नींद तुम रूठो न मुझसे....
नींद तुम रूठो न मुझसे,
चुपके से मेरे करीब आओ,
लेकर साथ मीठे सपने,
मुझे लेटाकर अपनी गोद में,
सपनों की सुंदर दुनिया में ले जाओ,
जो भरी हैं कल्पनाओं से मेरी,
और चैन से मुझे सुलाओ,
नींद तुम रुठो न मुझसे,
अब तो मान भी जाओ....
Comments
Post a Comment