चुप रहकर उसे जवाब दिया,
चुप रहकर उसे जवाब दिया,
कैद एक बेहद खुबसूरत ख़्वाब दिया,
करने लगा वो शख़्स बातें मेरी
ख़ामोश नज़रों से अपने दिल की,
तो मैंने उसकी बेचैन मोहोब्बत से
भरी रातों का गुलदस्ता चूम कर
स्वीकार किया,
करने लगे है अब हम खुद से बेइंतहा
मोहोब्बत क्यूंकि वो सोच रहा था बोलूँ मैं,
पर मैंने चुप रहकर होंठों से अपने
होंठों पर उसके जवाब दिया....
Comments
Post a Comment