सरफिरा दिल,
सरफिरा दिल हर खूबसूरत चीज़
में खुशियां तराशने लगता है,
बेवजह बैठे ही बैठे मेरी
तकलीफो को बढ़ाने लगता है,
किसी की झूठी मूठी चाहत को
भी अपना संसार समझ लेता है,
कहता हूं कुछ तो खमखा बात
बात पर मुझको टोकने लगता है,
सुनता नहीं मेरी ये एक भी बावरा दिल मेरा,
सुबह शाम किसी की याद में खोने लगता है...
Comments
Post a Comment