अपने काम से प्यार करो,
अपने काम से प्यार करो
परिश्रम से अपनी सफलता
के भवसागर को पार करो,
क़दम बढ़ाते चलो लक्ष्य की
ओर अपने हुनर से अपनी
पहचान बनो,
मज़बूत कर हौसलों को
अपने उज्वल भविष्य का
निर्माण करो,
जो भी होगा अच्छा होगा
कर खुद पर ऐतबार अपने
जीवन को स्वीकार करो...
Comments
Post a Comment