Comment