सांवरा सलोना मेरा....
सांवरा सलोना मेरा कृष्णा-कन्हैया,
करते घूमे गोपियों संग मधुबन में रास,
तड़पे मीरा दीवानी गोविंद के दर्शन को,
भक्ति जिसकी अपार,
मैं भी तरसू मिलने को अपने कान्हा से,
कौन से बूझू पता श्याम का,
मेरे मुरलीधर का पता तो है सिर्फ,
श्री राधा रानी के पास.....
Comments
Post a Comment